Lava Probuds 21 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन्स को भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था. इन ईयरफोन्स को आज यानी 26 जनवरी को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका ग्राहकों के पास होगा. ये ऑफर रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन के तौर पर दिया जा रहा है. आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में.
Lava Probuds 21 को आज यानी 26 जनवरी को महज 26 रुपये में खरीदने का मौका ग्राहकों को मिलेगा. ग्राहक इसे रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन ऑफर के तहत महज 26 रुपये में अमेजन और लावा ई-स्टोर से खरीद पाएंगे.
लावा ये TWS ईयरफोन्स सीमित संख्या में मौजूद होंगे. इनकी बिक्री 12pm से शुरू होगी. जाहिर सी बात है कि ईयरफोन्स सीमित संख्या में होंगे. ऐसे में इच्छुक ग्राहकों को समय से इसे खरीदना होगा.
आपको बता दें कि भारत में इन ईयरफोन्स को 1,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. ग्राहक इस प्रोडक्ट को ब्लैक, वाइट, ग्लेशियल ब्लू, ओशियन ब्लू और सनसेट रेड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.
Lava Probuds 21 TWS ईयरफोन्स 12mm डायनैमिक ड्राइवर्स के साथ आते हैं. इनमें ब्लूटूथ 5.1 का सपोर्ट भी दिया गया है. स्मूद गेमिंग के लिए इन बड्स में 75ms लो-लेटेंसी सपोर्ट भी दिया गया है.
कंपनी के दावे के मुताबिक यूजर्स को फुल चार्जिंग में बड्स में 9 घंटे तक की बैटरी मिलेगी. वहीं, चार्जिंग केस के साथ टोटल बैटरी 45 घंटे तक की होगी. कंपनी का कहना है कि बड्स को 20 मिनट चार्ज कर 200 मिनट तक गाने सुने जा सकते हैं.
ये बड्स गूगल असिस्टेंट और सीरी वॉयस असिस्टेंट के साथ भी कंपैटिबल हैं. Lava के Probuds 21 की फ्रिक्वेंसी रेंज 20Hz से 20,000Hz तक है. ये स्वेट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IPX4 रेटेड हैं.
इन बड्स में यूजर्स को टच कंट्रोल्स भी मिलेंगे. इससे यूजर्स म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल कर पाएंगे. साथ ही कॉल रिजेक्ट या एक्सेप्ट कर सकेंगे. ये फिजिकल साउंड आइसोलेशन भी ऑफर करेंगे.
सुप्रिया के लिए शूल न साबित हो जाए NCP का ताज, सामने होंगी ये चुनौतियां
क्यों नाबालिग के पिता ने बृजभूषण के खिलाफ बयान बदला? बजरंग पूनिया ने बताया
बाराती बनकर शामिल हुए इनकम टैक्स के 250 अफसर, 390 करोड़ की रेड का राज खुला
IND vs AUS, WTC Final, Day 4: अब कोहली-रहाणे के हवाले हुई टीम इंडिया
आज का दिन शुभ फलदायी, बिजनेस में आपको यश मिलेगा, विस्तार से पढ़ें अपना राशिफल