Trending:
4.5
38.9K रिव्यू
10M+
डाउनलोड
3+
रेटिड फॉर 3+

ब्राउज़र में ही

जारी रखें

विराट या बाबर आजम...किसका बल्ला है महंगा, कोहली का एमआरएफ के साथ 100 करोड़ का है करार

Written by:
Last Updated:

Virat Kohli-Babar Azam bat Price: मॉडर्न क्रिकेट के दो धुरंधर विराट कोहली और बाबर आजम के बीच तुलना हमेशा होती है.विराट जिस तरह से इंडिया में पॉपुलर हैं ठीक उसी तरह से बाबर भी पाकिस्तान में फेमस हैं. दोनों ने अपनी अपनी टीम की कप्तानी इंटरनेशनल स्तर पर किया है और कई मैच जिताए हैं. बाबर का हालिया फॉर्म ठीक नहीं रहा है. वह हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में बल्ल से जौहर नहीं दिखा सके. वहीं कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं जहां टीम इंडिया मेजबानों के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ रही है.कोहली ने पर्थ टेस्ट में शानदार शतक जड़ा था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट या बाबर में से किसका बल्ला सबसे महंगा है. चलिए हम आपको बताते हैं.

विज्ञापन
1/9
Virat Kohli, Babar Azam, Virat Kohli bat price, Babar Azam bat Price, Babar azam Gray Nicolls bat, Babar Azam bat price 45300 INR, Virat Kohli bat price 45300 INR, Virat Kohli babar azam bat price, virat kohli captaincy record, babar azam captaincy record,विराट कोहली, बाबर आजम, विराट कोहली बल्ले की कीमत, बाबर आजम बल्ले की कीमत, विराट कोहली बाबर आजमVirat Kohli, Babar Azam, Virat Kohli bat price, Babar Azam bat Price, Babar azam Gray Nicolls bat, Babar Azam bat price 45300 INR, Virat Kohli bat price 45300 INR, Virat Kohli babar azam bat price, virat kohli captaincy record, babar azam captaincy record,विराट कोहली, बाबर आजम, विराट कोहली बल्ले की कीमत, बाबर आजम बल्ले की कीमत, विराट कोहली बाबर आजम
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) हाइपरनोवा 1.3 बैट का इस्तेमाल करते हैं. जो ब्रिटिश कंपनी गैरी निकोल्स के नाम से जानी जाती है. यह बैट टॉप क्वालिटी का बताया जाता है.इस बल्ले का इस्तेमाल बाबर सहित पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद भी करते हैं. (AFP)
2/9
Virat Kohli, Babar Azam, Virat Kohli bat price, Babar Azam bat Price, Babar azam Gray Nicolls bat, Babar Azam bat price 45300 INR, Virat Kohli bat price 45300 INR, Virat Kohli babar azam bat price, virat kohli captaincy record, babar azam captaincy record,विराट कोहली, बाबर आजम, विराट कोहली बल्ले की कीमत, बाबर आजम बल्ले की कीमत, विराट कोहली बाबर आजम  Virat Kohli, Babar Azam, Virat Kohli bat price, Babar Azam bat Price, Babar azam Gray Nicolls bat, Babar Azam bat price 45300 INR, Virat Kohli bat price 45300 INR, Virat Kohli babar azam bat price, virat kohli captaincy record, babar azam captaincy record,विराट कोहली, बाबर आजम, विराट कोहली बल्ले की कीमत, बाबर आजम बल्ले की कीमत, विराट कोहली बाबर आजम
बाबर आजम के हाइपरनोवा 1.3 क्रिकेट बैट की कीमत ब्रिटिश पाउंड में 449.99 है. इस हाइपरनोवा 1.3 बैट की कीमत अमेरिकी डॉलर में 550.62 डॉलर के आसपास है जबकि पाकिस्तानी करेंसी में इसकी कीमत 123, 580 हजार है. अगर बाबर के इस बल्ले की कीमत भारतीय रुपयों में देखी जाए तो यह 45, 300 के आसपास है. (AFP)
विज्ञापन
3/9
बाबर आजम के बल्ले की कीमत जहां भारतीय करेंसी में लगभग 45, 300 रुपये है वहीं भारतीय स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले की कीमत महज 27,000 रुपये है. (AFP)
4/9
विराट कोहली ने एमआरएफ के साथ 100 करोड़ का डील साइन किया है. कोहली ने यह डील अपने बल्ले पर इस कंपनी के लोगों को लगाने के लिए किया है. उन्होंने एमआरएफ के साथ साल 2017 में डील किया था जो 8 साल के लिए था.(AFP)
5/9
बाबर आजम ने टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल को मिलाकर पाकिसतान के लिए कुल 84 मैच कप्तान के तौर पर जीते हैं. वह पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी के मामले में इमरान खान के बाद दूसरे नंबर पर हैं. (AFP)
विज्ञापन
6/9
बाबर आजम ने बतौर कप्तान 6739 रन बनाए. बतौर कप्तान बाबर सर्वाधिक रन बनाने वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक के बाद दूसरे नंबर पर विराज मान हैं. (AFP)
7/9
बाबर आजम ने कप्तान रहते 15 शतक जड़े हैं जो किसी पाकिस्तानी कप्तान की सबसे ज्यादा सेंचुरी है. उन्होंने 84 टी20 मैचों में कप्तानी की जिसमें पाकिस्तान को 47 में जीत मिली. उनकी कप्तानी की जीत का प्रतिशत 59.49 रहा. बाबर आजम ने 20 टेस्ट मेचों में कप्तानी की जिसमें पाकिस्तान को 10 में जीत मिली. टेस्ट में उनकी जीत का प्रतिशत 50 रहा. बाबर आजम ने 43 वनडे में पाकिस्तान की अगुआई की जिसमें टीम 26 मैचों में विजयी रही. (AFP)
8/9
विराट कोहली ने टेस्ट, वनडे और टी20 में मिलाकर कुल 213 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की जिसमें टीम इंडिया को 135 मैचों में जीत मिली वहीं 60 मैचों में टीम इंडिया को हार मिली.3 मैच टाई रहे जबकि 11 मैच ड्रॉ रहे.कोहली की जीत का प्रतिशत 63.38 रहा. (AFP)
विज्ञापन
9/9
कोहली की कप्तानी में भारत ने 68 टेस्ट खेले जिसमें 40 में जीत मिली वहीं 17 में हार जबकि 11 टेस्ट ड्रॉ रहे. यह कोहली की जीत का प्रतिशत 70 से ज्यादा रहा. 95 वनडे में कोहली ने टीम इंडिया की अगुआई की जहां भारत को 65 में जीत वहीं 27 वनडे में हार मिली. एक मैच टाई रहा जबकि दो का रिजल्ट नहीं निकल सका. 50 टी20 मैचों में कोहली ने 30 में भारत को जीत दिलाई जबकि 16 में हार हुई वहीं 2 टाई रहे और दो के रिजल्ट नहीं निकल सके. (AFP)
homesports
विराट या बाबर, किसका बल्ला है महंगा, कोहली का MRF के साथ 100 करोड़ का है करार
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल