मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मी अपने अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. पार्षद समेत महापौर उम्मीदवार जी-जान से दिन-रात जनसंपर्क में जुटे हैं. प्रचार के चरम दौर में प्रत्याशी वोटर्स को लुभाने के लिए कई तरह के वादे कर रहे हैं. न्यूज़ 18 से खास बातचीत करते हुए भाजपा समेत कांग्रेस से महापौर पद के दावेदारों ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं. भाजपा उम्मीदवार ने जहां 5 सालों में सिर्फ 1 रुपये बतौर मानदेय देने की घोषणा की है, तो वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार ने महापौर बनते ही सबसे पहली फाइल मां नर्मदा में मिल रहे गंदे नालों को रोकने वाटर फिल्टर ट्रीटमेंट प्लांट साइन करने की घोषणा की है. ...
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों के लिए खुश खबरी है. खासकर उनके लिए जो हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर एवं वैष्णोदेवी के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करना चाहते हैं. उनके लिए आईआरसीटीसी स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन शुरू करने जा रहा है. ये ट्रेन 8 अक्टूबर को रीवा स्टेशन से रवाना होगी. इस ट्रेन को रीवा के साथ-साथ जबलपुर और रानी कमलापति पर हॉल्ट दिया गया है. ये टूर पैकेज 7 रातों और 8 दिनों का है. इसके लिए तीर्थयात्रियों को प्रति बजट क्लास - स्लीपर श्रेणी, स्टैंडर्ड क्लास - स्लीपर श्रेणी और कम्फर्ट क्लास - एसी थर्ड श्रेणी के हिसाब से पैकेज लेना होगा....
MP Politics: मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा शनिवार को जबलपुर पहुंचे. उन्होंने यहां मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अंग्रेजों के रास्ते पर चल रही है. जब तक वह खत्म नहीं होगी, तब तक अंग्रेजों के जीन्स खत्म नहीं होंगे. आज भी कांग्रेस में अंग्रेजों के जीन्स हैं. शर्मा यहीं नहीं रुके, उन्होंने यहां तक कह दिया कि कांग्रेस सॉफ्ट नक्सलिज्म और सॉफ्ट टेरेरिज्म वाली पार्टी है. उसके मुंह में राम और बगल में छुरी है. ...
MP Latest News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में सनसनी फैला देने वाले अतुल मिश्रा हत्याकांड का राज पुलिस ने खोल दिया है. उसकी हत्या उसके ही जाजी ने की. जीजा ने दोस्त के साथ मिलकर उसका अपहरण किया और फिर धार ले जाकर 1000 फीट गहरी खाई में नीचे फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी जीजा और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के जुर्म कबूल करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. जीजा ने पुलिस को बताया कि उसका 16 साल का नाबालिग साला अपनी बहन के बारे में अमर्यादित बातें करता था. इसी वजह से उसकी हत्या कर दी....
World's Most Expensive Mango in Jabalpur: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के जबलपुर (Jabalpur News) के रहने वाले किसान संकल्प सिंह परिहार ऐसे खास किस्म के आम उगाते है जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. इस जापानी किस्म का नाम टाइयो नो टमैंगोश (taiyo no tamago mango plant) है. परिहार ने इस खास किस्म के आम (Egg of the Sun Mango) की सुरक्षा के लिए अपने बगान में कई गार्ड्स ही नहीं बल्कि डॉग को भी लगाया है. उनका दावा है कि इस आम की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 2 लाख रुपये से ज्यादा है....
Good News For Medical Students : मध्य प्रदेश के मेडिकल और नर्सिंग छात्र अब जल्द ही मनचाहे क्रम में प्रश्न पत्रों के जवाब दे सकेंगे. मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं में प्रश्नों के जवाब लिखने के लिए प्रदेश भर के छात्र छात्राओं को एक बड़ी सुविधा देने का फैसला लिया है. परीक्षाओं के दौरान स्टूडेंट्स अब मनचाहे क्रम में सवालों का जवाब अपनी उत्तर पुस्तिका यानि आंसर शीट में लिख सकेंगे. अब तक परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के जवाब उसी क्रम में लिखना जरूरी होता था जिस क्रम में प्रश्न होते थे....
Indian Railways News: भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश के सैकड़ों यात्रियों को बड़ी सौगात देते हुए चेन्नई सेंट्रल-बनारस के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई है. गाड़ी संख्या 05119 मध्य प्रदेश के इटारसी, जबलपुर, कटनी और सतना स्टेशन पर हॉल्ट करेगी. रेलवे का कहना है कि चेन्नई सेंट्रल-बनारस (एक तरफा) स्पेशल ट्रेन से लोगों की वेटिंग और समय की समस्या कम होगी. रेलवे ने पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली रीवा-रानीकमलापति-रीवा स्पेशल ट्रेन के फेरे भी आज से बढ़ाए हैं. गाड़ी संख्या 05119 चेन्नई सेंट्रल-बनारस (एक तरफा) स्पेशल ट्रेन के शेड्यूल के मुताबिक, ये ट्रेन चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से सुबह 05:15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 7:40 बजे इटारसी पहुंचेगी. इसके बाद यह सुबह 11:15 बजे जबलपुर, दोपहर 12:35 बजे कटनी, दोपहर 2:00 बजे सतना और रात 9 बजे बनारस पहुंचेगी. ...
MP Municipal Corporation Elections: नामांकन वापिस लेने की मियाद आज दोपहर 3 बजे खत्म हो रही है. उससे पहले बागियों को मनाने की आखिरी कोशिश की जा रही है. कुल मिलाकर कहा जाए तो राजनीतिक दल किसी भी परिस्थिति में अपने प्रत्याशी के विरोध में किसी अपने को खड़ा नहीं होने देना चाहते. क्योंकि इससे पार्टी को ही नुकसान होगा. इसलिए कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं....
Earthquake in Jabalpur. जबलपुर में करीब डेढ़ बजे भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक 80 किलोमीटर के क्षेत्र में भौगोलिक हलचल महसूस की गई. इसकी मूल वजह मानसून भी कहा जा रहा है. सिस्मोलॉजी विभाग के मुताबिक जबलपुर और आसपास की जमीन में दोपहर 1.30 पर हलचल रिकॉर्ड की गई. भूकंप की तीव्रता 3.4 मैग्नीट्यूड दर्ज की गयी. विशेषज्ञ मानते हैं कि तीव्रता काफी कम होने की वजह से इसकी हलचल का एहसास नहीं हो सका....
MP News: जबलपुर में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है. दोनों पार्टियों ने महापौर पद के लिए साफ छवि वाले नेताओं को मैदान में उतारा है. दोनों उम्मीदवार करोड़पति भी हैं और उन पर किसी भी तरह का आपराधिक मामला भी दर्ज नहीं है. बीजेपी के उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र जामदार करीब 10 करोड़ 78 लाख रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. जबकि, कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अनु के पास करीब 3 करोड़ 65 लाख की चल अचल संपत्ति है. दोनों उम्मीदवारों पर लोन भी अच्छा-खासा है....
What a Relief : बीते पांच दिन में नगर निगम के प्रत्येक वॉर्ड से औसत 20 से 25 दावेदारों ने एनओसी ली है. इससे निगम को अतिरिक्त 40 लाख से अधिक की आमदनी हुई है. जबलपुर का नगर निगम टैक्स वसूली के मामले में हमेशा से पिछड़ा साबित हुआ है. साल दर साल टारगेट तो बढ़ जाता है लेकिन नगर निगम का खजाना नहीं बढ़ पाता. मध्यप्रदेश में नगरी निकाय चुनाव ने नगर निगम के भी अच्छे दिन ला दिए हैं. वह लोग भी अपना टैक्स जमा कर रहे हैं जिनसे टैक्स वसूली नगर निगम के अधिकारियों के लिए टेढ़ी खीर साबित होती थी....
Councilor Election in Jabalpur : नगर निगम जबलपुर के 79 वार्ड हैं. इनके लिए उम्मीदवारों की सूची जारी होनी है. नगरीय निकाय चुनाव में पार्षदों के टिकट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों में मंथन जारी है. टिकट के दावेदार पार्टी नेताओं की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं. जबलपुर में कोई पार्टी नेताओं के हाथ पैर जोड़ रहा है तो कोई भोपाल और दिल्ली तक चक्कर लगा रहा है. इस बार नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी भी टिकट के दावेदारों से परेशान है. वजह है कई वॉर्ड ऐसे हैं जहां 10 से 12 आवेदन पार्टी के पास आए हैं. बीजेपी ने चयन समितियों के जरिए तीन-तीन नामों की पैनल तैयार कर लिया है. उनमें से एक नाम बाहर निकलेगा. लेकिन यह कब तक हो पाएगा यह कह पाना बेहद मुश्किल है....
MP Latest News: बीजेपी ने मंगलवार को नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपनी पहली फेहरिस्त जारी कर दी. जबलपुर से बीजेपी ने संघ के चेहरे पर मुहर लगाई है. पार्टी ने नगर निगम के महापौर पद के लिए डॉक्टर जितेंद्र जामदार को चुना है. डॉ. जामदार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीब हैं. शहर के जाने-माने डॉक्टर जामदार संघ और संगठन के कई पदों पर रह चुके हैं. अब उनका मुकाबला कांग्रेस के महापौर पद के उम्मीदवार जगत बहादुर सिंह अनु से होगा....
IRCTC News Today : परीक्षार्थियों की सुविधा और जरूरत को ध्यान में रखते हुए वो जबलपुर-अहमदाबाद-जबलपुर के बीच एक और परीक्षा स्पेशल ट्रेन चला रहा है. यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन जबलपुर अहमदाबाद दोनों दिशाओं में 1-1 ट्रिप चलाई जाएगी. परीक्षा स्पेशल ट्रेन में 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 9 शयनयान श्रेणी और गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच सहित कुल 17 कोच रहेंगे. रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा निर्देशों का पालन करें. ...
Aam admi Party Contest Election : मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में पहली बार आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशी मैदान में उतार रही है. प्रदेश के तमाम नगरीय निकाय के साथ जबलपुर नगर निगम के चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पहली लिस्ट में जबलपुर नगर निगम के 12 वार्डों के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी खड़े किए हैं. खास बात यह है कि सभी 12 प्रत्याशी जमीन से जुड़े लोग हैं. किसी की किराने की दुकान है तो कोई पंचर की दुकान चला रहा था. कांग्रेस और बीजेपी पार्टी में कई दशकों से सेवाएं देने वाले कार्यकर्ताओं को भी आप ने टिकट देकर मैदान में उतारा है....
मौनी रॉय के ड्रीमी वेकेशन की PICS देखीं आपने? समुद्र किनारे चिल करती आईं नजर
मॉर्गन ने 2 देशों से खेला वर्ल्ड कप, इंग्लैंड को पहली बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन
Photos: UAE में पीएम मोदी का स्वागत, राष्ट्रपति ने की अगवानी
मेष
वृषभ
मिथुन
कर्क
सिंह
कन्या
तुला
वृश्चिक
धनु
मकर
कुंभ
मीन