Phone Charging Tips : कोई भी गैजेट एक समय के बाद उस तरीके से काम नहीं कर पाता, जैसे कि नया करता है. यही बात फोन पर भी लागू होती है. स्मार्टफोन की बैटरी भी समय के साथ कमजोर होने लगती है और जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है. ऐसे में हमें लगता हैं कि हमने गलत फोन सेलेक्ट कर लिया है, लेकिन बैटरी हमारी गलतियों के कारण कमजोर हो जाती है.
When to put phone on charging: जैसे-जैसे फोन पुराना होता है, वह स्लो होने लगता है और इसकी बैटरी भी जल्द खत्म होने लगती है. ऐसे में हम सोचते हैं कि शायद हमने फोन गलत फोन खरीद लिया है और यह फोन ही अच्छा नहीं है. मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसा हमारी ही कुछ गलतियों की वजह से होता है, ना कि फोन के कारण, जी, ये बात एकदम सही है कि फोन का जल्दी डिस्चार्ज होना और इस्तेमाल करते हुए बैटरी का जल्दी ड्रेन होना यूजर की ही गलती के चलते होता है. भला वह कैसे? आइए जानते हैं...
Smartphone Battery Charing Tips : हमारे आसपास कई ऐसे लोग हैं, जो फोन को बहुत जल्दी-जल्दी चार्जिंग पर लगा देते हैं. बैटरी का कम होना उन्हें बहुत अखरता है. वे चाहतें कि उनके फोन की बैटरी हमेशा 90 फीसदी या उसके आसपास रहे. उदाहरण के तौर पर किसी ने 30 मिनट फोन यूज़ किया, 10% कम हुई तो 15 मिनट के लिए चार्ज करके फिर से 100% चार्ज कर लिया. ये सिलसिला दिनभर चलता रहता है. और यही नहीं करना चाहिए.
Age of Lithium ion batteries : आमतौर पर, एक मॉडर्न फोन बैटरी (लिथियम-आयन) की उम्र 2-3 साल होती है, जो कि मैन्युफैक्चरर द्वारा रेट किए गए लगभग 300-500 चार्ज साइकिल के साथ आती है. उसके बाद, बैटरी की क्षमता लगभग 20% कम हो जाती है.
At what percent you should plug charger in : अब सवाल ये है कि फोन बैटरी परसेंट कितना रह जाए, कि उसे चार्जिंग पर लगा दें? जवाब है- प्लग इन करने से पहले बैटरी को लगभग 20% तक डिस्चार्ज होने दें. लगातार और अनावश्यक रिचार्ज बैटरी के लाइफ को कम करते हैं.
Optimization of battery life : ऑप्टिमाइज़ बैटरी लाइफ के लिए, आपका फोन कभी भी 20 प्रतिशत से कम या 80 प्रतिशत से ज़्यादा नहीं होना चाहिए. जब आपके स्मार्टफोन की बैटरी 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है तो यह आपके बहुत सुकून दे सकता है, लेकिन यह वास्तव में बैटरी के लिए ठीक नहीं है. लिथियम-आयन बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होना पसंद नहीं है और न ही फुल चार्ज होकर गर्म होना पसंद करती हैं.
Do not let it drain to 0 percent : इसके अलावा बैटरी को पूरी तरह से ड्रेन होने से बचाएं. यानी कि बैटरी को चार्ज करने के लिए पूरे 0% तक खत्म होने का इंतज़ार न करें. अपने फोन को 0% तक पहुंचने देना इसकी बैटरी की हेल्थ के लिए अच्छा नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि हर बार यह अपने लिथियम-आयन सेल पर बचे साइकल की संख्या को कम कर देता है. साइकल की संख्या जितनी कम होगी, वह उतनी ही कम मात्रा में चार्ज होल्ड कर पाएगा और बैटरी का जीवन भी उतना ही कम होगा.
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार
क्या खत्म हो गया धरना? गंगा में मेडल बहाने गए पहलवान वापस घर लौटे
बंगाल के पूर्व सांसद लक्ष्मण सेठ ने 78 के उम्र में की शादी, कौन हैं दुल्हन?
दिल्ली स्थित UP भवन में अभिनेत्री से यौन उत्पीड़न, आरोपी गिरफ्तार, 3 सस्पेंड
गृह मंत्री शाह ने किया राहत शिविरों का दौरा, हिंसा प्रभावितों के लिए बड़े ऐलान