Abhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहले Hindustan Hindi और Zee News जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने एंटरटेनमेंट बीट के अलावा करियर और हेल्थ बीट के लिए भी काम किया है.