राजस्थान के राजसमंद के ऋषभ और जोधपुर की साक्षी की हाइट बचपन से ही ज्यादा नहीं बढ़ी. दोनों का कद चार-चार फीट से कम है. हाइट कम होने के कारण इनका जीवन सामान्य लोगों से थोड़ा अलग रहा है. जाहिर है ऐसे में शादी की उम्र होने पर लड़के को लड़की और लड़की को लड़का मिलने में दिक्कत होने लगी. लेकिन, कहते हैं कि जोड़ियां पहले से ही तय होती हैं. कुछ ऐसा ही ऋषभ और साक्षी के साथ हुआ.
इस शादी के लिए एक रिश्तेदार ने पहल की. रिश्तेदार ने दोनों ही परिवारों के बीच सेतु की भूमिका निभाई. लड़का और लड़की दोनों को एक दूसरे को इंस्टाग्राम दिखाया गया. फिर बात आगे बढ़ाई गई. चूंकि दोनों का कद समान था इसलिए ज्यादा परेशानी नहीं आई और बात जल्द ही बन गई. बीते वर्ष 14 अप्रैल को दोनों की सगाई कर दी गई. मजे की बात यह है कि सगाई के साथ ही दोनों ने अपना इंस्टाग्राम पेज बनाया. दोनों ने उस पर अपने से जुड़े सभी वीडियो पोस्ट किए.
इस कपल के पेज पर जमकर लाइक और कमेंट आने लगे. सगाई से लेकर शादी तक ऋषभ और साक्षी ने अपनी हर स्टोरी को आमजन के साथ शेयर किया. उसके बाद अब 26 जनवरी को दोनों की शादी हुई. इस शादी में दूल्हा और दुल्हन पक्ष की तरफ से करीब 900 मेहमानों ने शिरकत की. मेहमानों ने इस अनोखे नवदंपति को दिल खोलकर आशीर्वाद दिया.
ऋषभ अभी पढ़ाई कर रहे हैं. इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रहे हैं. ऋषभ के पिता का राजसमंद में ही मार्बल का बड़ा व्यापार है. वहीं साक्षी बच्चों की ट्यूशन लेती हैं. जानकारी के अनुसार ऋषभ के परिवार ने साक्षी को सबसे पहले इंस्टाग्राम पर ही देखा था. उन्होंने उसी समय साक्षी को पसंद कर लिया और दोनों की शादी का मन बना लिया था.
साक्षी के पिता का दस साल पहले 2013 में निधन हो गया था. पिता के निधन के बाद साक्षी की मां संजू ने ही अपने दोनों बच्चों की परवरिश की. साक्षी के एक छोटा भाई है. वह अभी पांचवी कक्षा में पढ़ रहा है. साक्षी खुद जेईई की तैयारी भी कर रही हैं. इस शादी से दोनों के ही परिवार बेहद खुश हैं.
साक्षी और ऋषभ ने अपनी सगाई बाद मिनी इनफ्लुएंसर नाम से इंस्टाग्राम पर पेज बनाया था. बताते हैं दोनों का कद काफी कम है इसलिए ही उन्होंने अपने पेज का नाम 'मिनी इन्फ्लुएंसर' रखा. लेकिन उनका यह पेज काफी जल्दी फेमस हो गया. दोनों ने अपनी सगाई से लेकर शादी तक के खास पलों के वीडियो बनाकर इनको पोस्ट किए. दोनों के इन यादगार पलों पर लोगों ने भी खूब बधाइयां देकर उनकी हौसला अफजाई की.
जापानी PM ने गोल गप्पे, लस्सी का लिया मजा, पीएम मोदी के साथ पार्क में की सैर
Top Headlines : गांव से शहर तक हर ख़बर पर पैनी नज़र | देखिए 25 Second में 25 खबरें | News18 MP CG
यहां पीपल के पेड़ की जड़ में निकली देवी प्रतिमा! लोग मान रहे चमत्कार...
Transport Minister Nitin Gadkari ने महंगे Toll Tax की शिकायत पर क्या कहा? सुनिए | Interview | Latest
सरकार का विरोध करने पहुंचे थे डॉक्टर, बार बालाओं के साथ लगाने लगे ठुमके,