MP Latest News. मध्यप्रदेश के 47 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मतदान हुआ. सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान दोपहर तीन बजे खत्म हुआ. प्रदेश के 47 जिलों में 74 फ़ीसदी मतदान हुआ है. दूसरे चरण में महिलाओं का मतदान प्रतिशत 76 रहा. जबकि सिर्फ 72% पुरुषों ने वोट डाले. पुरुषों के मुकाबले 4 फीसदी ज्यादा महिलाओं ने मतदान किया. भिंड जिले के दो मतदान केंद्रों में 3 जुलाई को पुनर्मतदान कराया जाएगा. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में नीमच जिला मतदान में अव्वल रहा. नीमच जिले में 87.70 फ़ीसदी मतदान हुआ. ...
MP Panchayat Chunav : मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के इतिहास में पहली बार इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. बूथ कैप्चरिंग करने वाले आरोपियों से जुर्माना वसूला जा रहा है. अगर तय समय पर उन्होंने पैसा नहीं भरा तो उनके घर के अवैध निर्माण जमींदोज कर दिए जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग का कहना है मतदान कराने में काफी धनराशि खर्च होती है. मतदाताओं को पुनर्मतदान करने के लिए मानसिक और शारीरिक कष्ट हुआ. पुनर्मतदान नहीं होता तो शासन प्रशासन की अतिरिक्त धनराशि भी खर्च नहीं होती. आगे ऐसा ना हो इसके लिए आरोपियों से भोजन, चाय, नाश्ता, टेंट, बिजली डीजल, कूलर, पेयजल, पंखे, वीडियोग्राफी और अन्य व्यवस्था पर खर्च होने वाली राशि वसूली जा रही है. इन लोगों के उपद्रव के कारण दोबारा मतदान कराना पड़ा इसलिए उसकी भरपाई भी ऐसे ही आरोपियों से की जानी चाहिए....
MP Panchayat Chunav. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रदेश भर में 23,967 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं. इनमें 3580 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं. संवेदनशील मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. यहां मोबाइल पार्टियां भी सक्रिय रहेंगी. 47 जिलों में 49,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने अपील की है कि सभी लोग निर्भीक होकर मतदान करें. पहले चरण में निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है. इस बार भी अगर निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचाई जाती है तो चिन्हित व्यक्तियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी....
MP Latest News: मध्य प्रदेश में हो रहे चुनावों में राजनीतिक पार्टियां सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल कर रही हैं. नेताओं ने सोशल मीडिया को नया चुनावी हथियार बना लिया है. नेताओं का कहना है कि सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर खर्चा है नहीं और प्रचार सीधे मतदाता तक हो रहा है. जहां तक पार्टी की पहुंच है, वहां से बहुत दूर तक प्रचार हो रहा है. नेताओं ने सब्सक्राइबर्स की लिस्ट भी तैयार की है, ताकि उन तक अपनी सीधी बात पहुंचा सकें. नेता सोशल मीडिया पर अपनी ताकत और विपक्ष की कमजोरी का जमकर प्रचार कर रहे हैं....
Ranji Trophy Winner. मध्यप्रदेश की टीम ने रणजी ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है. 41 बार की चैंपियन मुंबई को फाइनल में हराकर पहली बार मध्यप्रदेश ने रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है. रविवार के दिन फायनल मुकाबले में मध्यप्रदेश ने 41 बार की चैंपियन मुंबई को 6 विकेट से मात दी थी. 23 साल पहले यानी 1998- 99 में मध्य प्रदेश की टीम रणजी ट्रॉफी फायनल में पहुंची थी. तब टीम के कप्तान चंद्रकांत पंडित थे, जो आज मध्य प्रदेश टीम के कोच हैं. तब मध्य प्रदेश को कर्नाटक के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. उनकी कप्तानी में टीम हार गयी थी लेकिन उनके कोच रहते टीम जीती. मध्यप्रदेश ने लंबे सालों के रणजी ट्रॉफी के खिताब का सूखा खत्म किया है....
Bhopal News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) में नगरीय निकाय चुनाव (MP Local Body Election 2022) को लेकर जोर आजमाइश तेज हो गई है. इस बार के निकाय चुनावों में पार्टियों ने महिलाओं पर ज्यादा भरोसा जताया है. भाजपा और कांग्रेस ने इस बार पुरुषों से ज्यादा महिलाओं को दावेदार बनाया है. 85 वार्डों में भाजपा ने पार्षद पद पर 42 महिलाओ और 43 पुरुषों को टिकिट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने 43 महिलाओं और 42 पुरुषों को मैदान में उतारा है....
MP Panchayat Chunav. प्रदेश भर के 9 जिलों में आज पुनर्मतदान हुआ. इनमें राजगढ़, भिंड दतिया, दमोह, नरसिंहपुर, देवास, टीकमगढ़, इंदौर, सीधी जिले की ग्राम पंचायतें शामिल हैं. यहां के कुछ मतदान केंद्रों में मतपत्रों को नुकसान पहुंचाने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान को शून्य घोषित कर दिया था. आज सभी 9 जिलों में फिर से मतदान कराया गया. ग्वालियर जिले जनपद पंचायत घाटीगांव में 28 जून को पुनर्मतदान होगा....
MP Panchayat Election. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहले चरण का मतदान आज पूरा हो गया है. पहले चरण में ग्राम पंचायतों में मतदान में नीमच जिला अव्वल रहा है. नीमच जिले में 84.40% मतदान रहा. शाजापुर जिले में 82.20%. श्योपुर में 79.60% मतदान हुआ. इंदौर में78.10%, भोपाल में 66.10% जबलपुर में 67.10%, ग्वालियर 65.90%मतदान हुआ. वहीं सागर में 71.20 फीसदी मतदान हुआ. नर्मदा पुरम में 74.80 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का उपयोग किया. दतिया 74.20 फ़ीसदी, गुना 73.60 फ़ीसद, अशोकनगर 74.90%, छिंदवाड़ा 72.10%, सीहोर में 77.90% मतदान रहा....
MP Panchayat Chunav: मध्य प्रदेश के पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान शनिवार से शुरू होगा. चुनाव आयोग ने पहले चरण के मतदान के लिए विशेष तैयारियां की हैं. आयोग ने एक तरफ भारी सुरक्षा के लिए मोबाइल टीम, कैमरे और पुलिसकर्मी तैनात किए हैं, तो दूसरी तरफ वॉटर प्रूफ सामग्री का इस्तेमाल किया है. पहले चरण के मतदान में एक करोड़ 49 लाख 23 हजार 165 मतदाता वोटिंग करेंगे. पूरे प्रदेश में जिला पंचायत के 341, जनपद के 2533 सदस्य, सरपंच 8662 और 135914 पंच पदों के लिए मतदान होगा. प्रदेश के 52 जिलों में 115 जनपद पंचायतों की 8702 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा....
MP Panchayat Chunav First Phase : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहले चरण के मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी है. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने जानकारी दी कि पहले चरण में एक करोड़ 49 लाख 23हज़ार 165 मतदाता हैं. पहले चरण के लिए 26,900 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. प्रदेश भर में 3989 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए मोबाइल पार्टियां भी सक्रिय रहेंगी. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों में वीडियोग्राफी कराई जाएगी. पहले चरण में 1लाख से ज्यादा मतदान कर्मी तैनात रहेंगे. 52 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे. बारिश से मतपत्र को बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वाटर प्रूफ सामग्री का उपयोग करने की आयोग ने सारी तैयारी की है....
MP Panchayat Chunav 2022. मध्य प्रदेश की 645 ग्राम पंचायतों में सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं. इनमें से 445 ग्राम पंचायतों में महिला सरपंच निर्विरोध चुनी गयी हैं. सिर्फ 220 पुरुष सरपंच निर्विरोध रहे. पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का सरपंच पदों पर दबदबा नज़र आ रहा है. 645 पंचायतों में से 65%महिलाएं निर्विरोध चुनी गई हैं. बीते साल 2014 के मुकाबले साल 2022 में पंचायतों में महिलाओं की भागीदारी का प्रतिशत बढ़ा है....
मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों में चल रहे फर्जीवाड़े को लेकर अब सरकार सख्त हो गई है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रदेश के 200 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी गई है. तकनीकि शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने खुद इसको लेकर कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि इस सेक्टर को पूरी तरह से शुद्ध करेंगे. सुनिश्चित किया जाएगा कि इस सेक्टर में पूरी तरह से शुद्धता और सुचिता आए. नर्सिंग सेक्टर में नियम कानूनों का पालन किया जाए. फर्जी तरीके से चल रहे हैं नर्सिंग कॉलेजों को बंद करने का निर्णय लिया गया है....
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की प्रिलिम्स परीक्षा में पूछे गए एक सवाल को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. कांग्रेस ने पेपर सेट करने वालों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज कराने की मांग की है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सवाल को आपत्तिजनक बताया है. मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दोनों पेपर सैटर को डीबार कर दिया गया है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की प्रिलिम्स परीक्षा 19 जून को हुई थी. परीक्षा में पूछा गया था कि क्या भारत को कश्मीर को पाकिस्तान को दे देने का निर्णय ले लेना चाहिए? ...
Monsoon News: मानसून ने दस्तक तो दे दी है, लेकिन अभी भी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश नहीं हुई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वी मध्य प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश के लिए दो दिन और इंतजार करना होगा. इसके अलावा मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया है. प्रदेश में मानसून के आने से तापमान तो गिरा है, लेकिन अभी भी कई जगह उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है. कुछ जिलों का तापमान अभी भी 37 डिग्री से ऊपर है. ...
MP Latest News: मध्य प्रदेश में होने वाले त्रि-स्तरीय चुनावों में हर पार्टी और प्रत्याशी की महिलाओं पर विशेष नजर है. हर पार्टी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं का वोट उन्हें मिले. दरअसल, प्रदेश में महिलाओं का मतदान प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है. चुनाव चाहे कैसा भी हो, वे घरों से निकलकर मतदान केंद्रों तक जा रही हैं और अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट कर रही हैं. महिलाओं की चुनाव में इस सक्रियता पर बीजेपी ने कहा है कि महिलाएं जीत का फैक्टर हैं, वहीं कांग्रेस ने कहा है कि लोकतंत्र महिलाओं की वजह से ही जिंदा है....
जुलाई 2022: पहले सप्ताह में मुंडन के 3 मुहूर्त, देखें विवाह, खरीदारी शुभ समय
30 साल के अभिनेता किशोर दास की कैंसर से मौत, Asianet Icon Award से हुए...
PICS: निया शर्मा ने लो वेस्ट ड्रेस में दिखाया अपना ग्लैमरस लुक, देखें तस्वीरें
मेष
वृषभ
मिथुन
कर्क
सिंह
कन्या
तुला
वृश्चिक
धनु
मकर
कुंभ
मीन