Udaipur Railway Station Redevelopment Project:राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर रेलवे स्टेशन (Udaipur Railway Station News) को नया रूप देने की तैयारी है. यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए, रेलवे स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के समान अत्याधुनिक उपकरणों से सजाया जाएगा. लेक सिटी उदयपुर में हर साल बड़ी संख्या में पर्यटकों आते हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए इसे नवीनीकरण के लिए चुना गया है. एक नई ईस्ट-साइड एंट्री स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा. बिल्डिंग को हैरिटेज लुक में डेवेलप किया जाएगा. सुविधाएं बढ़ने के साथ उदयपुर का सिटी रेलवे स्टेशन पूरी तरह से सुरक्षित भी होगा....
RPSC Latest News: राजस्थान में कुमावत कमेटी की सिफारिशें लागू हो गई हैं. इसके तहत आरपीएससी में 'वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम' को लागू कर दिया गया है. यह सिस्टम लागू होने के बाद आयोग और अभ्यर्थियों दोनों को सहूलियत हो जाएगी. अभ्यर्थियों को बार बार आवेदन जमा कराने और दस्तावेज अपलोड नहीं करने पड़ेंगे. जबकि आयोग को बार बार दस्तावेज वेरिफाई नहीं करने होंगे....
Corona vaccine shortage: राजस्थान में 21427772 को पहली डोज और 4381788 को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है. 18 से 14 आयु वर्ग में 7891154 को पहली डोज और 113373 को दूसरी डोज भी लग चुकी है. लेकिन अब केंद्र से वैक्सीन की खेप नहीं आने के कारण दोनों आयु वर्ग में वैक्सीन का काम नहीं हो पा रहा है....
'शमशेरा' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर पहुंचीं वाणी कपूर का दिखा ग्लैमरस अंदाज- वायरल हुईं PHOTOS
प्रेग्नेंसी में यूं बदल जाती है जानवरों की बॉडी, बच्चा पैदा करने से ठीक पहले क्लिक हुई ये तस्वीरें
भारतीय कलाकार ने समुद्र किनारे बनाई द्रौपदी मुर्मू की मूर्ति, दी शुभकामनाएं, देखें PHOTOS
मेष
वृषभ
मिथुन
कर्क
सिंह
कन्या
तुला
वृश्चिक
धनु
मकर
कुंभ
मीन