Deepak Mishra
दीपक मिश्रा (Deepak Mishra) पत्रकारिता में 2015 से सक्रिय हैं. वर्तमान में hindi.news18.com में बतौर चीफ सब-एडिटर (Chief Sub-Editor) कार्यरत हैं. राजनीति (Politics), करंट अफेयर्स (Current Affairs), खेल (Sports), कानून एवं अदालती मामलों (Legal and Court Affairs), अपराध (Crime), राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मामलों (National and International Affairs) से जुड़ी खबरों में इनकी विशेष रुचि है, और इन्हीं बीट की खबरों पर काम करते हैं. वह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहने वाले हैं. दीपक Network18 से पहले Zee News, Live Hindustan, Jansatta, Rajasthan Patrika जैसे संस्थानों में कार्यरत रहे हैं. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएशन (Master in Journalism) की डिग्री ली है. इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय से इंग्लिश लिटरेचर में एम.ए (Master of Arts, English Literature) किया है.