VIDEO- पटना: रिटायर्ड कमिश्नर और पत्नी का कत्ल, इलाके में दहशत
news18 hindi , News18Hindi
Your browser doesn't support HTML5 video.
बिहार के पटना ज़िले में रहने वाले एक रिटायर्ड कमिश्नर और उनकी पत्नी को मौत के घाट उतार दिए जाने का मामला सामने आया है. रिटायर्ड दंपति के घर काम करने एक महिला आया करती थी. रात को जब वह काम करने पहुंची तो उसने देखा कि घर खुला हुआ है और दोनों को बेसुध पड़े देखा तो उसने चीख पुकार मचाई. इस डबल मर्डर के बाद परिवार और इलाके में दहशत फैल गई है. दंपति के तीन बच्चे हैं जो अलग-अलग अपने परिवारों के साथ दिल्ली, पटना और आॅस्ट्रेलिया में सैटल हैं. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.