MP Politics: अक्सर विवादों में रहने वाले मिर्ची बाबा वैराग्यनंद गिरी ने रविवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की. उन्होंने कमलनाथ से मुलाकात का बाकायदा वीडियो जारी किया. बाबा ने कमलनाथ से साधु-संतों के लिए अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के टिकट मांगे हैं. उन्होंने पूर्व सीएम से कहा है कि साधु-संतों को विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मौका दिया जाए. दोनों की इस मुलाकात पर बीजेपी ने चुटकी ली है. उसने कहा है कि मिर्ची बाबा को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस से कौन-कौन चुनाव लड़ेगा. ...
MP News: मध्य प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियां इस नगरीय निकाय चुनाव को 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल मान रही हैं. वैसे तो नगरीय निकाय चुनाव में यहां कांग्रेस-बीजेपी का सीधा मुकाबला है, लेकिन उसमें भी कांग्रेस कमजोर नजर आ रही है. दरअसल, पार्टी ने खुद को संगठन के तौर मजबूत बनाने की बहुत कोशिश की और ‘एक बूथ पांच यूथ’ जैसे अभियान भी चलाए थे, लेकिन इसका कुछ खास प्रभाव दिखाई नहीं दिया. कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी नगरीय निकाय चुनाव में सक्रिय दिखाई नहीं दे रहे. कांग्रेस के लिए कार्यकर्ता ढूंढना मुश्किल हो गया है. ...
Bhopal News. बारिश में सड़क उखड़ने पर गड्ढे भरने के लिए टीमों को तैनात कर दिया गया है. उपयंत्री स्तर के अधिकारियों के बीच सड़कों का बंटवारा कर दिया गया है. यदि कहीं बारिश से सड़क उखड़ती है तो बारिश रुकने के कुछ घंटे के अंदर सड़क का मेंटेनेंस कर दिया जाएगा. जहां गड्ढा बड़ा होगा वहां बैरिकेड लगाकर लोगों को तत्काल सूचित किया जाएगा. मेंटेनेंस के लिए विभाग का जो बजट है उसी से मेंटेनेंस होगा. बारिश के दौरान बारिश के बाद लोगों को गड्ढे से परेशान नहीं होना पड़ेगा....
MP Congress News. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत में बड़ा फैक्टर दिग्विजय सिंह की रणनीति थी. सिंधिया स्टार प्रचारक रहे और उनकी वजह से ग्वालियर-चंबल में बड़ी जीत कांग्रेस को मिली. लेकिन बाकी पूरे मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह ने ही पार्टी की जड़ें मजबूत की थीं. कार्यकर्ताओं पर उनकी जमीनी पकड़ ने ही पार्टी को सत्ता दिलायी थी. सिंधिया के साथ उनके 22 समर्थक सहित 25 विधायक ही गए थे जबकि बाकी विधायक कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के साथ ही मजबूती से खड़े रहे. सिंधिया-कमलनाथ और दिग्विजय की तिकड़ी के साथ अरुण यादव, अजय सिंह, सुरेश पचौरी सहित पूरी एकजुट कांग्रेस ने बीजेपी को मात दे दी थी. ...
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (MP Nikay Chunav 2022) को लेकर सियासत तेज हो गई है. इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने गुरुवार को सभी सांसद, विधायक और पदाधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान सभी को नसीहत दी गई कि सभी को चुनाव में परफॉर्म करना होगा. इसी से उनका भविष्य तय होगा. ...
Arun Yadav denied to Join BJP: सीएम शिवराज के इस ऑफर पर कांग्रेस नेता अरुण यादव ने भी बिना देरी किए ट्वीट के जरिए अपना जवाब दे दिया. अरुण यादव ने सीएम शिवराज को लेकर दिए गए बयान पर धन्यवाद देते हुए लिखा आपने कांग्रेस के एक छोटे से कार्यकर्ता को सत्ता में आमंत्रित किया है. धन्यवाद. कांग्रेस पार्टी ने मुझे और मेरे परिवार को बिन मांगे ही बहुत कुछ दिया है. हम सत्ता में जरूर आएंगे मगर भाजपा के साथ नहीं कांग्रेस की सरकार बना कर आएंगे....
Temple Run in Urban Body Elections : 1 दिन पहले उज्जैन चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने महाकाल की देर तक पूजा की. महाकाल के भक्त के रूप में दिखाई दिए कमलनाथ. वो महाकाल की भक्ति में पूरी तरह डूबे हुए नजर आए. कमलनाथ के अगले कार्यक्रम में भी उनकी धार्मिक छवि दिखाई देगी. अगले 2 दिन के कार्यक्रम पर नजर डालें. तो 30 जून को कमलनाथ जबलपुर जाएंगे. वहां कांग्रेस उम्मीदवार नर्मदा की पूजा के बाद चुनाव प्रचार शुरू करेंगे. कमलनाथ ग्वारीघाट में नर्मदा की पूजा-अर्चना करेंगे और कांग्रेस की जीत की कामना करेंगे. इसके बाद कमलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचेंगे. वहां हनुमान मंदिर में विशेष अनुष्ठान होगा....
MP Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार को 'द कश्मीर फाइल्स' को जीएसटी से मुक्त कर दिया. इसके अलावा उज्जैन और बुधनी में मेडिकल कॉलेज को भी मंजूदी दे दी. सरकार की कैबिनेट बैठक में सीएम और विधायकों की स्वेच्छानुदान राशि में जबरदस्त इजाफा किया. कैबिनेट की बैठक में फैसला किया गया कि मुख्यमंत्री के अनुदान की राशि को 200 करोड़ रुपये किया जाए. इससे पहले वह डेढ़ सौ करोड़ रुपये थी. सरकार ने विधायकों की स्वेच्छानुदान की राशि भी करीब तीन गुना बढ़ा दी है....
मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव अपने मतदान के चरण में हैं. 6 जुलाई को निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान किया जाएगा. इससे पहले प्रदेश के दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस वोटर्स को लुभाने में जुटे हैं. कांग्रेस ने भोपाल के विकास के साथ शहर के स्लम्स वोटर्स को रिझाने के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी किया है. कांग्रेस में स्लम एरिया की समस्याओं को दूर करने का वादा कर एक बड़ी आबादी को साधने की कोशिश की है. कांग्रेस में स्लम एरिया में बुनियादी मूलभूत सुविधाओं जैसे पानी, साफ-सफाई, स्वास्थ्य, शिक्षा देने और बरसात में भरने वाले पानी की समस्या को खत्म करने का ऐलान किया है. ...
Exclusive Pictures : मेडिकल टेस्ट के बाद बाहर निकले चारों आतंकी मुस्कुराते हुए दिखाई दिए. एनआईए की टीम इन चारों आतंकियों से पूछताछ कर रही है. इससे पहले पुलिस ने चारों आतंकियों को अदालत में पेश किया था जहां से कोर्ट ने 14 दिन के लिए उन्हें पुलिस हिरासत में भेजा था. अब इस पूरे मामले की पड़ताल एनआईए की टीम कर रही है. बीते कई दिन से एनआईए की टीम भोपाल में है. वहां वह पकड़े गए आतंकियों के कनेक्शन खंगाल रही है. जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. जिसके मुताबिक आने वाले दिनों में देश भर में कोई बड़ी कार्रवाई हो सकती है....
Candidates with Criminal Records. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने उन दागियों की पूरी लिस्ट गिना दी है जिन्हें बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव में टिकट दिया है. उन्होंने कहा जिन अपराधियों के फोटो थानों में चिपके हैं उनके रिश्तेदारों को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने गिनाया कि इंदौर के वार्ड 50 से राजीव जैन पर करोड़ों की ठगी के मामले में 420 का मामला दर्ज है. वार्ड 18 से मारपीट चाकूबाजी और दुष्कर्म के आरोपी विजय परमार की पत्नी सोनाली विजय परमार को उम्मीदवार बनाया गया है. सागर में वार्ड 7 से अनूप उर्मिल को उम्मीदवार बनाया है उन पर आपराधिक प्रकरण दर्ज है. सागर के वार्ड 12 से हत्या के आरोप में फरार आरोपी बबलू कमानी की पत्नी किश्वर बी को उम्मीदवार बनाया है. टीकमगढ़ वार्ड 2 से निगरानीशुदा अपराधी अरुण तिवारी को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. उसकी तस्वीर कोतवाली थाने में लगी है. वार्ड 22 में मोइन खान को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है जिस पर आपराधिक मामले दर्ज हैं....
मध्यप्रदेश में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. शिवराज सरकार जल्द ही प्रदेश के सरकारी विभागों में खाली पड़े करीब 1 लाख पदों पर भर्ती करने जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी विभागों में खाली पड़े पदों की जानकारी मांगी है. इन पदों को भरने के लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बता दें कि वर्तमान में प्रदेश में करीब 40 लाख से ज्यादा बेरोजगार युवा हैं. वहीं करीब 2 साल से ज्यादातर भर्तियां रुकी हुई हैं....
MP Urban Body Elections. चुनाव मैदान में डटे ज्यादातर वह चेहरे हैं जो बीजेपी और कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के कारण बागी हो गए हैं नामांकन वापसी के आखिरी दिन तक मनाने की कोशिशों के बावजूद बागी मैदान से हटे नहीं. अब बागियों के खिलाफ बीजेपी एक्शन मोड पर है. बीजेपी में बागियों को मनाने के लिए सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद और प्रदेश महामंत्री भगवान सबनानी मोर्चा संभाले हैं. भोपाल में बागियों को मनाने की जिम्मेदारी जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी की है. ...
Draupadi Murmu Latest News. भोपाल में बीजेपी दफ्तर में भव्य कार्यक्रम के जरिए प्रदेश के बीजेपी नेताओं ने आदिवासी महिला को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने पर आभार व्यक्त किया. सीएम शिवराज ने आज के दिन को चमत्कारिक बताया और द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने पर आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा पीएम मोदी ने नई परंपरा की शुरुआत की है. एमपी सरकार ने तय किया है कि तेंदूपत्ता तोड़ने और बेचने का अधिकार ग्राम वन समिति को दिया जाएगा. लेकिन यह गौरव का विषय है कि आदिवासी वर्ग की महिला सबसे उच्च पद पर बैठ रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कल पूरे प्रदेश में उत्सव मनाया जाएगा. बीजेपी उम्मीदवार के नामांकन दाखिल करने पर प्रदेश में जश्न होगा....
Rebels in Urban Body Elections : पार्षद पद के लिए भी सियासी दलों की कोशिश सफल होती हुई नजर नहीं आयी. पार्षद पद के लिए कुल 36011 नामांकन दाखिल हुए थे. नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन 8322 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए. जबकि 896 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हो गए. अब पार्षद पद के लिए 26582 उम्मीदवार किस्मत आजमाते हुए नजर आएंगे....
एकनाथ शिंदे के बच्चों के साथ क्या हुआ था, जिसे याद कर भावुक हो गए महाराष्ट्र के CM
दीपिका पादुकोण से फैंस ने चिल्लाकर कहा- 'We love you', एक्ट्रेस बोलीं- 'अब मैं शादीशुदा हूं'
PICS: पेरिस वेकेशन से लौटते ही मलाइका अरोड़ा ने जिम लुक से मचाई हलचल, एक्ट्रेस पर टिकी फैंस की निगाहें
मेष
वृषभ
मिथुन
कर्क
सिंह
कन्या
तुला
वृश्चिक
धनु
मकर
कुंभ
मीन