मीर अली मीर
मीर अली मीर के नाम से पहचाने जाने वाले सैयद अय्यूब अली मीर 2019 में छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण सम्मान मिल चुका है. मीर साहब की कई किताबे और काव्य संग्रह प्रकाशित हैं. इन्हें पंडित सुंदरलाल शर्मा सम्मान से भी नवाजा जा चुका है. कबीर धाम , कबर्धा में जन्म मीर साहब अरुण चौंरा नाम की पत्रिका और चेतना कला साहित्य परिषद के प्रमुख भी हैं.