MP Weather News: मध्य प्रदेश में भारी बारिश की वजह से कई नदियां उफान पर हैं. देवास में काली सिंध, तो हरदा में माचक, अजनाल, मटकुल, स्यानी और नर्मदा सहित कई नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. भारी बारिश की वजह से प्रदेश के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है और लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. देवास में प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि नर्मदापुरम, धार, झाबुआ, खंडवा, अलीराजपुर, हरदा, बड़वानी, खरगौन, बैतूल, मंडला, अनूपपुर जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है....
OMG. हरदा जिले के आदिवासी क्षेत्र राजाबरारी के मारपाडोह, महगांव, सालय, साहबनगर, टेमरूबहार, मोग़राढाना जैसे करीब 12 गांव के 70 से ज्यादा स्कूली बच्चे बोरी गांव के सरकारी हायर सेकंड्री स्कूल में पढ़ने जाते हैं. बीच में पहाड़ी गंजाल नदी का रपटा पड़ता है, जो पूरी बारिश में डूबा रहता है. क्षेत्र के ग्रामीण और बच्चे रोज इसी तरह नदी पार करते हैं. इस जगह बड़े पुल की मांग वर्षो से की जा रही है....
Viral Videos Of Flood : खरगोन से एक भयानक वीडियो आया. यहां बाढ़ग्रस्त रूपावेल नदी को पार करने के दौरान 40 वर्षीय व्यक्ति उसमें बह गया. कनिया सिंह नाम का व्यक्ति उफनती नदी को पार करने की कोशिश कर रहा था. उसी दौरान उसका पैर फिसला और वो तेज बहाव में बहने लगा. नदी किनारे खड़े लोगों ने चीख पुकार तो मचायी लेकिन पानी के आगे सब बेबस हो गए. लोग कनिया तो बहता हुआ देखते रह गए. बाद में घटनास्थल से करीब डेढ़ किमी दूर उसका शव मिला. बताया जा रहा है कि राजपुरा में रहने वाली कनिया नदी के उस पार स्थित दुकान पर सामान लेने जा रहा था....
Interesting News. हरदा की ग्राम पंचायत कांकरिया और सागर की सिंगारचोरी में जनता ने पंचायत चुनाव में रोचक फैसला दिया. दोनों जगह पंच और सरपंच के चुनाव में फैसला टाई हो गया. इसलिए दोनों जगह तहसीलदार ने दोनों प्रत्याशियों के नाम की पर्ची डलवाई और फिर उसे बच्चों के हाथ से एक पर्ची निकलवायी. जिसके नाम की पर्ची निकली उसे विजयी घोषित कर दिया गया. ...
MP Latest News: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में 70 साल की नवनिर्वाचित सरपंच रुक्मणी बाई की अचानक मौत हो गई. शनिवार देर रात तक चली मतगणना में उनकी जीत हुई. उन्होंने करीब 365 वोटों से ये जीत हासिल की. परिजनों ने बताया कि रुक्मणी को गांववालों ने ही चुनाव में खड़ा किया था. रात को मतगणना पूरी होने के बाद परिवार ने आपस में मिलकर खाना खाया था. रविवार सुबह जब मां को आवाज लगाई तो वे नहीं उठीं. नजदीक जाकर देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी. रुक्मणी को बीपी और गैस की समस्या थी....
Shocking News. हरदा में रहने वाली एक महिला ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में अपने जेठ के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पूरा मामला यह है कि महिला रेलवे की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है. लेकिन जेठ नहीं चाहता कि बहू नौकरी करे. वो लगातार इसका विरोध कर रहा था. इसी बात कोई लेकर जेठ नाराज रहता था. आज पीड़िता कोचिंग जाने के लिए घर से निकल रही थी. उसी दौरान मकान के ऊपरी हिस्से में रहने वाले जेठ सतीश साकल्ले ने ससुर यानि अपने पिता रेवाराम से घर के हिस्से को लेकर विवाद शुरू कर दिया. जेठ अपने पिता के साथ मारपीट करने लगा. पीड़िता बीच बचाव के लिए आयी तो जेठ ने उसके दाहिने हाथ का अंगूठा दांत से काट लिया....
MP Shocking News: हरदा जिले के ग्राम नीमसराय में शनिवार को हड़कंप मच गया. एक किसान को अपने खेत में दुर्लभ काले हिरण का शव दिखाई दिया. उसने तुरंत वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग का अमला जब मौके पर पहुंचा और जांच की तो उसके होश उड़ गए. वन विभाग को यहां से 6 दुर्लभ काले हिरणों के शव मिले. बताया जाता है कि कुछ काले हिरणों को पानी में जहर देकर मारा गया. शिकारी हिरण के अंग भी काटकर ले गए हैं. ...
MP Accident Story: खंडवा जिले में शुक्रवार रात सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए. मृतकों में 3 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं. ये सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से हरदा से खंडवा की ओर आ रहे थे. 35 लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली हरसूद थाना इलाके के धनोरा गांव पहुंचते ही पलट गई. कई लोग उसके नीचे दब गए. उनकी चीख-पुकार सुन गांववालों ने उन्हें बाहर निकाला. गंभीर रूप से घायलों को खंडवा और सामान्य रूप से घायल लोगों को हरदा के खिरकिया अस्पताल में भर्ती किया गया. ...
Great Achievement : युवा रवीश अग्रवाल हरदा जिले के सिराली के रहने वाले हैं. उन्हें अमेरिका से प्रकाशित होने वाली इंटरनेशनल मैग्जीन फ़ोर्ब्स ने एशिया की अंडर 30 सूची में स्थान दिया है. रवीश सहित पूरे भारत से सिर्फ 5 लोगों को फ़ोर्ब्स पत्रिका जगह मिली है. रवीश बंगलुरू की एबल जॉब्स कम्पनी के सीईओ हैं. उनकी इस उपलब्धि पर माता पिता गौरवान्वित हैं. उनके नाते रिश्तेदार और शहर के लोग भी खुश हैं. सबने रवीश के घर पहुंचकर परिवार को बधाई दी....
Love Jihad Crime: मध्य प्रदेश के हरदा जिले से लव जिहाद की हैरान करने वाली खबर है. यहां एक लड़के ने अपना नाम राहुल गुर्जर बताकर लड़की से दोस्ती की और फिर प्यार के बहाने गलत काम किया. एक बार गलत हरकत करते वक्त लड़की को शक हुआ तो उसने उसका असली नाम पूछा. तब सच्चाई सामने आई. उसने पीड़िता से कहा कि अगर वह धर्म बदले तो वह शादी के लिए तैयार है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है....
Unique Wedding Story: हरदा जिले में गुरुवार को हुई शादी की चर्चा चारों तरफ हो रही है. यहां एक ब्राह्मण मां ने आदिवासी बेटी को विदा किया तो माहौल भावनात्मक हो गया. कुछ लोगों के आंसू निकले तो कुछ ने जबरदस्त तारीफ की. दरअसल, ब्राह्मण समाज की रिटायर्ड शिक्षिका किरण उपरीत ने अपनी मुंहबोली बेटी बाली का विवाह धूमधाम कराया. उन्होंने उसे और उसकी बहन को बचपन से पाला है. खास बात ये है कि दोनों बेटियों के माता-पिता उनके खेत पर ही मजदूरी किया करते थे. उनकी बेटियों को अपनी बेटियां समझकर महिला ने पाला था....
Harda Samachar : कहते हैं जाको राखे साइंया मार सके न कोई. बीती रात हरदा में इसी तरह का वाकया देखने को मिला. शहर के निजी बैंक में केशियर सौरभ विश्वकर्मा पारिवारिक विवाद में परेशान होकर पंखे पर रस्सी का फंदा बांधकर झूल गया था. इस घटनाक्रम के पहले उसने फंदे का एक फोटो अपने दोस्त केशव को भेजा. केशव के पैरों तले जमीन खिसक गयी. उसने आनन-फानन में पुलिस को फोन किया. पुलिस भी भागी भागी बताए गए पते पर पहुंच गयी....
Harda Accident News: हरदा में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना हुई. ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन से अपने चाचा के साथ सूरत जा रहा युवक कोच एस 10 में दरवाजे पर बैठा था. अचानक उसे झपकी आई और वह चारखेड़ा स्टेशन के पास ट्रेन से गिर गया. उसे उठाने के लिए ट्रेन दो किमी वापस लौटी. लड़का बुरी तरह घायल हालत में ट्रैक पर पड़ा मिला. ट्रेन उसे उठाकर हरदा लाया गया, जहां से उसे इलाज के लिए भोपाल रैफर कर दिया गया. युवक यूपी के मिर्जापुर जिले के विंध्याचल गांव का रहने वाला है....
Indian Railways News: पाटलीपुत्र एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12141) के हेड टीसी इरफान अली की तत्परता से एक गर्भवती महिला और अन्य गंभीर शख्स को समय पर इलाज मिल गया. अगर वे तुरंत एक्शन नहीं लेते तो दोनों यात्रियों के साथ कुछ भी हो सकता था. इरफान को जैसे ही सूचना मिली कि महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है और दूसरा युवक सांस नहीं ले पा रहा, तो उन्होंने रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी. इसके बाद ट्रेन को मध्य प्रदेश के हरदा स्टेशन पर रोका गया और दोनों गंभीर यात्रियों को जिला अस्पताल ले जाया गया. ...
Heart Touching Story: मध्य प्रदेश के हरदा जिले से मानवता का संदेश देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम युवक ने ब्लड डोनेट कर हिंदू महिला की जान बचा ली. वह भी तब, जब वह रोजेदार था. शख्स के इस कदम की तारीफ हो रही है. दरअसल, सिराली की रहने वाली सीमा राजपूत की डिलीवरी होने वाली थी. उन्हें इसके लिए हरदा जिला अस्पताल लाया गया था. डॉक्टर की जांच में पता चला कि सीमा को बी-पॉजिटिव दो यूनिट खून चाहिए. जब कहीं से इंतजाम नहीं हो सका तो इरशाद ने खून देकर उनकी जान बचा ली. ...
PHOTOS: रात 12 बजते ही आजादी के जश्न में डूबी ताजनगरी; उड़े लैम्प, गूंजे देशभक्ति के तराने
देवरिया डीएम का मूकबधिर बच्चों के लिए किया गया ये काम चर्चा में, आजादी के दिन खास तोहफा पाकर चहक उठे बच्चे
'INDIA' नाम चेंज कर दीजिए प्रधानमंत्री जी'... चर्चा में मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां का इंस्टा पोस्ट
मेष
वृषभ
मिथुन
कर्क
सिंह
कन्या
तुला
वृश्चिक
धनु
मकर
कुंभ
मीन