पंजाब में शिरोमणि आकाली दल (एसएडी) एक प्रमुख राजनीतिक ताकत है. वह राज्य से प्रभावी जाट सिख समुदाय में काफी असरदार है. एसएडी का शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी और दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबंधन कमिटी पर कब्जा है. 1998 में आकाली दल एनडीए का हिस्सा बन गया. उसके बाद उसने राज्य में तीन बार विधानसभा चुनाव जीते. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान कानूनों के कारण उसका भाजपा के साथ मनमुटाव हो गया और वह एनडीए से बाहर हो गया. 2017 में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने से पहले वह लगातार 10 सालों तक सत्ता में रहा. प्रकाश सिंह बादल उसके दिग्गज नेता हैं और वह इस बार भी चुनाव लड़ रहे हैं. इस चुनाव में आकाली दल ने बसपा के साथ गठबंधन किया है. उसने पंजाब में नशे की समस्या और रोजगार के मसले को सुलझाने का वादा किया है. 2017 में एसएडी ने राज्य की 117 में से 94 सीटों पर चुनाव लड़ा था. लेकिन उसे केवल 15 सीटों पर जीत मिली थी. उसका वोट प्रतिशत 25.24 फीसदी था. 2012 में भी उसने 94 सीटों पर चुनाव लड़ा था. उस वक्त उसे 54 सीटों पर जीत मिली थी. उसका वोट प्रतिशत 34.73 फीसदी था. 2019 के लोकसभा चुनाव में एसएडी ने राज्य की 13 में से 10 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन उसे केवल चार सीटों पर जीत मिली थी.
प्रत्याशी का नाम | उम्मीदवार का प्रोफाइल | पार्टी | निर्वाचन क्षेत्र | स्थिति |
---|