Redmi 12C को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी का एक सस्ता स्मार्टफोन है. इस फोन की कीमत 9 हजार से भी कम रखी गई है. इसमें ग्राहकों को MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 50MP प्राइमरी कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे. आइए जानते हैं इसके बाकी फीचर्स.
Redmi 12C के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है. फोन को मैट ब्लैक, मिंट ग्रीन, रॉयल ब्लू और लैवेंडर पर्पल कलर ऑप्शन में उतारा गया है. (Image- Xiaomi)
फोन की बिक्री 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से होगी. ग्राहक फोन को फ्लिपकार्ट, अमेजन, शाओमी की वेबसाइट, मी हो स्टोर्स और रिटेल आउटलेट्स से खरीद पाएंगे. बैंक ऑफर के जरिए ग्राहक 500 रुपये के डिस्काउंट का भी फायदा उठा पाएंगे. (Image- Xiaomi)
Redmi 12C के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 पर चलता है और इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 1,600×720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.71-इंच HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. (Image- Xiaomi)
Redmi 12C में 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें वर्चुअल रैम सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे रैम 5GB तक और बढ़ाया जा सकता है. (Image- Xiaomi)
कैमरे की बात करें तो Redmi 12C के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा 2MP सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5MP का कैमरा मौजूद है. इस फोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 10W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. (Image- Xiaomi)
कनेक्टिविटी के लिहाज से Redmi 12C में 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS और एक micro-USB पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर रियर माउंटेड है. (Image- Xiaomi)
विपक्ष का PM चेहरा कौन? शरद पवार बोले- फेस नहीं, विकल्प मुहैया कराना जरूरी
लुधियाना: फिल्मी अंदाज में बड़ी डकैती, कैश मैनेजमेंट कंपनी के 7 करोड़ लूटे
क्यों नाबालिग के पिता ने बृजभूषण के खिलाफ बयान बदला? बजरंग पूनिया ने बताया
Asia cup का विवाद खत्म, पाकिस्तान में होंगे मैच, जानें भारत कहां खेलेगा मैच?
आज का दिन शुभ फलदायी, बिजनेस में आपको यश मिलेगा, विस्तार से पढ़ें अपना राशिफल