प्रियंका काण्डपाल
आज तक से टीवी पत्रकारिता शुरू करने वाली प्रियंका कांडपाल को अब तक तकरीबन 11 साल का अनुभव है. तकरीबन चार साल आज तक में रिपोर्टिंग के साथ एंकरिंग भी कर चुकी हैं. उसके बाद इंडिया टीवी में पांच साल तक काम किया. 2018 में News 18 में जुड़ी और अभी सीनियर करिस्पांडेंट हैं. यहां उत्तराखंड बिहार आपदा पर खबरें की. आधी हक़ीक़त आधा फ़साना जैसे शो किए और हाल में श्रीलंका जा कर वहां से भी रिपोर्टिंग की. यहां खासतौर से शिक्षा मंत्रालय, दिल्ली सरकार, दिल्ली की सिविक बॉडिज के साथ दिल्ली बीजेपी की खबरें करती हैं. 2022 में ही प्रियंका को 40 under 40 , ENBA बेस्ट स्पॉट रिपोर्टिंग, एनटी अवॉर्ड बेस्ट इंवेस्टिगेटिव जर्नलिज्म के सम्मान से नवाजा गया.
स्कूली शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल और केंद्रीय विद्यालय से हुई. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता एवं जनसंचार में बीए किया फिर इंडिया टुडे ग्रुप से ब्रॉडकॉस्ट जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए किया है. घूमने की बहुत शौक़ीन हैं, यायावर के तौर पर रहना चाहती हैं, दुनिया का कोना कोना देखना, और हर स्थान का स्वाद चखने की तमन्ना है. कविताएँ लिखती हैं और कविता, उपन्यास नज़्म, शेरों- शायरी पढ़ने की शौक़ीन हैं. हर तरह के संगीत का आनंद लेती हैं.