फरवरी का महीना बसंत की खुशियां लेकर आता है। इसी तरह यह महीना भी आपके लिए काफी खुशगवार रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अभी रोमांटिक होंगे और एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करने की पूरी कोशिश करेंगे। विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन को लेकर थोड़े चिंतित रहेंगे, लेकिन जीवनसाथी के सहयोग से कोई बड़ा लाभ आपके हाथ लग सकता है। इस महीने की शुरुआत में आपको प्रॉपर्टी मिलने के योग बनेंगे। यदि आपके पास कोई अचल संपत्ति है, तो उसे किराए पर देने या बेचने से भी धन लाभ होने के प्रबल योग बनेंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह महीना काफी बेहतर रहेगा। महीने की शुरुआत में आपको कोई बड़ा प्रमोशन मिल सकता है और आपके कार्यभार में भी बढ़ोतरी हो सकती है। बिजनेस कर रहे लोग महीने की शुरुआत में बड़े फायदे में रहेंगे। किसी महिला मित्र के माध्यम से भी उनको बिजनेस में अच्छी सफलता हाथ लगेगी। विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें ध्यान भटकाव की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। वे पढ़ाई के अलावा अन्य चीजों में भी दिमाग लगाएंगे। ऐसे में आपको मेडिटेशन से लाभ हो सकता है। स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत में भी उतार-चढ़ाव बना रहेगा, जिसके प्रति आपको सावधानी बरतनी होगी। यात्रा करने के उद्देश्य से इस महीने का पहला और तीसरा सप्ताह उत्तम रहेगा।
मेष राशि का स्वामी ग्रह मंगल होता है। ये ग्रह जातक के जीवन में पराक्रम और उत्साह का कारक माना गया है। शायद यही वजह है कि मेष राशि के जातक हमेशा ही जीवन के प्रति एक नयी ऊर्जा और उत्साह वाले होते हैं।
और भी पढ़ेंआज का पंचांग
सूर्योदय का समय:07:17
आज का तिथि:कृष्ण पक्ष प्रतिपदा
आज का नक्षत्र:अश्लेषा
आज का करण: बलव
आज का पक्ष:कृष्णपक्ष
आज का योग:सौभाग्य
आज का वार:सोमवार
मुहूर्त
अशुभ मुहूर्त
राहु काल:08:41 to 10:05
राशि व्यक्तित्व
मेष
21 मार्च - 20 अप्रैलवृषभ
21 अप्रैल - 21 मईमिथुन
22 मई - 21 जूनकर्क
22 जून - 22 जुलाईसिंह
23 जुलाई - 21 अगस्तकन्या
22 अगस्त - 23 सितंबरतुला
24 सितंबर - 23 अक्टूबरवृश्चिक
24 अक्टूबर - 22 नवंबरधनु
23 नवंबर - 22 दिसंबरमकर
23 दिसंबर - 20 जनवरीकुंभ
21 जनवरी - 19 फरवरीमीन
20 फरवरी - 20 मार्च