कोच्चि: आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन शुक्रवार 23 दिसंबर को दोपहर 2.30 बजे शुरू हुआ और रात 8.30 बजे तक यानी 6 घंटे तक चला. आईपीएल 2023 के इस मिनी ऑक्शन में सभी टीमों के पास खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए कुल मिलाकर 206.5 करोड़ रुपए का पर्स था और जिससे की कुल 87 प्लेयर्स खरीदे जा सकते थे. हालांकि, सभी 10 टीमों ने मिलकर नीलामी के दौरान 167 करोड़ रुपए ही खर्च किए और 80 खिलाड़ी खरीदे. आईपीएल का यह ऑक्शन खिलाड़ियों, टीमों के अलावा उन कई लोगों के लिए खास रहा जिनके पास यह बड़ा इवेंट करवाने की जिम्मेदारी थी. उन्ही खास लोगों में एक नाम अरुण सिंह धूमल का है, जो बतौर आईपीएल चेयरमैन इस आक्शन का हिस्सा थे. आईपीएल आक्शन के खत्म होने के बाद अरुण सिंह धूमल ने खेल पत्रकार विमल कुमार को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपना अनुभव साझा किया.
सवाल : बीसीसीआई के प्रबंधक के रूप में यह आईपीएल ऑक्शन आपके लिए डेब्यू था, सबसे पहले उसके बारे में जानना चाह रहें हैं, आपके लिए क्यों अलग था ऑक्शन?
जवाब : अच्छा अनुभव रहा, मज़ा आया, जिस तरह से विदेशी खिलाड़ियों और भारतीय खिलाड़ियों पर बोली लगी वह बहुत अच्छा लगा. मैं मानता हूँ बहुत अच्छी टीमें बनीं. सैम करेन, कैमरून ग्रीन, मयंक अग्रवाल को जिस तरह से पैसे मिले और शिवम मवी जैसे नए प्लेयर्स को जिस तरह से डील मिली इसके लिए मैं काफी खुश हूँ. वास्तव में, आईपीएल अध्यक्ष के रूप में यह मेरा पदार्पण था. जिस तरह से चीजें हुईं और कुछ खिलाड़ियों को जिस तरह का पैसा मिला उससे हम बहुत खुश हैं. हम टीमों की लाइन-अप से बहुत खुश हैं और आने वाले सीज़न के लिए उत्साहित हैं.
सवाल : सैम करेन ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन में रिकॉर्ड तोड़ दिया, आपको उम्मीद थी कि इस मिनी ऑक्शन में क्रिस मॉरिस का रिकॉर्ड टूट सकता है?
जवाब : हर बार ऐसा होता है, नए आईपीएल में नए रिकॉर्ड बनते हैं, लगता नहीं था, पंजाब किंग्स ने एक समय पर 7 करोड़ में भी लिया थ, अब 18.5 करोड़ में ले रहें हैं तो यह उनके लिए काफी अच्छा रहा. मैं कहना चाहूँगा कि यह आईपीएल की ताकत है.
सवाल : रोहित शर्मा, हार्दिक जैसे खिलाड़ियों को लगता होगा कि उन्हे कम पैसे मिल रहें हैं जबकि सैम करेन को 18.5 करोड़ मिल रहें हैं निकोलस पूरन को 16 करोड़ मिल रहें हैं इसके बारे में क्या कहेंगे?
जवाब : मैं इसपर टिप्पणी नहीं करना चाहूँगा, लेकिन मुझे यकीन है कि वह अपने खिलाड़ियों से खुश होंगे क्योंकि पैसा सबकुछ नहीं होता है. वह अपनी टीम का नेतृत्व जिस तरह से कर रहें हैं वह बेहतरीन है.
सवाल : अब टीमें काफी जागरूक हो गई हैं, सबकी जरूरत अलग है, बजट अलग है, जिस तरह से हमने कोलकाता को देखा, शुरू में उन्होंने बोली नहीं लगाई क्योंकि उनको घरेलू क्रिकेट के खिलाड़ियों पर बोली लगानी थी.
जवाब : छोटे ऑक्शन में आपको काफी कम प्लेयर्स लेने हैं और काफी सीमित विकल्प उपलब्ध होते हैं इसलिए कुछ प्लेयर्स का लक अच्छा होता है, जैसा की हमने इस ऑक्शन में भी देखा. ऐसा होता है अगर आपके पास सीमित विकल्प है तो कोई अच्छी डील हो पाएगा.
सवाल : 23 दिसंबर आईपीएल के चेयरमैन के तौर पर आपके लिए कैसा रहा और आपके लिए हाइलाइट ऑफ द डे क्या रहा?
जवाब : मैं मानता हूँ जिस तरह से सभी ने हिस्सा लिया, जिस तरह से लोगों के बीच कुछ खिलाड़ियों को लेकर प्रतिस्पर्धा रही वह काफी दिलचस्प रहा. मैं सभी को आने वाले सीजन के लिए बधाई देता हूँ.
सवाल : फिलहाल कोरोना महामारी की खबरे फिर से आने लगी है तो क्या दिल फिर डर रहा है कि आईपीएल के समय पर कोरोना न आए
जवाब : थोड़ा है, क्योंकि जब हम आईपीएल की शुरुआत करते हैं तैयारी करते हैं तब ऐसी कोई खबर आती है लेकिन, आशापूर्वक मैं भारत सरकार का धन्यवाद करना चाहूँगा. जिस तरीके से शानदार वैक्सीनेसन हमारे यहाँ हुई है मुझे लगता नहीं है कि हमें कोई दिक्कत आएगी. हम आशा करते हैं जो आवश्यकता होगी वह कदम उठाए जाएंगे. मैं मानता हूँ सरकार इसपर जो विशेष ध्यान दे रही है हमे कोई दिक्कत नहीं आएगी.
सवाल : क्या आप सैम करेन जैसे किसी खिलाड़ी को इतनी बड़ी राशि मिलने से हैरान नहीं हैं?
जवाब : एक मिनी नीलामी में आपके पास अधिक विकल्प नहीं होते हैं, इसलिए प्रत्येक टीम ने कुछ खिलाड़ियों पर अपना लक्ष्य निर्धारित किया था और जब आपके पास इस तरह की प्रतियोगिता होती है और खिलाड़ियों की अधिक उपलब्धता नहीं होती है तो उनमें से कुछ को उम्मीद से अधिक पैसे मिलते हैं.
सवाल : बेन स्टोक्स जैसे किसी खिलाड़ी की तुलना में कैमरून ग्रीन जैसे किसी खिलाड़ी को अधिक पैसा मिल रहा है, क्या यह आश्चर्य की बात नहीं है?
जवाब : जिस तरह से बेन स्टोक्स खेले हैं, मैं सोच रहा था कि उन्हें बेहतर डील मिलेगी लेकिन चीजें ऐसे ही होती हैं. पिछली नीलामी में कुछ खिलाड़ियों को जिस तरह की कीमत मिली थी, उसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी, लेकिन मैदान पर उनके प्रदर्शन में यह कभी भी उस हद तक नहीं गया, लेकिन ऐसा होता है, कई बार आपको उचित मूल्यांकन या उससे अधिक का खिलाड़ी मिलता है, लेकिन फिर भी खिलाड़ी उस कीमत से कहीं अधिक प्रदर्शन कर सकता है जो उसे मिला है. यही वह उत्साह है जो आपको सिर्फ आईपीएल में मिलता है.
सवाल : कुछ अफवाहें हैं कि आईपीएल के ठीक बाद एशेज होगी, इसलिए ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के पास कुछ क्लॉज़ होगा कि वे सभी मैच नहीं खेलेंगे, क्या ऐसा कुछ है जो आपके संज्ञान में आया है ?
जवाब : ये सब सिर्फ अटकलें हैं और कुछ नहीं. मुझे यकीन है कि हर कोई आईपीएल का हिस्सा बनकर उत्साहित है और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार है.
सवाल : सोशल मीडिया पर इस तरह के जोक्स चल रहे हैं कि हार्दिक, रोहित या विराट जैसे खिलाड़ियों को कैसा लगेगा जब वे कैमरून ग्रीन, सैम करन जैसे खिलाड़ियों को अपने से ज्यादा पैसा पाते हुए देखेंगे?
जवाब: इन चुटकुलों के मज़े लीजिए और क्या कहूं…, मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता (हंसते हुए)
सवाल : मिनी ऑक्शन में बहुत अधिक भारतीय खिलाड़ी नहीं थे, विशेष रूप से स्थापित नामों के बारे में बात करते हुए, क्या आपको लगता है कि मयंक को उचित सौदा मिला?
जवाब : चूंकि यह एक छोटी नीलामी थी और नीलामी में शामिल होने वाले अधिकांश खिलाड़ी पहले से ही कुछ टीमों का हिस्सा थे, मुझे लगता है कि मयंक को उचित सौदा मिला, शिवम मावी को भी बहुत अच्छा सौदा मिला, मुकेश को बहुत अच्छा सौदा मिला इसलिए इस ऑक्शन में जिस तरह से चीजें हुई उससे बहुत खुश हूं.
सवाल : यह आपके लिए शानदार दिन था, लेकिन कोविड की चुनौतियां फिर लौटती नजर आ रही हैं, क्या आप थोड़े चिंतित हैं?
जवाब : कुछ चिंताएं हैं लेकिन जिस तरह से हमारी सरकार ने कोविड को लेकर प्रतिक्रिया दी है, जिस तरह का टीकाकरण कार्यक्रम पूरी दुनिया में एक बेंचमार्क की तरह देखा जा रहा है. मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से सरकार ने सतर्कता दिखाई है और सक्रिय दृष्टिकोण लिया है, हम बहुत आशान्वित हैं कि सरकार इसे रोकने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेगी और हमारे पास एक अच्छा आईपीएल सीजन होगा.
न्यूज़18 इंडिया के पूर्व स्पोर्ट्स एडिटर विमल कुमार करीब 2 दशक से खेल पत्रकारिता में हैं. Social media(Twitter,Facebook,Instagram) पर @Vimalwa के तौर पर सक्रिय रहने वाले विमल 4 क्रिकेट वर्ल्ड कप और रियो ओलंपिक्स भी कवर कर चुके हैं.
और भी पढ़ें