VIDEO: उत्तराखंड के युवाओं ने 400 लोगों को बचाया बाढ़ग्रस्त केरल में
Shalendra Rawat , News18 Uttarakhand
Your browser doesn't support HTML5 video.
ऋषिकेश से केरल बाढ़ में राफ्ट लेकर बचाव कार्य के लिए गई 26 सदस्यीय रेस्क्यू टीम वापस ऋषिकेश पहुंची. केरल आपदा में रेस्क्यू अभियान सफलता पूर्वक खत्म करने के बाद टीम का ऋषिकेश पहुंचने पर ज़ोरदार स्वागत किया गया. बता दें कि केरल में बाढ़ से भारी तबाही के बाद उत्तराखंड से राहत कार्यों में सहयोग के लिए यह दल गया था. एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राहत व बचाव दल ने करीब 400 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. केरल में बाढ़ के दौरान बचाव-राहत कार्यों में सहयोग करने वाली टीम ने ऋषिकेश में अभियान के अनुभव साझा किए. टीम के सदस्यों ने बताया कि अभियान में सबसे बड़ी चुनौती भाषा की थी. प्रभावितों से संवाद करने के लिए कुछ स्वयंसेवक इस दल के साथ रहे जिन्होंने दुभाषिए की तरह काम किया. राहत और बचाव करते हुए ऐसे लोगों को प्राथमिकता दी गई जिन्हें ख़तरा ज़्यादा था. बच्चों, बुज़ुर्गों और गर्भवती महिलाओं को सबसे पहले बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकाला गया.