Home / Photo Gallery /tech /charge smartphone and laptop without electricity using solar power bank know details

अब मोबाइल-लैपटॉप चार्ज करने के लिए बिजली की कोई जरूरत नहीं! अपनाएं ये तरीका, बचेगा बिजली का बिल

हमारे डेली रूटीन के बहुत से कामकाज बिना बिजली की खपत किए पूरे नहीं हो पाते हैं. हालांकि बिजली को आप जितना कम खर्च करते हैं बिल भी उतना ही कम आता है. ऐसे ही कुछ कामों को हम बिजली के इस्तेमाल को कम कर सकते हैं. आज हम आपको बिना बिजली खर्च किए स्मार्टफोन को चार्ज करने का तरीका बता रहे हैं.

15

महंगाई के दौर में बिजली का बिल लगातार बढ़ने के कारण एक अलग ही सरदर्द पैदा करता है. ऐसे में बिना बिजली के स्मार्टफोन को चार्ज करने का यह तरीका आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. (फोटो: फ्लिपकार्ट)

25

बिना बिजली के स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए आपको एक डिवाइस की जरूरत पड़ेगी जो आपको मार्केट में 2 हजार रुपये से भी कम कीमत में आसानी से मिल जाता है. दरअसल, हम सोलर पावर बैंक की बात कर रहे हैं. (फोटो: फ्लिपकार्ट)

35

सोलर पावर बैंक को चार्ज करने के लिए बिजली की कोई खपत नहीं होती है. इसे आप सूरज की रोशनी से चार्ज कर सकते हैं. यह सामान्य पावर बैंक जैसा ही है. बस इसमें चार्जिंग के लिए सोलर पैनल भी लगा होता है. (फोटो: फ्लिपकार्ट)

45

इस डिवाइस को आप कुछ घंटों के लिए धूप में चार्जिंग के लिए रखने के बाद अपना स्मार्टफोन चार्ज कर सकते हैं. इतना ही नहीं इससे आप ईयरबड्स, नेकबैंड, लैपटॉप आदि डिवाइजों को भी चार्ज कर सकते हैं. (फोटो: फ्लिपकार्ट)

55

सोलर पावर बैंक का वजन सोलर पैनल के कारण सामान्य पावर बैंक की तुलना में थोड़ा ज्यादा होता है. इसे आप अमेजन या फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 2 हजार रुपये तक होती है. (फोटो: फ्लिपकार्ट)

Top Galleries