क्रिकेट और दोस्ती, अहमदाबाद टेस्ट है खास, दिखेगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के 75 साल का इतिहास

India vs Australia Ahmedabad Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अलबनीज़ भी रहेंगे. दोनों प्रधानमंत्री खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे. ये मुलाकात कोई साधारण या औपचारिक नहीं है. दरअसल, ये क्रिकेट-कूटनीति और दोस्ती की थीम पर आधारित है. चौथे टेस्ट के पहले दिन के पहले सत्र में खेल से ज़्यादा चर्चा कूटनीति, दोस्ती और भारत-ऑस्टेलिया रिश्तों पर रहने की संभावना है.

Source: News18Hindi Last updated on: March 9, 2023, 8:37 am IST
शेयर करें: Share this page on FacebookShare this page on TwitterShare this page on LinkedIn
क्रिकेट और दोस्ती, अहमदाबाद टेस्ट में दिखेगा 75 साल का क्रिकेट इतिहास
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन के खेल को देखने के लिए दोनों देशों के प्रधानमंत्री मौजूद रहेंगे. (AP)

नई दिल्ली. यूं तो क्रिकेट का रोमांच ही ऐसा है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जाने वाले चौथे मैच के लिए क्रिकेट प्रेमियों में ज़बरदस्त उत्साह होगा. लेकिन, क्रिकेट के अलावा भी कुछ अहम बातें हैं, जिसके चलते पहले दिन का खेल खूब सुर्खियों में रहने वाला है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जब खुद प्रधानमंत्री मौजूद होंगे और उनके साथ क्रिकेट की बात करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अलबनीज़ भी रहेंगे.


ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों का क्रिकेट से एक खासा लगाव रहा है और अक्सर टीम इंडिया जब दौरे पर रहती है तो उस दौर के पीएम मैच देखने जरुर आते हैं. वो खिलाड़ियों से मुलाकात भी करते हैं. लेकिन, भारतीय जमीं पर ये पहला मौका होगा जब ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ना सिर्फ अपने खिलाड़ियों से मिलेंगे बल्कि टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ियों से भी मुलाकात होगी. लेकिन, ये मुलाकात कोई साधारण या औपचारिक मुलाकात नहीं है. दरअसल, ये क्रिकेट-कूटनीति और दोस्ती की थीम पर आधारित है.


अहमदाबाद टेस्ट में क्रिकेट डिप्लोमेसी नजर आएगी

आप स्टेडियम के अंदर आएंगे तो दोनों प्रधानमंत्री के बिग साइज वाले कटआउट आपका स्वागत कर रहे हैं. दोनों पीएम की फोटो के बीच में भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम के अहम खिलाड़ियों की तस्वीरें भी हैं. 75 साल का रिश्ता- क्रिकेट के ज़रिये दोनों देशों की दोस्ती. मूल भाव से यही थीम है इस यात्रा की. चौथे टेस्ट के पहले दिन के पहले सत्र में खेल से ज़्यादा चर्चा कूटनीति, दोस्ती औऱ भारत-ऑस्ट्रेलिया रिश्तों पर ही रहने की संभावना है.


हॉल ऑफ फेम का उद्घाटन करेंगे पीएम

इस दौरान गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के दौरान कुछ ख़ास कार्यक्रम और उदघाटन समारोह के भी चर्चा हो रही है. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों देशों के प्रधानमंत्री दोनों देशों के बीच खेली गई अब तक की सीरीज़ और उनके हीरो को याद करते हुए हॉल ऑफ फेम का उदघाटन भी करेंगे, जिसमें पिछले 75 सालों के उम्दा खिलाड़ियों की तस्वीरें होंगी और उनके योगदान की सराहना की जायेगी.


टेस्ट मैच की कॉमेंट्री कर सकते हैं पीएम मोदी

पहले दिन पहले सत्र शायद स्टेडियम आपको खचाखच भरा देखने को ना मिले, जिसकी वजह अतिरिक्त सुरक्षा घेरा हो. उम्मीद की जा रही है कि दोनों देशों के प्रधानमंत्री टॉस से पहले मैदान में होंगे, खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे और फिर लंच तक खेल देखेंगे. इस दौरान अगर दोनों प्रधानमंत्री आपको कामेंट्री बॉक्स में भी क्रिकेट की बात भी कुछ पलों के लिए करते हुए नज़र आएं तो शायद ये चौंकाने वाली बात नहीं होनी चाहिए. ये देखना दिलचस्प होगा कि जब क्रिकेट के सवाल और जवाब के बीच दोनों प्रधानमंत्री आपस में एक दूसरे से इस सीरीज़ के खेल औऱ खिलाड़ियों की भी चर्चा करेंगे!


अहमदाबाद टेस्ट की पिच बनी पहेली

बहरहाल, खिलाड़ियों के लिए इन बातों की अहमियत बहुत ज़्यादा नहीं हो. क्योंकि उनका पूरा ध्यान क्रिकेट और मैच पर होगा. टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने भी कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को अक्सर ऐसे माहौल से गुज़रना पड़ता है और वो उसके अभ्यस्त हैं और इससे उनका ध्यान नहीं भटकेगा. रोहित शर्मा ने भी लगभग वही बात दोहरायी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने तो ये भी कह डाला कि उन्हें पूरी तरह से पता भी नहीं है कि आखिर गुरुवार को होने क्या जा रहा है. लेकिन, स्मिथ ने ये ज़रुर माना कि पिच बाकि मुकाबलों के यहां बेहतर होगी. अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि अगर पांच दिन वाला टेस्ट ना सही, लेकिन तीन दिन वाला टेस्ट तो अहमदाबाद में बिलकुल नहीं होगा. पिच इस मर्तबा बल्लेबाज़ों के लिए बेहतर होने की उम्मीद है.


अगर पिच बेहतर होती है बल्लेबाज़ों का जलवा भी दिखेगा तो टीम इंडिया ये उम्मीद कर सकती है कि विराट कोहली के शतकों का सूखा यहां ख़त्म हो. यूं तो चेतेश्वर पुजारा रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र से खेलते हैं. लेकिन वो हैं गुजरात के और वो चाहेंगे कि अहमदाबाद में एक शतक लग जायेगा तो इस सीरीज़ और सौ टेस्ट के क्लब में शामिल होने का जश्न के बाद एक और जश्न मनाने का मौका होगा.


पुजारा के बल्ले से पिछली 67 पारियों में सिर्फ 1 शतक आया है और निश्चित तौर पर वो भी चाहेंगे कि विराट की तरह वो भी एक शतक लगाएं. ऐसा नहीं कि कप्तान रोहित शर्मा नहीं चाहेंगे कि वो उनके नाम भी एक शतक ना हो. सीरीज़ की शुरुआत उन्होंने नागपुर में शतक से की थी और उसके बाद से लेकर अब तक सीरीज़ में किसी भी दूसरे बल्लेबाज़ ने शतक नहीं जड़ा है. ऐसे में सीरीज़ के आगाज़ के बाद एक और शतक से सीरीज़ का अंत किया जाया तो इससे सुखद बात और क्या. लेकिन, इन सबसे ज़्यादा अहम होगा टीम इंडिया के लिए जीत.


IND vs AUS 4th Test Live Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम जंग आज से, टॉस कुछ देर में


एबी डिविलियर्स ने पकड़े हैं टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक कैच, ये 2 स्टार भी नहीं है पीछे, इंडियन खिलाड़ी लिस्ट से गायब


WTC Final का टिकट दांव पर

सीरीज़ से पहले टीम इंडिया को पता था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें हर हाल में 3 टेस्ट जीतने ही होंगे. पहले दो टीम को जीत थोड़ी मुश्किल से मिली. लेकिन इंदौर में उन्हें कड़ी मुश्किलों से गुज़रना पड़ा. लेकिन, टीम इंडिया के आत्म-विश्वास को देखकर ऐसा लगता है कि सीरीज़ में जो सबसे मुश्किल दौर था वो वो पीछे छूट चुका है और अब अहमदाबाद में शानदार शुरुआत का अंत और बेहतरीन तरीके से करने का आ चुका है.


अगर भारत अहमदाबाद टेस्ट जीतता है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचता तो फिर से जून के पहले हफ्ते में टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी. ऐसे में क्या ये उम्मीद की जा सकती है कि फिर से ओवल में पीएम नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम की एक और मुलाकात क्रिकेट की बात पर हो!

(डिस्क्लेमर: ये लेखक के निजी विचार हैं. लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता/सटीकता के प्रति लेखक स्वयं जवाबदेह है. इसके लिए News18Hindi उत्तरदायी नहीं है.)
ब्लॉगर के बारे में
विमल कुमार

विमल कुमार

न्यूज़18 इंडिया के पूर्व स्पोर्ट्स एडिटर विमल कुमार करीब 2 दशक से खेल पत्रकारिता में हैं. Social media(Twitter,Facebook,Instagram) पर @Vimalwa के तौर पर सक्रिय रहने वाले विमल 4 क्रिकेट वर्ल्ड कप और रियो ओलंपिक्स भी कवर कर चुके हैं.

और भी पढ़ें
First published: March 9, 2023, 8:37 am IST

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें