Home / Photo Gallery /sports /3 teams wins ipl trophy 5 times after opening match result gt vs csk match decide ipl 2023 winner

IPL 2023: क्या ओपनिंग मैच से ही पता चलेगा ट्रॉफी का मालिक? 5 बार तीन टीमों का बजा डंका, ये रहा ट्रेंड

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का आगाज हो चुका है. सीजन के ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गत विजेता गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच खेला जा रहा है. इस लीग में कई बड़े चमत्कार देखने को मिलते हैं. आज हम बात करने जा रहे हैं उन टीमों की जिन्होंने सीजन का ओपनिंग मैच खेला और सीजन की बादशाह साबित हुईं. ऐसे में पहले मैच में कुछ टीमों को हार झेलनी पड़ी तो किसी ने सीजन की शुरुआत जीत के साथ की.

18

16वें सीजन में पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा. अब देखना यह होगा कि इस सीजन में ये दोनों टीमें ओपनिंग मैच खेलने के बाद कहां तक जाती हैं. इससे पहले ओपनिंग मैच खेलने वाली टीमों ने 5 बार जलवा बिखेरा है.(IPL)

28

ओपनिंग मैच में जीत दर्ज करने वाली टीमों ने कुल 3 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. वहीं, एक ऐसी टीम भी है जिसने 2 बार ओपनिंग मैच में हार झेली लेकिन उसके बाद अपनी वापसी से ट्रॉफी अपने खाते में की. (Bcci)

38

चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो दो बार इस टीम ने उद्घाटन मुकाबले में जीत दर्ज की. उसके बाद ट्रॉफी को भी अपने नाम किया था. ओपनिंग मैच में सीएसके ने 2011 में कोलकाता के खिलाफ 2 रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी. वहीं, फाइनल में धोनी की टीम ने बैंगलोर को मात देकर खिताब अपने नाम किया. (BCCI)

48

इसके बाद धोनी एंड कंपनी ने 2018 में भी यही सिलसिला दोहरा दिया था. सीएसके ने उस सीजन के उद्घाटन मुकाबले में मुंबई इंडियंस को केवल 1 विकेट से मात दी थी. उसके बाद फाइनल में हैदराबाद को शिकस्त देकर आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम किया. (Twitter/IPL)

58

दो बार चेन्नई ने ये ओपनिंग मैच जीतने के बाद खिताब जीता, जबकि एक बार कोलकाता नाईट राइडर्स ने भी यह कारनामा किया. केकेआर ने मुंबई को ओपनिंग मैच में 41 रन से मात दी थी. उसके बाद फाइनल में किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर दूसरा खिताब जीता था. (AFP)

68

अब बात करें हारकर जीतने वाली टीम की तो वह एकमात्र मुंबई इंडियंस है. मुबंई ने पहले 2015 में ओपनिंग मैच में हार के बाद शानदार वापसी की थी. उद्घाटन मैच में मुंबई को केकेआर से हार का सामना करना पड़ा था. फिर टीम ने सीजन में शानदार वापसी की और फाइनल चेन्नई को हराकर खिताब अपने नाम किया था. Ishan Kishan Twitter Mumbai Indians

78

साल 2020 में भी मुंबई ने एक बार फिर यह कारनामा किया. रोहित शर्मा एंड कंपनी ने सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला. जहां टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस मैच के बाद रोहित शर्मा ने टीम को शानदार वापसी कराई. (Twitter/Mumbai Indians)

88

फाइनल में रोहित शर्मा की टीम दिल्ली कैपिटल्स के सामने कहर बनकर उतरी. दिल्ली कैपिटल्स को उस रोमांचक मुकाबले में फाइनल में मुंबई से हार झेलनी पड़ी थी. इस सीजन के ओपनिंग मैच में हार के बाद भी मुंबई ने शानदार वापसी की. (PTI)

Top Galleries