OPINION: कर्ज में डूबता मध्यप्रदेश, हर साल 15 हजार करोड़ ब्याज ही चुका रही सरकार

कुछ महीनों से हालात यह हैं कि सरकार के पास केवल वेतन देने लायक पैसा ही बच पाता है. हर महीने ओवर ड्राफ्ट की स्थिति से बचने के लिए सरकार को बाजार अथवा केन्द्र सरकार से लगातार पैसा लेना पड़ रहा है. जितने बुरे हाल अभी हैं, ऐसी स्थिति 2003 में दिग्विजय सिंह के कार्यकाल के अंतिम दिनों में पैदा हुई थी.

Source: News18Hindi Last updated on: October 15, 2020, 12:25 pm IST
शेयर करें: Share this page on FacebookShare this page on TwitterShare this page on LinkedIn
OPINION: कर्ज में डूबता मध्यप्रदेश, हर साल 15 हजार करोड़ ब्याज चुका रही सरकार
आत्मनिर्भरता के बजाय मध्य प्रदेश दिनों दिन कर्ज में डूबता जा रहा है. (सांकेतिक तस्वीर)
बड़े बुजुर्ग हमेशा से कहते आए हैं कि कर्ज लेकर घी पीने की आदत ठीक नहीं. जितनी चादर हो उतने पैर पसारने चाहिए, वक्त-बेवक्त के लिए हमेशा थोड़ी पूंजी बचा कर रखो. अनुभवों के आधार पर बड़ों की इन नसीहतों से जो भी सबक नहीं लेता, उसे नुकसान निश्चित है. चाहे वो घर का मुखिया हो या देश, राज्यों में सत्ता संचालित करने वाले पीएम, सीएम. उनके किए का खामियाजा उनसे जुड़े हर शख्स, हर सूबे और तमाम पीढ़ियों का भुगतना पड़ता है. कर्ज लेकर तरक्की और भविष्य (Progress and future) की बुनियाद मजबूत करना का कदम बुरा नहीं है, लेकिन जब उसका इस्तेमाल सार्थक, सुनियोजित न होकर व्यक्तिगत या जन, समाज, राष्ट्रहित के नाम पर सियासी हित साधने के लिए होने लगे, तो बदहाली के चक्रव्यूह में घिरना हमारी नियति बन जाएगी.



इन सारी नसीहतों और नतीजों का जिक्र इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि हम मध्य प्रदेश के कदम आत्मनिर्भरता की बजाय कर्ज पर निर्भरता (Dependence on debt) की ओर लगातार बढ़ते देख रहे हैं. दो साल पहले तक जिस राज्य सरकार के खजाने (State government treasury) में 7-8 हजार करोड़ रुपए हमेशा पड़े रहते थे, वह इस समय पैसे-पैसे को मोहताज है. मार्च 2020 में तत्कालीन कमलनाथ सरकार के अपदस्थ होने के बाद राज्य में बनी शिवराज सरकार अपने कार्यकाल के 7 महीनों में राज्य को चलाने के लिए 10 हजार करोड़ का कर्ज ले चुकी है. सरकार नवंबर-दिसंबर में 6 हजार करोड़ का और कर्ज लेने के लिए तैयार है. इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक राज्य पर कुल कर्ज 2 लाख 10 हजार 538 करोड़ रूपए हो चुका था, जो नए साल में वित्तीय वर्ष (Financial Year) की समाप्ति तक 2 लाख 40 हजार करोड़ तक पहुंच सकता है. हर साल 30 से 40 हजार करोड़ का कर्ज सरकार पर बढ़ता जा रहा है. इसी अनुपात में ब्याज की रकम (Interest amount) भी सालाना करीब 3 से 4 हजार करोड़ रुपए बढ़ रही है. वर्ष 2019-20 के वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक राज्य सरकार (State Government) कर्ज के मूल धन के रूप में 14 हजार 403 करोड़ रुपए और ब्याज के रूप में 14 हजार 803 करोड़ रूपए ब्याज के रूप में चुका रही थी, अब यह आंकड़ा और बढ़ जाएगा.



राज्य सरकार इस साल 23 मार्च को 750 करोड़, 30 मार्च को 750 करोड़, 07 अप्रैल को 500 करोड़, 02 जून को 500 करोड़, 09 जून को 500 करोड़, 07 जुलाई को 1000 करोड़,14 जुलाई को 1000 करोड़, 04 अगस्त को 1000 करोड़, 12 अगस्त को 1000 करोड़, 09 सितंबर को 1000 करोड़, 6 अक्टूबर को 1000 करोड़ और 13 अक्टूबर को 1000 करोड़ का कर्ज ले चुकी है. आगे भी कर्ज लेने की तैयारी रिजर्व बैंक ने चालू वर्ष की अंतिम तिमाही का जो सांकेतिक कैलेण्डर जारी किया है, उसके मुताबिक अक्टूबर के बाद नवंबर और दिसंबर में मप्र सरकार कुल 6 हजार करोड़ का कर्ज लेने की कतार में लगी है. यह सारा उधार सरकार की जरूरत, बाजार के हालातों और केन्द्र की इरादों पर निर्भर करेगा.




हालात कितने गंभीर

राज्य की बदहाल आर्थिक स्थिति (Economic Condition) का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि सरकार को 27 जुलाई 2020 को पेश अपने बजट में 15 फीसदी की कटौती करना पड़ी. खासतौर पर जब देश के साथ समूचा मध्य प्रदेश भी कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है, तब स्वास्थ्य से जुड़े विभागों, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग और आयुष विभाग के बजट में से कुल 403 करोड़ रुपए की कटौती कर दी गई. इस कटौती को स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने महापाप की संज्ञा दी और कहा कि इससे सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल होंगी और मरीजों की निजी अस्पतालों पर निर्भरता बढ़ जाएगी. शिक्षा सहित हर विभाग के बजट में कुछ न कुछ कटौती कर दी गई. और तो और गौरक्षा व गौ सेवा के नाम पर हमेशा से सियासत करने वाली सरकार ने गाय के चारे का बजट काटकर इतना कर दिया कि हर गाय के खाते में 1 रुपए 60 पैसे का चारा प्रतिदिन के मान से उसे मिल पाएगा. अब बताइए भला जहां आज 5 रुपए से कम में कोई चीज नहीं मिलती, वहां गाय का चारा क्या 1.60 रुपए में मिल सकता है? इस साल भी 15 हजार स्कूलों पर बंद होने का खतरा मंडरा रहा है.



सरकार भी चिंतित

पिछले कुछ महीनों से हालात यह हैं कि सरकार के पास केवल वेतन देने लायक पैसा ही बच पाता है. हर महीने ओवर ड्राफ्ट की स्थिति से बचने के लिए सरकार को बाजार अथवा केन्द्र सरकार से लगातार पैसा लेना पड़ रहा है. जितने बुरे हाल अभी हैं, ऐसी स्थिति 2003 में दिग्विजय सिंह के कार्यकाल के अंतिम दिनों में पैदा हुई थी. इस डैमेज कंट्रोल के लिए मुख्यमंत्री लगातार खुद भी बैठकें ले रहे हैं. वित्त विभाग के सचिव विभिन्न विभागों के साथ बैठकें कर आने वाले खर्चों का अनुमान लगा रहे हैं. अभी तो कर्ज मिल रहा है, इसलिए फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है, अन्यथा सरकार पर ओवर ड्राफ्ट भी हो सकता है. ओवर ड्राफ्ट वो स्थिति है, जिसमें सरकार के पास आय कम और खर्च ज्यादा हो जाता है. ओवर ड्राफ्ट का होना, मतलब प्रदेश और सरकार की साख पर बट्टा लगना माना जाता है. विभागों से अनावश्यक खर्चों पर रोक लगाने के लिए कहा गया है. मुख्यमंत्री कोरोना के कारण राज्य की बिगड़ी अर्थव्यवस्था से चिंतित आर्थिक विशेषज्ञों से मशविरा भी कर रहे हैं कि कैसे प्रदेश को कर्ज से बचाया और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जा सकता है.



क्यों बिगड़े हालात

ऐसा नहीं है कि राज्य के हालात कोई अचानक बिगड़ना शुरू हुए, प्रदेश की आर्थिक स्थिति दो-तीन साल पहले से ही नाजुक हालातों में पहुंचना शुरू हो गई थी. राज्य में जब 2018 में चुनाव होने वाले थे, उससे पहले ही सियासी चौसर पर लोकलुभावन वादों (Populist promises) और योजनाओं की घोषणाओं के पांसे फेंके जाने लगे थे. अधूरी योजनाओं को पूरा करने के नाम पर राज्य सरकार केन्द्र से ताबड़तोड़ कर्ज लेने लगी. कर्ज का पैसा स्कूल, शिक्षा, सड़क, पानी, बिजली, पुल, सिंचाई, रोजगार और तमाम अधोसंरचना के विकास (Infrastructure Development) के नाम पर लिया गया, लेकिन न अधूरी योजनाएं (Plans) पूरी हो पा रही हैं, न नई योजनाओं की शुरुआत.



सच कहें तो प्रदेश के अस्तित्व में आने के बाद से यहां योजनाओं के शिलान्यास के नाम पर जितने पत्थर गाड़े और नारियल फोड़े गए हैं, उन्हें गिना जाए, तो राज्य की आबादी भी कम पड़ जाएगी. कर्ज का पैसा जनता को राहत देने के नाम पर बांटते रहे. हालांकि मुसीबत के पलों में कुछ हद तक यह जरूरी भी है, लेकिन यह तभी फलीभूत हो सकता है, जब उसमें भ्रष्टाचार न हो. हम सबने देखा है कि किस तरह लाखों मृतकों के नाम पर किसानों की कर्जमाफी हो गई, जिन्होंने कभी 2 रुपये का कर्ज नहीं लिया, उनके नाम पर 2-2 लाख रुपये का कर्ज लिख दिया गया. कितने किसानों को खाद सब्सिडी देने के नाम पर करोड़ों का यूरिया घोटाला हो गया. इसी सरकार के कार्यकाल में हमने कृषि यंत्र घोटाला, बेरोजगारों को भत्ता घोटाला और कोरोना के शिकार लोगों को राशन घोटाले का शिकार होते देखा है. आखिर यह सब केन्द्र से मिली राहत या कर्ज से पैसों से ही तो हुआ. ये सब पैसे जनता को ही तो नए-पुराने टैक्स के रूप में भरने पड़ेंगे.



इसके अलावा दो साल से राज्य में व्यापक पैमाने पर प्याज का उत्पादन होने के कारण सरकार ने प्याज खरीद ली और भंडारण व बिक्री की सही व्यवस्था न होने से 600 करोड़ की प्याज सड़ गई. युवा इंजीनियरों को कांट्रेक्टर बनाने की योजना फ्लाप हो गई. युवा इंजीनियरों के प्रशिक्षण और स्टायपंड (Training And Stipend) पर करोड़ों खर्च किए गए, लेकिन नतीजा अपेक्षित नहीं मिला. धान खरीदी और किसानों की कर्जमाफी पर लाखों करोड़ रुपए खर्च हो गए, योजनाएं भारी भ्रष्टाचार की शिकार हुईं. नर्मदा सेवा और आदि शंकराचार्य की यात्राओं में 100 करोड़ से ज्यादा खर्च हो गए. ये सब भी कुछ वजहें हैं, जिनके कारण राज्य सरकार पर बोझ बढ़ता गया.



महामारी से बढ़ा संकट

राज्य वित्त विभाग के सूत्रों के मुताबिक कोरोना महामारी के कारण बीते 6 महीनों में राज्य सरकार को जीएसटी से होने वाली आय में 44 से 50 फीसदी तक की गिरावट आई है. जीएसटी कलेक्शन के अलावा कोरोना महामारी से पेट्रोल-डीजल, आबकारी और खनिज विभाग की कर वसूली भी प्रभावित हुई. कोविड-19 संक्रमण की वजह से आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं. न तो निर्माण कार्य गति पकड़ पा रहे हैं और न ही औद्योगिक गतिविधियां पटरी पर आ पाई हैं. इसी के कारण राज्य सरकार को अपना बजट आकार भी 28 हजार करोड़ घटाकर 2 लाख 5 हजार करोड़ से कुछ अधिक का करना पड़ा . कोरोना संकट की वजह से राज्य की अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रभाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य को लगभग साढ़े 14 हजार करोड़ रुपये अतिरिक्त कर्ज लेने की सशर्त अनुमति दी है. इसे मिलाकर राज्य सरकार वर्ष 2020-21 में 40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज ले सकती है. आर्थिक मामलों के जानकारों का अनुमान है कि कोरोना के बाद प्रदेश के कुल राजस्व में 30 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है, जो कुल राजस्व की करीब 26 हजार करोड़ रुपए होगी. यह अनुमान हालांकि पुराना है. वहीं केन्द्र से करीब 1 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की जरूरत है, अगर यह पैकेज नहीं मिला तो सरकार पूरी तरह से बाजार के भरोसे होगी और वित्तीय स्थिति को संभालना बेहद मुश्किल होगा.



देखिए कितनी अजीब स्थिति है कि वित्त वर्ष 2020-21 के पूरा होने तक राज्य में हर बच्चा 33 हजार रुपए का कर्जदार बनकर पैदा होगा. राज्य की वित्तीय स्थिति के विश्लेषक बताते हैं कि हर साल 4 हजार रुपए की दर से हर बच्चे, महिला, पुरुष पर कर्ज बढ़ रहा है. 2017-18 में जब प्रदेश पर करीब 1 लाख 52 हजार करोड़ का कर्ज था, तब प्रदेश के हर नागरिक पर 21 हजार रुपए का कर्ज था. 2018-2019 में हर व्यक्ति 25 हजार रुपए का कर्जदार था, जो 2019-20 में बढ़कर 29 हजार रुपए से ज्यादा हो गया है.




क्या कहते हैं विशेषज्ञ

प्रख्यात अर्थशास्त्री, शिक्षाविद् प्रो. वीपी सिंह का मत है कि सरकार को लोकलुभावन घोषणाओं से बचना होगा. जनता खासतौर पर बेरोजगारों, किसानों, मजदूरों को संकट से उबारने के लिए जो जरूरी है, वो तो किया जाए, लेकिन इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार तथा उद्योगों से जुड़ी उन योजनाओं पर सरकार ध्यान दे, जिनका उत्पादकता बढ़ाने से सीधा संबंध है. दूसरी बड़ी बात ये है कि हर सरकार को संकटकालीन परिस्थितियों के लिए एक कोष बनाकर हमेशा रखना चाहिए, लेकिन यह काम नहीं किया गया. अगर बुजुर्गों की कुछ धन मुसीबत के समय के लिए संचित करने की नसीहत तो ध्यान में रखा जाता, तो कोरोना के इस विकट संकट के दौर में सरकार प्रदेश की जनता को बड़ी राहत मिलती. इन सवालों पर सीधा गौर किया जाना चाहिए कि मप्र को कम आय प्रति व्यक्ति वालें राज्यों की श्रेणी में क्यों रखा जाता है? गरीबी रेखा से जीवन यापन करने वालों की संख्या यूपी, बिहार के बाद मप्र में सबसे ज्यादा 31.65 फीसदी क्यों है? ये प्रतिशत कैसे घटे? राज्य में केवल 23 फीसदी घरों में ही नल से पानी क्यों आता है. सबसे ज्यादा बच्चों और महिलाओं की मृत्यु दर में क्यों है. इन सवालों के निदान की ओर सरकार ध्यान दे और कर्ज का पैसा संबंधित मदों में खर्च करें, न कि फिजूल की घोषणाओं पर. (डिस्क्लेमरः ये लेखक के निजी विचार हैं.)
(डिस्क्लेमर: ये लेखक के निजी विचार हैं. लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता/सटीकता के प्रति लेखक स्वयं जवाबदेह है. इसके लिए News18Hindi उत्तरदायी नहीं है.)
ब्लॉगर के बारे में
सुनील कुमार गुप्ता

सुनील कुमार गुप्तावरिष्ठ पत्रकार

सामाजिक, विकास परक, राजनीतिक विषयों पर तीन दशक से सक्रिय. मीडिया संस्थानों में संपादकीय दायित्व का निर्वाह करने के बाद इन दिनों स्वतंत्र लेखन. कविता, शायरी और जीवन में गहरी रुचि.

और भी पढ़ें
First published: October 15, 2020, 12:25 pm IST

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें