
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): आज 29 मार्च दिन मंगलवार है.: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं.#AajKaPanchang #HindiNews #RajasthanNews #News18Rajasthan News18 Rajasthan में देखिये राजस्थान से जुडी सभी ख़बरें सबसे पहले News18 पर । Subscribe to our channel and don't forget to keep the bell icon onNews18 Rajasthan is one of the country's leading news channel and is now also available Live on YouTube. The channel offers a ground level detailed coverage from Rajasthan. Subscribe to News18 Rajasthan to watch all breaking news and Live Coverage with latest videos added every hour. Please visit our news18rajasthan.com for latest opinions and detailed news coverage.Subscribe to our channel for latest news updates: https://tinyurl.com/y34b86n2 Like Us: https://www.facebook.com/News18Rajasthan/Follow Us: https://twitter.com/News18RajasthanOur Website: https://bit.ly/3azYOgS

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर की ओर से विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें आईआईटी कानपुर के 66वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में दिया गया. आईआईटी कानपुर का यह पुरस्कार संस्थान का सर्वोच्च सम्मान है, जो अपने पूर्व छात्रों को उनकी असाधारण उपलब्धियों और राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए दिया जाता है. वर्ष 1989 में शुरू किए गए इस पुरस्कार का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूर्व छात्रों को सम्मानित करना है. ज्ञानेश कुमार ने वर्ष 1985 में IIT कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त की थी. IIT कानपुर के अनुसार, ज्ञानेश कुमार का यह सम्मान “संस्थान और देश दोनों के लिए गर्व का क्षण” है.
पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान उत्साह देखने लायक था. सड़कों पर लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. महिलाएं घरों की बालकनियों से पीएम मोदी की आरती उतारती नजर आईं. मोदी का काफिला जैसे ही दिनकर गोलंबर के पास पहुंचा, फूलों की वर्षा शुरू हो गई. प्रधानमंत्री ने कवि रामधारी सिंह दिनकर को श्रद्धांजलि दी और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. पूरा इलाका भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा. रोड शो के दौरान बीजेपी और एनडीए के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
मंडला. जिले में साइकिल चोरी की एक अनोखी वारदात सामने आई है, जहां एक युवती दिनदहाड़े चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो नगर के श्रीराम वार्ड का बताया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवती सुरजीत चौरसिया के घर के बाहर खड़ी साइकिल को आसानी से लेकर फरार हो गई. पूरी वारदात मात्र 10 मिनट के भीतर अंजाम दी गई. युवती बेहद शातिराना तरीके से आई, आसपास देखा और मौका मिलते ही साइकिल लेकर चली गई. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में हड़कंप है. यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. फिलहाल, चोरी की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर जांच में जुट गई है. पुलिस फुटेज में कैद हुई युवती की पहचान करने और उसे जल्द पकड़ने का प्रयास कर रही है, ताकि क्षेत्र में हो रही चोरियों पर लगाम लगाई जा सके. (रिपोर्ट : कृष्णा साहू)
हैदराबाद की मशहूर ईरानी चाय सिर्फ एक पेय नहीं, बल्कि एक अनुभव है. गाढ़ी चाय, हल्की मिठास और जमी हुई मलाई के साथ, यह चाय हर चायप्रेमी के दिल को जीत लेती है. जानें आसान ट्रिक्स और सही विधि जिससे आप भी घर पर बना सकें असली हैदराबादी ईरानी चाय.
जोधपुर में कार्तिक शुक्ल एकादशी के शुभ अवसर पर श्याम बाबा का जन्मोत्सव भक्ति और उल्लास से परिपूर्ण रहा. चोपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, भव्य आरती, छप्पन भोग और 21 किलो मावा केक के साथ जन्मोत्सव की शोभा बढ़ी. भक्तों ने 'श्याम नाम' के भजनों पर झूमकर कीर्तन किया और प्रसाद ग्रहण किया.