सर्वे रिपोर्ट के नतीजे तो किसान आंदोलन को लेकर कुछ और ही कह रहे हैं

बहरहाल नए कृषि कानूनों (New Farm Law) के विरोधियों का तर्क है कि इनसे आने वाले दिनों में किसानों (Farmers Protest) की जमीन पर उस कॉरपोरेट का कब्जा हो जाएगा, जिसके लिए ठेके पर किसान खेती करेंगे. लेकिन, सर्वे में शामिल करीब तीन चौथाई लोग किसान संगठनों और कृषि कानून विरोधियों के इस तर्क को खारिज करते हैं.

Source: News18Hindi Last updated on: December 21, 2020, 6:47 pm IST
शेयर करें: Share this page on FacebookShare this page on TwitterShare this page on LinkedIn
सर्वे रिपोर्ट के नतीजे तो किसान आंदोलन को लेकर कुछ और ही कह रहे हैं
न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक 53.6 प्रतिशत लोग इन कानूनों का समर्थन कर रहे हैं. (फोटो साभार- PTI)
नई दिल्ली. कृषि सुधार से संबंधित संसद द्वारा सितंबर में मंजूर तीन कृषि कानूनों पर जिस तरह विवाद खड़ा हुआ है, उससे पहली नजर में तो ऐसा ही लगता है कि देश का बहुसंख्यक किसान इन कानूनों के खिलाफ है. इन कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर करीब 24 दिनों से राजधानी दिल्ली को घेरे बैठे पंजाब, हरियाणा और किंचित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान संगठन यही संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि देश के ज्यादातर किसानों को ये कानून रास नहीं आए हैं. हालांकि सरकार और उसके समर्थक इस धारणा को हर संभव मंच और अवसर पर खारिज कर रहे हैं. इस बीच न्यूज18 की एक सर्वे रिपोर्ट आई है, उसके नतीजे भी कुछ ऐसे ही संकेत दे रहे हैं. पिछले हफ्ते किए गए इस देशव्यापी सर्वे का जो नतीजा है, वह सरकार और उसके समर्थकों की ही बात को सही साबित कर रहा है.



न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक 53.6 प्रतिशत लोग इन कानूनों का समर्थन कर रहे हैं. जबकि विरोध में महज 30.6 फीसद लोग ही हैं. सर्वे में शामिल 15.8 फीसद लोग इन कानूनों को लेकर अभी तक अपनी कोई राय नहीं बना पाए हैं. अगर इस सर्वे रिपोर्ट को ही मानें तो इसमें शामिल आधे से ज्यादा किसानों को कृषि सुधार की दिशा में उठाए गए इन कानूनों से काफी उम्मीद है. सर्वे में शामिल लोगों की राय है कि इनसे किसानों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आ सकता है, जबकि एक तिहाई से भी कम किसान ऐसे हैं, जिन्हें ये कानून माकूल नहीं लग रहे.



''किसानों के नाम पर विरोध की राजनीति''

दिल्ली घेराव के करीब बीस दिनों बाद से ही केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन को लेकर भड़काऊ बात कहने से परहेज कर रही है. हालांकि भारतीय जनता पार्टी अब भी मानती है कि यह आंदोलन राजनीति से प्रेरित है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह खुलेआम कह चुके हैं कि जिन्हें जनता ने चुनावों में नकार दिया, वे ही लोग किसानों के नाम पर विरोध की राजनीति कर रहे हैं. जाहिर है कि उनका इशारा कांग्रेस और वामपंथी दलों की ओर है.



दिलचस्प है कि सिर्फ राजनीतिक दल ही नहीं, बल्कि किसानों का बड़ा धड़ा भी मानता है कि यह आंदोलन राजनीति से प्रेरित है. न्यूज18 के सर्वे में शामिल करीब 48.71 प्रतिशत लोगों का कहना है कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का मौजूदा आंदोलन के पीछे राजनीति का हाथ है, जबकि 32.59 फीसद लोग इसे राजनीति प्रेरित आंदोलन नहीं मानते. इसी तरह 18.70 प्रतिशत लोगों की इस बारे में राय स्पष्ट नहीं हो पाई है कि इस आंदोलन के पीछे निहित राजनीतिक तत्व हैं या नहीं.



"परंपरा और सुधार... चलती रही बहस"

भारत में उदारीकरण की शुरुआत ही नहीं, बल्कि आजादी के बाद से ही इस बात को लेकर बहस चलती रही है कि खेती-किसानी में सुधार कार्यक्रम लागू किए जाने चाहिए या फिर उसे पारंपरिक तौर पर ही आगे बढ़ते देना चाहिए. बहरहाल नए कृषि कानूनों के विरोधियों का तर्क है कि इनसे आने वाले दिनों में किसानों की जमीन पर उस कॉरपोरेट का कब्जा हो जाएगा, जिसके लिए ठेके पर किसान खेती करेंगे. मौजूदा कृषि कानूनों के विरोध का यह भी एक बड़ा आधार है, लेकिन इस सर्वे में शामिल करीब तीन चौथाई लोग किसान संगठनों और कृषि कानून विरोधियों के इस तर्क को खारिज करते हैं.



इस सर्वे में शामिल 73.05 प्रतिशत लोग खुले तौर पर भारतीय खेती-किसानी में सुधार और आधुनिकीकरण का समर्थन कर रहे हैं. कृषि कानून विरोधियों का तर्क है कि मौजूदा कानूनों से न्यूनतम समर्थन मूल्य व्यवस्था तो खत्म होगी ही, मंडिया भी धराशायी हो जाएंगी, लेकिन इस सर्वे में शामिल करीब 70 फीसद लोग कानून विरोधियों की इस राय से इत्तेफाक नहीं रखते. सर्वे में शामिल करीब 69.65 फीसद लोगों ने ना सिर्फ सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है, बल्कि उनका मानना है कि नई व्यवस्था में किसानों को अपनी उपज मंडियों के बाहर बेचने का विकल्प होगा और इससे उन्हें फायदा ही होगा.



सरकार का दावा- किसानों को होगा फायदा

आंदोलनकारी किसानों को समझाने के क्रम में मोदी सरकार भी बार-बार दावा कर रही है कि नए कृषि कानूनों से किसानों को ना सिर्फ फायदा होगा, बल्कि उनकी उपज की पहले की तुलना में बेहतर कीमत मिलेगी. दिलचस्प यह है कि इस सर्वे के नतीजे भी सरकार की ही बात का समर्थन करते दिख रहे हैं. सर्वे में शामिल 60.90 प्रतिशत लोगों का स्पष्ट कहना है कि नए कृषि सुधार कानूनों से किसानों को उनकी उपज की बेहतर दाम मिलेगा.



बढ़ते आंदोलन के चलते सरकार ने किसानों का भ्रम दूर करने की दिशा में कुछ पेशकश भी की है. सरकार लिखित गारंटी देने को तैयार है कि नए कानूनों के लागू होने के बाद ना तो मंडियां बंद होंगी और ना ही किसानों को कोई घाटा होगा. सरकार इस बात की भी लिखित गारंटी देने को तैयार है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी की व्यवस्था पहले की तरह जारी रहेगी. हालांकि आंदोलनकारी किसान और उनके अगुआ संगठन इसे ना तो स्वीकार कर रहे हैं और ना ही सरकार को भरोसेमंद बता रहे हैं. हालांकि सर्वे में शामिल 53.94 प्रतिशत लोगों को सरकार की यह पेशकश पसंद आई है और वे इसका जोरदार समर्थन भी कर रहे हैं. सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द आंदोलन खत्म हो और किसान अपने खेतों की ओर लौटें.



कृषि कानून के खिलाफ जिद पर अड़े किसान

दिल्ली की सिंघु सीमा पर हालात सामान्य बनाने के लिए सरकार किसानों से बातचीत पर जोर दे रही है. हालांकि कृषि कानून विरोधी किसान संगठन अब भी आंदोलन के ही हक़ में हैं. किसान संगठनों ने तो कानून वापस ना होने तक अपना आंदोलन तेज करने का ऐलान तक कर दिया है, लेकिन आम लोग इसके खिलाफ हैं. इस सर्वे में शामिल 56.59 प्रतिशत लोगों का मानना है कि यह आंदोलन जितनी जल्दी हो सके, खत्म किया जाना चाहिए. वहीं सर्वे में शामिल आधे से भी ज्यादा यानी 52.69 फीसद लोगों की राय है कि आंदोलनकारी किसानों को नए कानूनों को रद्द करने की जिद्द छोड़कर सरकार से समझौते की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए.

न्यूज18 का यह सर्वे स्पष्ट करता है कि आंदोलनकारी किसान संगठनों की राय से देश की बहुसंख्य जनता सहमत नहीं है, बल्कि वह सरकार के कदमों को ही जायज ठहरा रही है. इस सर्वे के नतीजे जरूरी नहीं कि किसान संगठन स्वीकार ही करें, लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि आम लोगों की राय के खिलाफ अगर वे आंदोलन लंबे समय तक जारी रखेंगे तो जन सहानुभूति खोने का खतरा बढ़ेगा. अब सारा दारोमदार किसान संगठनों पर है कि वे आम लोगों की राय के साथ कदमताल करते हैं या फिर अपनी मांगों पर डटे रहते हैं. (ये लेखक के निजी विचार हैं)
(डिस्क्लेमर: ये लेखक के निजी विचार हैं. लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता/सटीकता के प्रति लेखक स्वयं जवाबदेह है. इसके लिए News18Hindi उत्तरदायी नहीं है.)
ब्लॉगर के बारे में
उमेश चतुर्वेदी

उमेश चतुर्वेदीपत्रकार और लेखक

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. देश के तकरीबन सभी पत्र पत्रिकाओं में लिखने वाले उमेश चतुर्वेदी इस समय आकाशवाणी से जुड़े है. भोजपुरी में उमेश जी के काम को देखते हुए उन्हें भोजपुरी साहित्य सम्मेलन ने भी सम्मानित किया है.

और भी पढ़ें
First published: December 21, 2020, 6:47 pm IST

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें