पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने अपने 65 TIGERS की संख्या के चलते देश दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. पर्यटन सत्र के दौरान आप पीलीभीत पहुंचकर टाइगर सफारी का लुफ्त उठा सकते हैं. आप चाहें तो पीलीभीत टाइगर रिजर्व की ऑफिशल वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के खूबसूरत जंगलों के बीच नदियों व नहरों का जाल बिछा है. इन नहरों पर साइफन प्वाइंट (ऊपर) व बाइफर्केशन जैसे शानदार प्वाइंट्स बने हैं. बाइफर्केशन प्वाइंट को नहरों का जंक्शन भी कहा जाता है. वहीं साइफन पर एक नहर के ऊपर से नहर का फ्लाईओवर निकलता है.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल के बीच ही है सप्तसरोवर. सप्तसरोवर का नजारा वाकई लुभाने वाला है. टाइगर सफारी घूमने के दौरान आप चाहें तो इस खूबसूरत स्थल का लुत्फ उठा सकते हैं. गर आप नौकायन के शौकीन हैं, तो यहां नौकायन की भी सुविधा है. इस रोमांचक अनुभव से आपको रू-ब-रू होना चाहिए.
शारदा सागर जलाशय तक पहुंचने के लिए आपको पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल के खूबसूरत रास्ते से होकर जाना होता है. शारदा सागर जलाशय को सनसेट पॉइंट के रूप में भी लोग जानते हैं. दरअसल, इस जलाशय की सतह पर अस्ताचलगामी सूर्य की जो छाया पड़ती है, उससे पूरा पानी रक्तिम हो उठता है. वाकई सूर्यास्त का अनूठा नजारा यहां से देखा जा सकता है.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सैर करने के बाद आप पीलीभीत के दर्शनीय स्थलों पर भी जा सकते हैं. इनमें से दो सबसे प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल हैं. शहर का ऐतिहासिक जामा मस्जिद में घूमना आपको अलग ही अहसास कराएगा और पीलीभीत में ही गौरी शंकर मंदिर है. इस मंदिर में पहुंचकर मन को असीम शांति का अहसास होता है.
Valentine's Day से पहले खोया है दिल, तस्वीर में 9 सेकंड के अंदर ढूंढेगा कोई?
एक बार खाएंगे फिर बार-बार आएंगे...कानपुर की इस बिरयानी ने मचा रखा है बवाल
नोएडा के लिए शादी क्यों बन रही मुसीबत? ऑफिस और मार्केट जाना भी मुश्किल
मुंगेर से कटिहार पुलिस लाइन लौट रही थी महिला जवान, रास्ते में अपराधियों ने ...
अगर आप भी हुए हैं बैंक फ्रॉड के शिकार तो जल्दी करें यह काम