आनंद तिवारी
डेढ़ दशक से ज्यादा समय से पत्रकारिता में सक्रिय, आनंद तिवारी ने इंदौर, मध्यप्रदेश के देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की. वहीं से फ्रीलांसर के तौर पर दैनिक भास्कर से जुड़ गए. दिल्ली की पत्रकारिता का सफर 2005 में Zee News के साथ शुरु किया. बाद में News Express, Channel One, S1 News Channel, DD news ज्ञान दर्शन में काम किया. पिछले 5 साल से नेटवर्क 18 मीडिया ग्रुप के हिंदी न्यूज चैनल News18 India से वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर जुड़े हुए हैं. आनंद खास तौर से चैनल के Investigation सेक्शन के लिए काम करते हैं, और ED, CBI, NIA, DRI, Tihar Jail, Organization Crime Syndicate पर तमाम महत्वपूर्ण खबरें कर चुके हैं.
टीवी चैनल में काम करने के साथ लिखने में भी आनंद की रुचि है. कोविड कै दौरान इनके लिखे एक गीत को T सीरीज ने एक म्यूजिक एलबम में भी लिया. जल्द ही एक कविता किताब भी आने वाली है.