Budget 2023 (आम बजट) Highlights

India Budget 2023 Highlights

मोदी सरकार का लगातार 9वां बजट 1 फरवरी 2023 को पेश किया जाना निर्धारित है. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मोदी सरकार का यह अंतिम पूर्ण बजट होता. ऐसे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से आम टैक्सपेयर्स को काफी उम्मीदें हैं. पिछले 9 साल से टैक्स स्लैब में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. हालांकि दूसरे तरीकों से टैक्स छूट में बढ़ोतरी की गई है. इस बार यह देखना अहम होगा कि सरकार कहां पैसा बरसाएगी और कहां से उगाही के रास्ते तलाशेगी.

डायरेक्ट/इनडायरेक्ट टैक्स (Direct Tax- Indirect Tax)

वह टैक्स है जो सरकार सीधे वसूलती है, जिसमें किसी व्यक्ति या कंपनी की आमदनी पर जो कर लगता है, वह डायरेक्ट टैक्स कहलाता है. इसमें इनकम टैक्स और कॉर्पोरेट टैक्स शामिल है. वहीं, किसी वस्तु या सेवा की कीमत पर लगाया जाने वाला कर इनडायरेक्ट टैक्स कहलाता है. इसे विभिन्न उत्पादों और सेवाओं की कीमत पर लगाया जाता है. इसमें कस्टम ड्यूटी, एक्साइज ड्यूटी तक आते हैं. जीएसटी भी एक तरह का इनडायरेक्ट टैक्स ही है.

+ आगे पढ़ें