Mohani Giri
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों की खबरों पर काम किया है. राजस्थान पत्रिका में रिपोर्टिंग से शुरू की थी, जहां मैंने CBSC स्कूल, कॉलेजों और विश्वविद्यालों की खबरों को कवर किया है. फिर जनसत्ता में मेरा 5 साल का लंबा करियर रहा हैं, जहां मैंने खेल, मनोरंजन, नेशनल, डिफेंस, इंटरनेशनल और पर्यटन की खबरें लिखी हैं. NBT में मुझे हेल्थ सेक्शन में काम करने का मौका मिला और फिलहाल मैं साउथ और भोजपुरी की खबरें लिखती हूं. इन सब के अलावा मैंने लॉकडाउन में बतौर फ्रीलांसर जी न्यूज की नेशनल टीम में भी काम किया है.
बात अगर मेरे पसंदीदा बीट को कवर करने की हो तो मुझे आर्ट एंड कल्चर, ऐतिहासिक जगहों या कहें पर्यटन में ज्यादा रुचि रही है..चूंकि मैं खुद भी एक सोलो ट्रैवलर हूं तो हमेशा एक ख्वाहिश रही कि मुझे कभी इस बीट को कवर करने का मौका मिले...