राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर खींचतान देखने को मिल रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान के बाद यहां की राजनीति गर्मा गई है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने आज सीएम गहलोत पर जमकर हमला बोला. कटारिया ने यहां तक कह दिया कि सचिन पायलट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कांटे की तरह चुभते हैं. इसीलिए वह पायलट को निकालकर निरंकुश शासन करना चाहते हैं. सीएम गहलोत ने हाल ही में कहा था कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह खेखावत ने सचिन पायलट के साथ मिलकर 2020 में कांग्रेस की सरकार गिराने की कोशिश की थी. ...
राजस्थान की राजनीति में हावी हुआ उम्र का फैक्टर: राजस्थान की राजनीति में इन दिनों बीजेपी और कांग्रेस के बीच उम्र को लेकर नई बहस (Age factor) छिड़ी हुई है. दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे पर इसको लेकर हमलावर हो रहे हैं. इसके लिये पार्टियों की रीति और नीति का हवाला दिया जा रहा है. इसको लेकर बयानबाजी लगातार तेज होती जा रही है....
राजस्थान बीजेपी की राजनीति: राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने पर बीजेपी (BJP) से बाहर की गई धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह के बाद अब पूर्वी राजस्थान (East Rajasthan) में बीजेपी के पास अपना कोई एमएलए नहीं रह गया है. पूर्वी राजस्थान में बीजीपी विधायक विहीन हो गई है. वर्ष 2018 के चुनाव में सवाई माधोपुर, दौसा, भरतपुर और करौली में बीजेपी एक भी विधायक नहीं जीता पाई थी. धौलपुर से केवल शोभारानी चुनाव जीती थी. उनको भी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. ...
विधायक शोभारानी कुशवाह पर बीजेपी की कड़ी कार्रवाई: बीजेपी (BJP) ने अपनी धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह (Shobharani Kushwaha) को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. शोभारानी ने हाल ही में हुये राज्यसभा चुनाव में पार्टी लाइन से इतर जाकर क्रॉस वोटिंग की थी. शोभारानी ने अपना वोट कांग्रेस प्रत्याशी को दिया था. उसके बाद पार्टी ने शोभारानी को सस्पेंड कर नोटिस भेजकर जवाब तलब किया था. अब उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है. पढ़ें कौन है शोभारानी कुशवाह. ...
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने फिर दिया बड़ा बयान: मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Governor Satya Pal Malik) ने एक बार फिर से एमएसपी को लेकर बड़ा बयान दिया है. मलिक ने कहा कि अगर एमएसपी पर कानून नहीं बना तो भयंकर लड़ाई होगी. यही नहीं मलिक ने कहा कि वे अपना इस्तीफा साथ लेकर घूमते हैं. 4 महीने बाद रिटायर होते ही आंदोलन में कूदेंगे....
राज्यसभा चुनाव के लिये बीजेपी का बड़ा दावा: राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) के लिये कांग्रेस की मजबूत किलेबंदी के बावजूद बीजेपी (BJP) अब भी इसको लेकर बड़े दावे कर रही है. बीजेपी का जुगाड़ परवान नहीं चढ़ पाने के कारण पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के चेहरों पर वो चमक दिखाई नहीं दे रही है जो बाड़ाबंदी शुरू करते समय थी. उसके बावजूद बीजेपी अब भी कांग्रेस की एकजुटता में भी कलह तलाश रही है. पढ़ें ताजा अपडेट. ...
राजस्थान राज्यसभा चुनाव को लेकर घमासान जारी है. 10 तारीख को यहां 4 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान किया जाएगा. इससे पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों राजनीतिक दल अपने-अपने समीकरण फिट करने में जुटे हैं.कांग्रेसी कुनबे की मजबूती देख जहां भाजपा अब साइलेंट मोड में आ गई है. वहीं उम्मीद से ज्यादा विधायकों के उदयपुर की बाड़ेबंदी में पहुंचने के बाद जहां कांग्रेसी खेमा तीन सीटें जीतने के प्रति आश्वस्त हो गई है. ऐसे में भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा ने मंगलवार को एक बयान देकर सनसनी फैला दी है. सुभाष चंद्रा ने कहा कि कांग्रेस के 8 विधायकों के साथ 4 अन्य दलों के विधायक मेरे लिए क्रॉस वोटिंग करेंगे....
राजस्थान में राज्यसभा चुनावों को लेकर सियासी पारा गरमाया हुआ है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के बयान से यहां हलचल तेज हो गई है. कटारिया ने कहा कि हमारे संपर्क में कांग्रेस और उनके समर्थित कई विधायक हैं. कटारिया ने कहा कि कांग्रेस के बाड़े में रहकर विधायक ऐसी मार करने वाले हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पता चला जाएगा. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया है. ...
Rajya Sabha Elections: राजस्थान में राज्यसभा का रण तेज हो चला है. कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने भी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है. भाजपा ने अपने विधायकों को रविवार देर शाम तक जयपुर पहुंचने का फरमान जारी कर दिया है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि राज्यसभा चुनावों में बड़ा तमाशा होने जा रहा है. छोटी सी चूक भारी पड़ सकती है. इसलिए पूरी सावधानी बरती जा रही है. सोमवार को भाजपा के सभी विधायक जामडोली में एक साथ होटल पहुंचेंगे. ...
बीजेपी की राज्यसभा चुनाव की राजनीति: बीजेपी (BJP) राज्यसभा की दूसरी सीट को हासिल करने के लिये पूरी तैयारी में जुटी है. इसके मद्देनजर बीजेपी आगामी 7 जून को प्रशिक्षण शिविर के बहाने अपने विधायकों की बाड़ाबंदी करेगी. बताया जा रहा है कि बीजेपी अपने विधायकों को सुरक्षित रखने के लिये उन्हें हरियाणा या फिर गुजरात (Haryana or Gujarat ) ले जा सकती है. इन दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं. ...
Rajasthan Politics: राजस्थान (Rajasthan News) में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Chunav) में नामांकन दाखिले के बाद अब सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल अपने कार्यकर्ताओं को संभालने की तैयारी कर रहे हैं. कांग्रेस को आशंका है कि भाजपा अपने समर्थित उम्मीदवार को जिताने के लिए हॉर्स ट्रेडिंग कर सकती है. सरकार के हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों का जवाब भाजपा एलीफेंट ट्रेडिंग से दे रही है....
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के विरोधी घनश्याम तिवाड़ी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने से बीजेपी में नए सियासी समीकरणों की आहट राजस्थान में सुनाई देने लगी है. राजस्थान में राज्य सभा चुनाव में बीजेपी की एक सीट पर जीत तय है. बीजेपी ने फिलहाल एक ही उम्मीदवार उतारा है....
Rajya Sabha Election 2022: राजस्थान (Rajasthan News) में राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज है. बीजेपी से उम्मीदवार कौन होगा, इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. नेता दिल्ली से लेकर जयपुर तक लॉबिंग में जुटे हुए हैं. सूत्रों की मानें तो प्रदेश नेतृत्व ने एक दर्जन से ज्यादा नेताओं के नाम पार्टी आलाकमान को भेजा है. जल्द पार्टी उम्मीदवार पर फैसला ले सकती है....
Jaipur News: केंद्र में मोदी सरकार को 8 साल (Modi@8) पूरे हो गए. इस दौरान पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने राजस्थान (Rajasthan News) को कई सौगातें दी. पीएम मोदी ने पश्चिमी राजस्थान को रिफाइनरी की सौगात दी तो किसानों के लिए सोइल हैल्थ कार्ड लांच किया. इतना ही नहीं उन्होंने राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट का भी वादा किया था. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का आगाज भी उन्होंने राजस्थान से किया था. ...
Rajasthan Politics: राजस्थान (Rajasthan News) में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election 2022) को लेकर सियासत तेज हो गई है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) का कहना है कि हमारी पार्टी न भाजपा को और न ही कांग्रेस के सिंबल पर खड़े होने वाले उम्मीदवार को वोट देगी....
दिशा पाटनी ही नहीं, ये 7 एक्ट्रेस भी शानदार आउटफिट में आईं नजर, देखें- PHOTOS
‘Bigg Boss OTT’ की होस्ट बनने की खबरों के बीच हिना ने कहा- जाओ जहां हवा ले जाए
ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 550 विकेट, मैक्ग्रा का रिकॉर्ड निशाने पर
मेष
वृषभ
मिथुन
कर्क
सिंह
कन्या
तुला
वृश्चिक
धनु
मकर
कुंभ
मीन