Ashwani Shrotriya

अश्विनी श्रोत्रिय बीते 12 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं. प्रिंट, रेडियाे, डिजिटल मीडिया, वीडियो प्रोडक्शन की इनडेफ्थ नॉलेज है. वर्तमान में न्यूज18 हिंदी में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. बीते 7 महीने से यहां होम पेज शिफ्ट इंचार्ज के तौर पर काम देख रहे हैं. यहां टीम के साथ मिलकर होमपेज की खबरों को लेकर आइडिया शेयर करना, उसके कॉन्सेप्ट, हेडलाइन, फोटोज और क्वालिटी कंट्रोल को देखना है. करियर की शुरुआत आकाशवाणी ग्वालियर से की. यहां उन्हें खेल जगत पर साप्ताहिक कार्यक्रम बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी. इसके बाद राजस्थान पत्रिका अखबार में स्पोर्ट्स, सेंट्रल डेस्क पर काम किया. तेजी से डिजिटल होती हुई दुनिया को देखते हुए उन्होंने दैनिक भास्कर की डिजिटल आर्म्स डीबी डिजिटल का रुख किया. यहां उन्होंने तकरीबन 9 साल गुजारे. इस दौरान उन्हें नेशनल, इंटरनेशनल, बॉलीवुड, होमपेज डेस्क की जिम्मेदारी दी गई. डीबी डिजिटल के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट डीबी वीडियोज का हेड बनाया गया. अपने काम के दौरान वीडियोज आइडिएशन, एंकरिंग, डबिंग, प्री और पोस्ट प्रोड्क्शन का काम संभाला. कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिग्री लेने के बाद उन्होंने स्पोर्ट्स जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा किया है. उन्हें खाली वक्त में संगीत और हिंदी-विश्व सिनेमा के किस्से-कहानियां पढ़ने और सुनाने का शौक है.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें