Advertisement

इस मूलांक की लड़कियों की तरफ खुद-ब-खुद खिंचे आते हैं लड़के, नाराज होने पर नहीं करतीं माफ, झगड़े से रहती हैं दूर

Written by:
Last Updated:

Number 6 in Numerology: मूलांक 6 का स्वामी शुक्र ग्रह होता है, जो सौंदर्य, प्रेम, कला और भावुकता का प्रतीक है. मूलांक 6 की महिलाएं बहुत सुंदर, भावुक, और कोमल स्वभाव की होती हैं. इनकी आंखें जल्दी नम हो जाती हैं और ये भावनाओं से बहुत भरी होती हैं.

ख़बरें फटाफट
On Google
इस मूलांक की लड़कियों की तरफ खुद-ब-खुद खिंचे आते हैं लड़केमूलांक 6 की महिलाओं का स्वभाव
Mulank 6 Women Personality: जिन महिलाओं का जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 6 होता है. मूलांक 6 का स्वामी शुक्र ग्रह है. इसके अलावा, जिनका भाग्यांक 6 आता है, उनके लिए भी यह आर्टिकल बेहद उपयोगी है. ये महिलाएं बेहद भावुक और कोमल स्वभाव की होती हैं. किसी का भी दुख देखकर ये जल्दी भावुक हो जाती हैं. इनकी आंखों में एक खास चमक और चेहरे पर एक प्राकृतिक आकर्षण होता है, जो इन्हें भीड़ में भी अलग बनाता है. ये महिलाएं अक्सर कला, संगीत, नृत्य और साहित्य में रुचि रखती हैं. इनके विचार बहुत संवेदनशील और प्रेम से भरे होते हैं. ये सिर्फ बाहर से ही नहीं, बल्कि अंदर से भी बेहद सुंदर और समझदार होती हैं. मूलांक 6 की महिलाओं के बारे में विस्तार से बता रहें हैं भोपाल स्थित न्यूमरोलॉजिस्ट रवि पाराशर.

प्रेम में सच्ची, लेकिन शर्मीली
मूलांक 6 की महिलाएं शर्मीली होती हैं और जल्दी किसी से दिल की बात नहीं कहतीं. अगर किसी से प्रेम करती हैं तो वह प्रेम बेहद गहरा, सच्चा और पवित्र होता है. ये अपने दिल की बात देर से व्यक्त करती हैं, इनकी मंद मुस्कान और आंखों का आकर्षण इतना गहरा होता है कि सामने वाला खुद-ब-खुद खिंच जाता है. ये कभी भी प्रेम को हल्के में नहीं लेतीं.
इनके सबसे बड़े शत्रु कौन होते हैं?
अक्सर जिनसे इनका प्रेम सफल नहीं होता, वही इनके सबसे बड़े शत्रु बन जाते हैं. ऐसे लोग इनकी छवि को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं या ईर्ष्या में आकर इनके खिलाफ अफवाहें फैलाते हैं. लेकिन जब ये किसी से नाराज हो जाती हैं तो फिर उसे माफ करना इनके स्वभाव में नहीं होता. ये अपने सम्मान और रिश्तों को लेकर बेहद गंभीर होती हैं और बदनामी को बिल्कुल सहन नहीं करतीं.
पति से प्रेम, लेकिन बेवफाई पर सख्त रवैया
शादी के बाद ये अपने पति से बेहद प्यार करती हैं. लेकिन अगर पति किसी दूसरी महिला से नजदीकियां बढ़ाए तो ये महिलाएं साफ और कड़े शब्दों में विरोध जताती हैं. हालांकि, ये अपने रिश्ते को संभालती भी हैं और पति को सुधार कर अपने पास रखती हैं. ये पति के लिए समर्पित होती हैं लेकिन विश्वास टूटने पर चुप नहीं रहतीं.
सेवा भाव से भरपूर, फिर भी मिलती है उपेक्षा
मूलांक 6 की महिलाएं अपने सास-ससुर, जेठ-जेठानी और पूरे परिवार की सेवा करती हैं, लेकिन फिर भी कई बार तारीफ नहीं मिलती. वजह होती है लोगों की जलन या ईर्ष्या. फिर भी ये शांति से काम लेती हैं और झगड़ों से दूर रहती हैं. ये झगड़े से डरती नहीं, बल्कि उसे टालना ही समझदारी मानती हैं. लेकिन जब पानी सिर से ऊपर हो जाए तो दो टूक जवाब भी देती हैं.
धार्मिक और परिवार के प्रति समर्पित
मूलांक 6 की महिलाएं धार्मिक और संस्कारी होती हैं. ये परिवार को जोड़ने में विश्वास रखती हैं और अपने बच्चों की परवरिश पूरी निष्ठा और प्यार से करती हैं. इनके बच्चे आगे चलकर पढ़ाई में तेज और आज्ञाकारी बनते हैं, जो अपने माता-पिता का मान बढ़ाते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro
इस मूलांक की लड़कियों की तरफ खुद-ब-खुद खिंचे आते हैं लड़के
और पढ़ें