Indore Political News. सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस अपना अस्तित्व ढूंढ रही है. बीजेपी की सोच हमेशा सकारात्मक रही है. दूसरी पार्टियों का एजेंडा जो भी हो लेकिन हमारा एजेंडा विकास, सुरक्षा, सुशासन, गरीब कल्याण और अंत्योदय का है. अब स्थानीय निकाय में जीत के साथ ट्रिपल इंजन की सरकार काम करेगी. उदयपुर की घटना पर सिंधिया ने कहा ये घटना मानवता के विरुद्ध है. इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. राजस्थान सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन ले. ऐसे लोगों के लिए इस पृथ्वी पर कोई जगह नहीं होनी चाहिए. ...
Indore News. कोरोना काल के बाद युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. सरकारी नौकरियों में भर्तियां नहीं निकल रही हैं. ऐसे में ये बेरोजगार नौजवान नगरीय निकाय चुनाव में वोट की जगह नोटा का बटन दबाने की अपील कर रहे हैं. छात्रों का कहना है एमपी पीएससी में पिछले 4 साल में कोई भी भर्ती बिना किसी विवाद के पूरी नहीं हुई हैं. एमपीपीएससी और पीईबी में भर्तियां अटकी पड़ी हैं. इस पर ना सरकार और ना ही आयोग ध्यान दे रहा है. उनकी उम्र निकलती जा रही है....
Indore Congress manifesto. देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की सरकार के लिए जोर आजमाइश जारी है. कांग्रेस प्रत्याशी चयन में बीजेपी से आगे थी तो अब घोषणा पत्र जारी करने में भी आगे निकल गई है. कांग्रेस ने इंदौर शहर के लिए आज अपना घोषणा पत्र जारी किया, जिसे वचन एवं दृष्टि पत्र नाम दिया गया है. इसमें जनता से कई लोकलुभावन वादे किए गए हैं. सबसे अहम कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने अपने खर्चे पर शहर में 5 फ्लाईओवर बनाने का वादा जनता से किया है. कोरोना पीड़ितों को 20-20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी वो देंगे....
Nagariya Nikay Chunav: मध्य प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव में नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अब कबूतर की ‘एंट्री’ करा दी है. उन्होंने कहा कि जब रनवे पर दौड़ते वक्त कोई पक्षी विमान से टकरा जाता है तो उसमें सवार यात्रियों की जान खतरे में पड़ जाती है. इसलिए इंदौर का प्लेन रनवे पर दौड़ रहा है और टेक-ऑफ के लिए तैयार है. जनता को देखना होगा कि कोई गलत कबूतर इंदौर के विमान से न टकरा जाए. नहीं तो सारे इंदौर की जान खतरे में पड़ जाएगी. ...
MP Municipal Corporation Election : के स्टार प्रचारकों में सबसे चौंकाने वाला नाम यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रहने वाला है. वे कई शहरों में जनसभाएं करेंगे तो वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा चुनावी कमान संभालेंगे. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा का कहना है कि चुनाव प्रचार के अंतिम पांच दिनों में योगी आदित्यनाथ सहित केंद्रीय मंत्रियों की सभाएं करवाई जाएंगीं. जिससे बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाया जा सके और प्रदेश की सोलह की सोलह नगर निगमों में एक बार फिर विजय पताका फहराई जा सके. ...
Indore Panchayat Chunav News : कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. सभी मतदान दल रवाना हो गए हैं. सेक्टर वाइज पुलिस बल की व्यवस्था कर दी गई है. सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात कर दिए गए हैं. सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार विजिट कर रहे हैं. कुछ केंद्रों पर संवेदनशीलता दिख रही हैं वहां मतदान के दौरान सभी पुलिस कर्मी और सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहेंगे जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे. मतदान से पहले आज सभी मतदान दल मतदान सामग्री लेकर अपने अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो गए. इस दौरान कलेक्टर मनीष सिंह भी उनका हौसला बढ़ाने आर्ट एंड कामर्स कॉलेज में मौजूद रहे....
MP BJP Latest News. इंदौर में बीजेपी ने पार्षद पद के लिए वार्ड 75 से प्रिया गवलाने को उम्मीदवार घोषित किया था. लेकिन नाम वापिसी के आखिरी समय बीजेपी ने टिकट बदलकर बसंत पारगी को दे दिया. वोटर लिस्ट में उनके नाम के आगे बियाट्रिस जुड़ा हुआ था. स्कूल की मार्कशीट में भी उनका नाम बियाट्रिस प्रिया गवलाने लिखा हुआ है. आरोप है कि ईसाई नाम के कारण बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया. प्रिया गवलाने भी सफाई दे रही हैं कि वो आदिवासी हैं. उनके मां बाप पढ़े लिखे नहीं थे. गरीब होने की वजह से उन्होंने मेरा दाखिला क्रिश्चियन स्कूल में कराया था. उस समय शिक्षक ही नाम रख देते थे. इसलिए सरकारी रिकॉर्ड में मेरे नाम के आगे बियाट्रिस लिखा हुआ है. मुझे बताया गया कि नाम ईसाई है इसलिए टिकट काटा जा रहा है. ...
MP Nagar Nikay Chunav: सियासी चुनाव प्रचार का दौर अब झंडा-बैनर से कहीं आगे जा चुका है. यकीन न हो तो देश के सबसे साफ-सुथरे शहर इंदौर चले आइए, जहां इन दिनों निकाय चुनाव की गहमा-गहमी चल रही है. यहां सियासी दलों के समर्थक युवा अपने शरीर पर पसंदीदा नेताओं के टैटू गुदवा रहे हैं. युवा अपने शरीर पर चहेते नेता या पार्टी के चिह्न बनवाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं....
Indore Municipal Election News. इंदौर से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला 2019 में सांसद शंकर लालवानी के चुनाव प्रभारी बने तो लालवानी ने साढ़े 5 लाख मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. उसके बाद 2020 में पार्टी ने उन्हें जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के चुनाव का प्रभारी बनाया तो उनकी जीत ने भी रिकॉर्ड बना दिया. बीजेपी ने सांवेर सीट 53 हजार से ज्यादा मतों से जीती. दादा के नाम से मशहूर रमेश मेंदोला को 2021 में अलीराजपुर जिले के जोबट उपचुनाव का प्रभारी बनाया तो विरोध के बावजूद बीजेपी की सुलोचना रावत को 6 हजार से ज्यादा वोटों से जिताकर ले लाए. उनकी इसी काबिलियत को देखते हुए इस बार उन्हें इंदौर के मेयर को जिताने की जिम्मेदारी दी गई है. रमेश मेंदोला चुनाव मैनेजमेंट में माहिर माने जाते हैं....
Ranji Trophy-2022 Final: मध्यप्रदेश और मुंबई के बीच रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच 22 जून से खेला जाएगा. रणजी टीम में इंदौर के भी 3 खिलाड़ी शुभम शर्मा, रजत पाटीदार और सारांश जैन शामिल हैं. इन खिलाडियों को तैयार करने वाले बीसीसीआई के सदस्य राजू चौहान का कहना है हम लोग बहुत खुश हैं कि हमारे बच्चे रणजी टीम का हिस्सा हैं. पूरे एमपीसीए की टीम आज गौरव का अनुभव कर रही है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोच चंद्रकांत समेत सभी लोगों से बात कर शुभकामनाएं दी हैं. वहीं पूर्व रणजी खिलाड़ी का कहना है कि चंद्रकांत पंडित ने बहुत मेहनत कराई है....
MP politics: मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के घमासान के बीच बीजेपी ने इंदौर के 85 वार्डों के लिए प्रत्याशी घोषित किए. बीजेपी का इस शहर की नगर निगम पर पिछले 22 साल से कब्जा है. इसके बावजूद बीजेपी ने इस बार अपने 56 मौजूदा पार्षदों के टिकट काट दिए. पार्टी ने 70 फीसदी नए प्रत्याशियों पर दांव लगाया है. जिनके टिकट कटे उनमें पार्टी के मौजूदा नगर निगम अध्यक्ष अजय सिंह नरूका का भी नाम है. इसके अलावा सूची जारी होने बाद भी बीजेपी ने अपने दो प्रत्याशी बाद में बदले. इसमें एक हिस्ट्रीशीटर की पत्नी का भी नाम था....
Indore News : युवाओं को देश का भविष्य बताकर उचित प्रतिनिधित्व देने का वादा लगभग हर पार्टी करती है. जब टिकट बांटने की बारी आती है,तो अधिकतर पार्टियां इसकी अनदेखी कर देती हैं. लेकिन इस बार बीजेपी ने युवाओं को मौका देकर ये बता दिया है कि अब उम्रदराज नेताओं के लिए जगह नहीं हैं. इंदौर में बीजेपी ने नगर अध्यक्ष युवा को बनाया. मेयर का टिकट 41 साल के युवा पुष्यमित्र भार्गव को दे दिया. उसके बाद पार्षदों के टिकटों के लिए दबाव बन गया कि उनकी उम्र भी 40 से 45 साल के बीच हो. ऐसे में पार्षद बनने की आस लगाए कई दिग्गज नेता चुनाव से बाहर होते दिखाए दे रहे हैं....
Interesting News : भारतीय जनता पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने अपना चुनाव प्रचार शुरू करने से पहले वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु प्रसाद शुक्ला बड़े भैया का आशीर्वाद लिया और उन्हें अपना दादाजी बताया. पुष्यमित्र भार्गव ने कहा बाबूजी हमारे संगठन के आधार हैं. उनके विचार पितामह के विचार है. इंदौर शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय और सुमित्रा ताई के सपनों का इंदौर है. उसे बनाने का अवसर मुझे मिले, इसका आशीर्वाद लेने में बाबूजी के पास आया था. उन्होंने बहुत मन से मुझे विजयी होने और अच्छे काम करने का आशीर्वाद दिया है. मुझे विश्वास है उनका आशीर्वाद फलीभूत होगा....
Know Your Leader : 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान दिए गए शपथ पत्र में संजय शुक्ला के पास 103.71 करोड़ की संपत्ति थी, जो तीन साल में 70 करोड़ रुपए बढ़ गई है. 2018 में इनके पास 50 गाड़ियां थी जो अब बढ़कर 75 हो गई है. 12वीं पास 53 साल के संजय शुक्ला का मुकाबला एलएलएम-एमफिल पास 41 साल के पुष्यमित्र भार्गव से है. अरबपति शुक्ला को 9000 नंबर से कुछ ज्यादा ही प्रेम है. यही वजह है कि उनकी बीएमडब्ल्यू से लेकर मर्सीडीज, रेंज रोवर कार तक का नंबर 9000 ही है...
Nomination File : इंदौर से कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने आज एक बड़ी रैली निकालकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. गांधी भवन से शुरू हुई रैली कलेक्ट्रेट तक पहुंची. नामांकन कक्ष में उनके साथ पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विनय बाकलीवाल और वकील सौरव मिश्रा मौजूद रहे. नामांकन कक्ष में सिर्फ 4 लोगों के जाने की अनुमति थी. रैली में सुरेश पचौरी, विजयलक्षमी साधौ, अरुण यादव सहित कई नेता और कार्यकर्ता थे....
जॉनी बेयरस्टो के पिता थे क्रिकेटर, डिप्रेशन की वजह से की खुदकुशी, इंग्लिश खिलाड़ी ऐसे निकला सदमे से
चेतेश्वर पुजारा ने पूजा से की थी 'अरेंज मैरिज', पढ़ाई में हमेशा रहीं अव्वल, एमएनसी में बनीं अधिकारी
60 लाख साल पहले भी मौजूद था पांडा में ‘भ्रामक अंगूठा’, बांस खाने में था मददगार
मेष
वृषभ
मिथुन
कर्क
सिंह
कन्या
तुला
वृश्चिक
धनु
मकर
कुंभ
मीन