अरुण कुमार पांडेय News18 चैनल में सीनियर एडिटर हैं. पत्रकारिता में 25 साल के अनुभव वाले अरुण कुमार न्यूज एजेंसी पीटीआई से करियर शुरू करने के बाद स्टार न्यूज और फिर बिजनेस चैनल सीएनबीसी आवाज़ में मार्केट एडिटर रह चुके हैं. उन्होंने Zee Business में भी बिजनेस और मार्केट एडिटर का भी पद संभाला. इसके बाद डिजिटल नेटवर्क The Quint में कंसल्टिंग एडिटर रहे. वे कुछ ऐसे चुनिंदा पत्रकारों में जिन्हें News एजेंसी, डिजिटल प्लेटफॉर्म, टीवी न्यूज़ और बिजनेस न्यूज़ जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में काम करने का अनुभव है.