Home / Photo Gallery /sports /most beautiful cricketers of pakistan womens cricket team including sana mir aaliya riyaz kaynat imtiyaz

बॉलीवुड हसीनाओं से कम नहीं पाकिस्तान की ये 5 महिला क्रिकेटर्स, एक ने तो विराट कोहली के लिए...

क्रिकेट की दुनिया में कई महिला क्रिकेटर्स (Women`s Cricketers) हैं, जो अपने प्रदर्शन के साथ साथ अपनी खूबसूरती से भी फैंस को दीवाना बना देती है. ऐसी ही है कुछ पाकिस्तान (Pakistan) की ये महिला क्रिकेटर्स. इन 5 पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर्स अपनी खूबसूरती से लाखों फैंस को दीवाना बनाया है. उनके सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या भी हजारों और लाखों में हैं.

14

30 वर्षीय आलिया रियाज पाकिस्तान की हरफनमौला खिलाड़ी है. उन्होंने पाकिस्तान का 100 से भी अधिक मैचों में प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने 53 वनडे और 67 टी20 मैचों में पाकिस्तान के लिए क्रमश: 985 और 745 रन बनाए हैं. इसके अलावा उनके नाम टी20 क्रिकेट ने 17 विकेट भी है. वह अपने सोशल मीडिया पर अक्सर खुबसूरत तस्वीरें डालकर फैंस का ध्यान आकर्षित करती रहती हैं. ( Aaliya Riyaz Instagram)

24

कायनात इम्तियाज पाकिस्तान की खूबसूरत क्रिकेटरों में से एक हैं. उन्होंने 15 जनवरी साल 2011 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था. अपने करियर में उन्होंने अब तक 19 वनडे और 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है. वनडे में उनके नाम 10 विकेट हैं, जबकि टी20 मैचों में वह 8 विकेट अपने नाम कर चुकी है. वह टीम में एक गेंदबाज की भूमिका निभाती है. कायनात इम्तियाज ने पिछले साल विराट कोहली को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने विराट को 'गोट' बताया था. (Kaynat Imtiaz Instagram)

34

बिस्माह महरुफ ने महज 15 साल की उम्र में पाकिस्तान क्रिकेट टीम में डेब्यू किया था. लेकिन अपने आप को वह टीम में स्थाई नहीं रख सकी. वूमेंस वर्ल्ड कप 2016 के बाद से उन्होंने कप्तान सना मीर की जगह ली थी. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 5000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि उनके नाम एक भी शतक नहीं है. (Bismah Mahroof Instagram)

44

जावेरिया खान ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ साल 2008 में किया था. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 106 वनडे और 102 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 2744 और 1882 रन बनाए हैं. उनके नाम वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2 शतक हैं.(Javeria Khan Instagram)

Top Galleries