झारखंड के बोकारो में सहायक उत्पाद आयुक्त सुनील कुमार चौधरी के निर्देश पर सेक्टर-12 स्थित बागड़ाबेड़ा के बंद आवास में उत्पाद विभाग ने छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त किया. बताया जा रहा है कि जिस मकान में अवैध शराब जप्त हुई है. वह विनोद नायक नाम के व्यक्ति का है, जो बोकारो जिले के कसमार का रहने वाला है. छापेमारी में उत्पाद विभाग को 276 बोतल नकली विदेशी अंग्रेजी शराब मिली है. उत्पाद विभाग के अधिकारी विजय कुमार पाल ने बताया कि बंद आवास से अवैध शराब को जप्त किया गया है और बहुत जल्द ही धंधे में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा....
सावन मास की तीसरी सोमवारी को लेकर रविवार की देर शाम श्रद्धालु चाहे बच्चे, महिलाएं व पुरुष सभी गेरुआ वस्त्र धारण कर दामोदर और गरगा नदी पहुंचे औऱ आस्था व श्रद्धा के साथ पात्र में जल भरा और विधि विधान से पूजा कर चिड़काधाम पुरुलिया बंगाल के लिए रवाना हुए. चिड़काधाम पुरुलिया बंगाल स्थित शिव मंदिर की महिमा भी देवघर के समान माना जाता है. जो श्रद्धालु देवघर नहीं जा पाते हैं वे इस मंदिर में सावन में शिवालय पहुंचकर शिव का जलाभिषेक करते हैं. चास पुरुलिया पथ पर कल देर शाम ही बोलबम के नारों के साथ लोग पैदल और कई श्रद्धालु गाड़ी से रवाना हो गए. चास बोकारो से चिड़काधाम पुरुलिया 70 किमी की यात्रा कई श्रद्धालु पैदल ही चलकर पूरा करते हैं. गरगा नदी पर एसडीओ चास सतीश चंद्र, एसडीपीओ चास, विधायक की पत्नी नीना नारायण समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने कावंरियो को विदा किया....
क्षमता से अधिक जलसंग्रह हो जाने के कारण तेनुघाट डैम के तीन गेट खोल दिए गए हैं. तीन गेट खोल दिए जाने से 4500 क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड दामोदर नदी में प्रवाहित हो रहा है. डैम के पानी का गेट खोले जाने से दामोदर नदी भी उफान पर है. नदी किनारे रहने वाले लोगों को तेनुघाट बांध प्रमंडल की ओऱ से सतर्क रहने को कहा जा रहा है. साथ ही बेरमो प्रशासन की ओर से दामोदर नदी किनारे रहने वाले लोगों को नदी से दूर ऊंचे स्थान पर जाने की सलाह दी जा रही है. बताया जा रहा है कि रूक-रुक कर हो रही बारिश से डैम का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से आज गुरुवार को डैम के तीन गेट को खोलकर जलस्तर को कम करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि किसी तरह का दवाब डैम पर न पड़े....
आजसू प्रत्याशी लंबोदर महतो की जीत सुनिश्चित करने को लेकर मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी लगातार गोमिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जाकर लोगों से मिल रहे हैं. गोमिया की कमान संभाले मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी लोगों की समास्याओं को सुन रहे हैं और उन्हें भरोसा दे रहे हैं कि आजसू ही गोमिया का विकास करेगा. चुनाव प्रचार के क्रम में पेटरवार प्रखंड के कोह पंचायत में मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना. उन्होंने लोगों से दूसरों के बहकावे में न आने को कहते हुए उन्हें अपना मत क्षेत्र के विकास को लेकर आजसू को ही देने को कहा....
बोकारो के सेक्टर-4 थानाक्षेत्र में वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर करीब तीन लाख की सागवान की लकड़ी को जब्त किया. विभाग को सूचना मिली कि जंगल में कुछ माफिया सागवान के पेड़ को काटकर लकड़ी ले जा रहे हैं. इस सूचना पर चास वन क्षेत्र के पदाधिकारी अशोक कुमार की अगुआई में छापेमारी हुई और बड़ी संख्या में कटी हुई लकड़ी को जब्त किया गया. वन विभाग यह जानने का प्रयास कर रहा है कि इसमें किसकी संलिप्ता है. बहरहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. इस सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. ...
69 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बोकारो के सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन में मंत्री अमर बाउरी ने झंडोत्तोलन किया. झंडोत्तोलन से पूर्व मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया. विभिन्न विभागों के द्वारा झांकियों का भी प्रर्दशन किया गया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंत्री अमर बाउरी ने जिला की उपलब्धियों को एक एक कर रखा. शिक्षा,स्वास्थ्य,पर्यटन या अन्य कई विभागों की उपलब्धियो को गिनाया. मंत्री ने कहा कि सरकार जन-जन तक जाकर लोगों के कार्य को पूरा करने का प्रयास कर रही है....
बोकारो जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर बालीडीह थाना क्षेत्र के मानगो बस्ती में गुरुवार देर रात सात हाथियों का झुंड गांव में घुस आया. इससे गांव में भगदड़ का माहौल उत्पन्न हो गया. लोग हाथियों को भगाने के लिए मशाल, ढोल और नगाड़ों के साथ जमे रहे. साथ ही देर रात तक स्थानीय वन विभाग के अधिकारी, पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे. कोई बड़ी घटना ना हो इसके लिए गांव के लोग काफी दूरी बनाए रखे. देर रात हाथियों का झुंड मानगो बस्ती से निकलकर जंगली रास्ते से होता हुआ पेटरवार की ओर निकल गया. सुबह लोगों ने देखा कि हाथियों के झुंड ने कई मिट्टी के घरों की दीवारों को तोड़ दिया और फसल को चट कर गए. जो ग्रामीण आग से हाथी को भगाने का काम कर रहे थे उस आग से फसल भी जल गए....
बोकारो जिले के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के तेलो स्टेशन के पास एक पेड़ से लटकते युवती का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव की पड़ताल की तो एक मोबाइल और सौ रुपया मिला. पुलिस ने जब मोबाइल चेक किया, तो उसमें 100 से अधिक बार एक ही नंबर से मिस कॉल आए हुए थे. पुलिस ने जब उस नंबर पर फोन किया तो पता चला कि वह नंबर लड़की के जीजा का है. जीजा के मुताबिक अनिता पिछले चार दिनों से गायब थी. पुलिस जांच कर रही है कि क्या अनिता ने आत्महत्या की या फिर किसी ने उसकी हत्या कर शव को सुनसान इलाके में टांग दिया. ...
3 महीने की जंग में यूं तबाह हुआ यूक्रेन, देखें 5 फोटोज
GT vs RR: गुजरात टाइटंस की जीत इन 5 दिग्गजों पर टिकी, एक भी फेल हुआ तो फाइनल में पहुंचना?
60 की उम्र में 30 की दिखती हैं दादी ! फिटनेस देख हमउम्र लोगों को होने लगती है जलन ...
मेष
वृषभ
मिथुन
कर्क
सिंह
कन्या
तुला
वृश्चिक
धनु
मकर
कुंभ
मीन