मिथुन राशि का स्वामी ग्रह बुध होता है। मिथुन राशि के जातक स्वभाव से फुर्तीले और हाज़िर जवाब होते हैं। इस राशि के लोग काफी जिज्ञासु प्रवृत्ति के होने के साथ-साथ काफी चतुर भी होते हैं और इनकी यही ख़ासियत इन्हे किसी भी पार्टी या महफ़िल की जान बना देती है।
मिथुन राशि का चिन्ह : मिथुन राशि का चिन्ह ‘जुड़ुवा’ होता है, जिससे ये बात साफ़ होती है कि इस राशि के लोग आकर्षक होने के साथ-साथ काफी दोस्ताना स्वभाव के भी होते हैं। मिथुन राशि के लोग बुद्धिमान होने के साथ-साथ वाक्पटु होते हैं।
मिथुन जातकों की शारीरिक बनावट : मिथुन राशि के जातकों का कद औसत से लंबा होता है। इसके अलावा इस राशि के लोगों की आँख तेज़, हल्के बाल, पतली नाक, लंबी बाहें और नुकीली ठोढ़ी इनकी पहचान होती है। इस राशि के लोग बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं।
मिथुन जातकों का व्यक्तित्व : मिथुन जातक अक्सर चंचल और अस्थिर स्वभाव के होते हैं लेकिन इनका व्यक्तित्व और चरित्र काफी आकर्षक होता है। राजनीति के क्षेत्र में इस राशि के लोगों की पकड़ काफी मज़बूत होती है। इस राशि के लोग दया-वान, दृढ़ संकल्पी और काफी धार्मिक होते हैं।
मिथुन जातकों के शौक : मिथुन राशि के लोगों को घूमना-फिरना, सिलाई करना, किताबें पढ़ना, फिल्में देखने में काफी रूचि होती है। मिथुन जातकों को अपनी तरफ ध्यान आकर्षित करवाना बहुत अच्छा लगता है लेकिन एक बार ऐसा होते ही उस इंसान से मिथुन जातकों की रूचि खत्म हो जाती है।
मिथुन जातकों की कमियाँ : मिथुन जातक साहस-प्रिय नहीं होते हैं। इसके अलावा मिथुन जातक बिना सोचे समझे किसी भी चीज़ में हाथ डाल तो देते हैं लेकिन फिर थोड़ा ही भ्रम होते ही उस काम को बिना सोचे समझे अधूरा भी छोड़ देते हैं।
मिथुन जातकों का शिक्षा और व्यवसाय : मिथुन राशि के जातकों को किसी एक विषय का ज्ञान नहीं होता है बल्कि उन्हें थोड़ा-थोड़ा ही लेकिन बहुत से विषयों का ज्ञान होता है। व्यवसाय के क्षेत्र में मिथुन जातकों को अमूमन उतनी सफलता नहीं मिलती है जितनी की उन्हें नौकरी में मिलती है, इसलिए उन्हें नौकरी ही करने की सलाह दी जाती है।
मिथुन जातकों का प्रेम संबंध : मिथुन जातकों को कला के क्षेत्र से जुड़े लोग जैसे कलाकार, संगीतकार, लेखक अपनी तरफ ज्यादा जल्दी आकर्षित कर लेते हैं। मिथुन जातक काफी लापरवाह होते हैं जिसके चलते कई बार वो प्यार में असफल भी होते हैं।
मिथुन राशि के जातकों का वैवाहिक/दांपत्य जीवन- पारिवारिक जीवन : मिथुन जातक एक से अधिक प्रेम सम्बन्ध में पड़ने की गलती करते हैं जिसकी वजह से उनका एक भी प्यार पूरा और सफल नहीं हो पाता है। इस राशि के लोग अपने रिश्तेदारों और परिवार के लोगों की मदद तो करते हैं लेकिन इसका उन्हें बुरा परिणाम ही मिलता है।
मिथुन राशि के जातकों के इष्ट मित्र : वृषभ, कन्या, सिंह, तुला राशि के लोगों के साथ मिथुन राशि के जातकों की मित्रता बनी रहती है लेकिन कर्क राशि के लोगों से इन्हें सावधान रहना चाहिए।
मेष जातकों का शुभ अंक : 5
मेष जातकों का शुभ रंग : पीला-केसरिया
मेष जातकों का शुभ दिन : बुधवार
मेष जातकों का शुभ रत्न : पन्ना
दिन का आरंभ ही ताजगी से होगा। आपको किस्मत का साथ मिलेगा। विचारों में अस्थिरता की वजह से उलझन में आ सकते हैं। नए काम शुरू कर सकेंगे। मित्रों, सगे- सम्बंधियों और पड़ोसियों के साथ सम्बंध अच्छे रह
और भी पढ़ेंआज का पंचांग
सूर्योदय का समय:05:58
आज का तिथि:शुक्ल पक्ष पंचमी
आज का नक्षत्र:मघा
आज का करण: बव
आज का पक्ष:शुक्ल
आज का योग:सिद्धि
आज का वार:सोमवार
मुहूर्त
अशुभ मुहूर्त
राहु काल:07:39 to 09:21
राशि व्यक्तित्व
मेष
21 मार्च - 20 अप्रैलवृषभ
21 अप्रैल - 21 मईमिथुन
22 मई - 21 जूनकर्क
22 जून - 22 जुलाईसिंह
23 जुलाई - 21 अगस्तकन्या
22 अगस्त - 23 सितंबरतुला
24 सितंबर - 23 अक्टूबरवृश्चिक
24 अक्टूबर - 22 नवंबरधनु
23 नवंबर - 22 दिसंबरमकर
23 दिसंबर - 20 जनवरीकुंभ
21 जनवरी - 19 फरवरीमीन
20 फरवरी - 20 मार्च