कोमल सिंह मनहास

कोमल सिंह मनहास

NEWS 18 इंडिया के जम्‍मू ब्यूरो में कार्यरत. करीब 16 साल से मीडिया में काम कर रही हैं. 2007 में अखबार से शुरुआत करके कोमल अगले ही साल ज़ी न्यूज़ में आ गईं. ज़ी कश्मीर के लिए जम्मू - कश्मीर में एनकाउंटर की कई घटनाओं को नजदीक से कवर किया. रिपोर्टिंग के लिए ऐसा जुनून रहा है कि दो बार गर्भावस्था के अंतिम महीने तक फील्‍ड नही छोड़ा. इस दौरान A2Z न्यूज, CVR English न्यूज चैनल, ETV चैनल और न्यूज 18 Urdu में भी काम किया.