
भिंड. मध्य प्रदेश के भिंड के लहार इलाके में आयोजित हुए मां मंगला देवी मेला महोत्सव में महिला डांसर ने अश्लील फिल्मी गानों पर जमकर ठुमके लगाए. नगर पालिका लहार में आयोजित मेले में अश्लील डांस किया. इतना ही नहीं युवाओं ने डांसर पर जमकर नोट भी उड़ाए. हालांकि इस दौरान 2 पक्षों में विवाद हो गया. फिर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया.

हैदराबाद की मशहूर ईरानी चाय सिर्फ एक पेय नहीं, बल्कि एक अनुभव है. गाढ़ी चाय, हल्की मिठास और जमी हुई मलाई के साथ, यह चाय हर चायप्रेमी के दिल को जीत लेती है. जानें आसान ट्रिक्स और सही विधि जिससे आप भी घर पर बना सकें असली हैदराबादी ईरानी चाय.
जोधपुर में कार्तिक शुक्ल एकादशी के शुभ अवसर पर श्याम बाबा का जन्मोत्सव भक्ति और उल्लास से परिपूर्ण रहा. चोपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, भव्य आरती, छप्पन भोग और 21 किलो मावा केक के साथ जन्मोत्सव की शोभा बढ़ी. भक्तों ने 'श्याम नाम' के भजनों पर झूमकर कीर्तन किया और प्रसाद ग्रहण किया.
खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में चल रही नर्मदा पंचक्रोशी यात्रा का दूसरा पड़ाव सनावद से होते हुए टोकसर गांव के नर्मदा घाट पर पहुंचा. यहां करीब 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्हें सुरक्षित नर्मदा पार कराने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. ओंकारेश्वर से शुरू हुई पांच दिवसीय यह धार्मिक यात्रा अपने महत्वपूर्ण चरण में है, जहां यात्रियों को नर्मदा नदी पार करके मुरल्ला गांव पहुंचना है. प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं. लगभग 30 नावों के माध्यम से यात्रियों को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच नदी पार कराया जा रहा है. घाट पर व्यवस्था संभालने के लिए एएसपी शकुंतला रूहल, बड़वाह एसडीएम सत्यनारायण दर्रे सहित भारी संख्या में पुलिस बल और अधिकारी-कर्मचारी मौजूद हैं. धार्मिक यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त आस्था देखी गई. नर्मदा तट नर्मदे हर, भोले शम्भू और भोलेनाथ के जयघोषों से गूंज उठा, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और सुगमता सुनिश्चित करने में पूरी तरह से जुटा हुआ है. (रिपोर्ट : आशुतोष पुरोहित)
(रिपोर्टः संतोष कुमार) बेगूसराय में चुनावी सभा को संबोधित करने आज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कन्हैया कुमार और मुकेश सहनी बेगूसराय पहुंचे. जहां वह एक पोखर में मछली मारने पहुंच गए. इस दौरान राहुल गांधी ने न सिर्फ मछली मारने नाव की सवारी की, बल्कि नाव से पानी में भी कूद पड़े. बाद में उनके सुरक्षा कर्मी भी पानी में कूदे. राहुल गांधी से पहले मुकेश सहनी पानी में कूदे जिसके बाद देखते ही देखते राहुल गांधी ने भी नाव से छलांग लगा दी. यह वाक्या बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के भररा गांव में बने पोखर में हुआ. इस दौरान दोनों नेताओं ने मछली पकड़ने की परंपरागत विधि में हिस्सा बने. बाद में पकड़ी गई मछलियों को दोबारा पोखर में छोड़ दिया गया.
बीकानेर के सीनियाला गांव के भंवर और जगदीश लेघा ने अपनी बहन के बच्चों की शादी में भरे मायरे में 1.11 करोड़ नकद, 1.25 किलो चांदी और 31 बरी सोने के गहने देकर सबको हैरान कर दिया. उनकी उदारता ने शादी की खुशियों को और भी बढ़ा दिया.