Home / Photo Gallery /sports /arshad nadeem creats history in commonwealth games surpasses neeraj chopra tokyo olympics world championship record

पाकिस्तान के अरशद नदीम का कमाल... नीरज चोपड़ा का रिकॉर्ड ध्वस्त कर हासिल किया Gold

Arshad Nadeem Neeraj Chopra: पाकिस्तान के जेवलीन थ्रो एथलीट अरशद नदीम ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में इतिहास कायम किया है. जो काम ओलंपिक चैंपियन भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा नहीं कर पाए उसे अरशद नदीम ने कर दिया. अरशद ने मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स को पछाड़कर कॉमनवेल्थ गेम्स में चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया.

110

अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) के 22वें एडिशन में पुरुषों की जेवलीन थ्रो स्पर्धा में 90 मीटर से ज्यादा का थ्रो कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. अरशद कॉमनेवल्थ गेम्स के इतिहास में ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले पाकिस्तान के पहले एथलीट बन गए हैं. (Instagram)

210

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra Injury) ने चोट की वजह से कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से नाम वापस ले लिया था. ऐसे में अरशद नदीम ने मौके को दोनों हाथों से लपक लिया और पाकिस्तान को 60 वर्षों में ट्रैक एंड फील्ड में पहला गोल्ड मेडल दिला दिया. (@abdulqadirARY)

310

अरशद नदीम ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में 90.18 मीटर का थ्रो कर भारत के नीरज चोपड़ा का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. अरशद ने गेम्स रिकॉर्ड के साथ पीला तमगा हासिल किया. इस स्पर्धा का सिल्वर मेडल ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स (Anderson Peters) के खाते में गया जिन्होंने 88.64 मीटर का थ्रो किया. पीटर्स वही एथलीट हैं जिन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) में नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल छीन लिया था. (@AhmedSpekss)

410

अरशद नदीम (Arshad Nadeem Neeraj Chopra) पिछले महीने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पांचवें स्थान पर रहे थे. कोहनी में चोट के बावजूद अरशद ने वर्ल्ड चैंपियनशिप शानदार प्रदर्शन किया था. अरशद के इस प्रदर्शन की नीरज चोपड़ा ने भी सराहना की थी और उनका हौसला बढ़ाया था. (@shani-official)

510

अरशद नदीम के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन की पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने जमकर सराहना की है. बाबर ने ट्वीट किया, ' जिस्म टूटा हुआ था पर हिम्मत हिमालय से भी बुलंद थी. कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने पर सलाम है मेरे भाई.'(@WahabViki)

610

अरशद नदीम ने चोट के बावजूद कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लिया था. ऐसे में चोटिल होने के बावजूद इस स्टार एथलीट ने जो प्रदर्शन किया वह काबिलेतारीफ है. पाकिस्तान में अरशद की जमकर वाहवाही हो रही है. (Instagram)

710

अरशद नदीम ने मौजूदा कॉमनवेल्थ गेम्स में पाकिस्तान को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया. इससे पहले वेटलिफ्टर नूह दस्तगीर बट ने पाकिस्तान को बर्मिंघम में पहला गोल्ड दिलाया था. (Instagram)

810

अरशद नदीम सबसे ज्यादा दूर भाला फेंकने वाले उपमहाद्वीप के पहले एथलीट बन गए हैं. उन्होंने पहले प्रयास में 86.81 मीटर भाला थ्रो किया. इसके बाद पांचवें प्रयास में अरशद ने 90.18 मीटर थ्रो कर CWG का नया रिकॉर्ड कायम किया. (AFP)

910

अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा के टोक्यो और वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप थ्रो को भी पीछे छोड़ दिया. नीरज ने टोक्यो में 87.58 मीटर थ्रो के साथ स्वर्ण जीता था जबकि वर्ल्ड चैंपियनशिप में नीरज ने 88.13 मीटर थ्रो के साथ सिल्वर पर कब्जा जमाया था. (AFP)

1010

अरशद नदीम और नीरज चोपड़ा अच्छे दोस्त हैं. अरशद टोक्यो ओलंपिक के दौरान पहली बार सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने गलती से नीरज चोपड़ा का भाला ले लिया था. हालांकि बाद में नीरज ने भी वीडियो जारी कर इस पर सफाई दी थी और मीडिया से इस मामले को अधिक तूल ना देने की गुजारिश की थी. (AFP)

Top Galleries