रक्षा मंत्रालय ने 105MM/37 कैलिबर माउंटेड गन सिस्टम की खरीद के लिए लिए RFI (रिक्वेस्ट फॉर इंफॉर्मेशन) जारी की है. किसी भी सैन्य उपकरण की खरीद के लिए यह पहला चरण होता है. रिक्वेस्ट फॉर इंफॉर्मेशन में रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना की जरूरतों को बताया है....
Pakistan buy TPS radar system from America: पाकिस्तान ने अमेरिका 13 मल्टीरोल TPP रडार खरीदे हैं. इनमें से 8 पाकिस्तान में आ भी चुके हैं और 7 को उसने तैनात भी कर दिया है. दरअसल, पाकिस्तान बालाकोट हमले के सदमे से अभी तक उबरा नहीं है. 2019 में भारतीय लड़ाकू विमानों ने जब बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी पाकिस्तान एयर डिफेंस सिस्टम को भनक तक नहीं लगी थी. ...
3 to 5 year joining for youths in indian army: सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल 3 से 5 साल के लिए सेना में शॉर्ट टर्म सेवाएं देने के लिए प्रस्ताव लाया जा सकता है. इस सीमा के बाद ऑफिसर या सैनिक चाहें तो अपनी सेवाएं जारी रख सकते हैं....
Republic Day: कोरोना काल से पहले तक़रीबन 32 हज़ार टिकट जारी किये जाते थे, जिन्हें पिछले साल कम करके 7500 किया गया और इस साल तो इस और घटाकर सिर्फ़ 4000 कर दिया गया. इस बार ज़्यादातर लोगों के टीवी के ज़रिए ही गणतंत्र दिवस समारोह को देखना पड़ेगा. वहीं पिछले साल की तरह ही इस बार भी परेड सिर्फ़ 3.3 किलोमीटर तक यानी की विजय चौक से नेशनल स्टेडियम तक ही जाएगी. जबकि झाकियां 8.2 किलोमीटर तक यानी लाल क़िले तक जाएगी. ...
Bipin Rawat Helicopter Crash: तमिलनाडु में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना (bipin Rawat Helicopter Crash) की जांच मामले में शुरूआती निष्कर्ष शुक्रवार को सामने आ गए हैं. इसके अनुसार हेलिकॉप्टर में कोई तकनीकी खराबी, तोड़फोड़ या लापरवाही नहीं हुई थी. ...
ख़ुफिया एजेंसीयों की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि संगठनों में ज्यादा से ज्यादा नई भर्ती और उनके ट्रेनिंग को लेकर बातचीत हुई है. सूत्रों के अनुसार दिसंबर के पहले हफ्ते में इस्लामाबाद में हिज्बुल कमांडर सैयद सलाहुद्दीन और आईएसआई अधिकारियों के बीच बैठक हुई. ...
रक्षामंत्री ने कहा कि हमारी स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ में छावनियों में कई सड़कें और भवन है जिनका नाम ब्रिटिश क्राउन के वफादार ब्रिटिश अधिकारियों और सैनिकों के नाम पर है. मैं ये सुझाव देना चाहूंगा कि रक्षा मंत्रालय और डीजीडीई इस बात पर विचार करें कि ऐसे हमारे बहादुर सैनिकों और आधुनिक भारत के निर्माताओं के नाम पर रखा जाना चाहिए और इस काम बहुत जल्द पूरा किया जाना चाहिए. ...
Indian Navy on China: नौसेना अध्यक्ष एडमिरल हरि कुमार ने साफ कहा है कि जब हमारे उत्तरी बॉर्डर में विवाद हुआ तो तब हिंद महासागर इलाके के अलावा मिशन डेप्लायमेंट के तहत रीजन में जितने भी जंगी जहाज थे, उनका फॉरवर्ड डिप्लॉयमेंट किया गया था. साथ ही बाकी समुद्री जहाज भी पूरी तरह तैयार थे कि अगर हालात बिगड़ते हैं तो हर स्थिति से निपटा जा सके. नौसेना प्रमुख ने ये भी कहा कि चीन के हर एक जहाज पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी. यह आज भी जारी है....
ISI Plan in Jammu-Kashmir: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने घाटी में मौजूद अपने ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGW) को ये हिदायत दी है कि अगर किसी जगह पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है तो वहां मौजूद आम कश्मीरियों को निशाना बनाया जाए. कम से कम दस लोगों को मारने के लिए कहा गया जिससे ऑपरेशन के बाद वहां के लोगों को सुरक्षाबलों के खिलाफ भड़काया जा सके....
High Altitude Psudo satellite: कैट्स अल्फ़ा के अंदर 4 छोटे-छोटे ड्रोन लैस होंगे. तेजस इस तरह के करीब 20 ड्रोन के साथ उड़ान भर सकता है जबकि सुखोई-30 या कोई दूसरा फाइटर जेट हो तो वो 40 ड्रोन को अपने साथ ले जा सकता है एक बार कैरियर से ड्रोन निकलने के बाद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अपने अपने टारगेट तक पहुंचेंगे और उन्हें निशाना बनाएंगे. यानी कि दुश्मन के इलाके में जाने से पहले ही इसे लॉन्च किया जाएगा....
Security Forces Planning encounter of Pakistani terrorists: खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर में इस वक्त 38 पाकिस्तानी आतंकी मौजूद हैं. इनमें 27 लश्कर के और 11 जैश के आतंकी हैं. सूत्रों के मुताबिक ये आतंकी घाटी में अलग-अलग जगहों पर छुपे हो सकते हैं. वहीं से ये वारदातों को अंजाम भी दे रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक 4 आतंकी श्रीनगर, 3 कुलगाम, 10 पुलवामा, 10 बारामूला में और 11 आतंकी कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में छुपे हो सकते हैं....
Chinese Army Strategy on border area: चीन को इस बात का डर सता रहा था कि अगर कोई हादसा या तकनीकी ख़राबी के चलते अगर मूवमेंट बाधित हुआ तो उसे नुक़सान झेलना पड़ सकता है लिहाजा ऐसी व्यवस्था की गई है कि थका देने वाले सफ़र में ड्राइवरों और सैनिकों को रास्ते में आसानी से खाना , रहना और अन्य ज़रूरी व्यवस्था का इंतजाम किया जाए और इन सबकी ज़िम्मेदारी मेबेलाइजेशन सर्विस स्टेशन के ज़िम्मे है....
India-China LAC Face off: भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर बीते 18 महीने से विवाद जारी है. इस बीच भारत ने LAC पर अपनी स्थिति बहुत मजबूत की है. अब भारतीय सेना के सर्विलांस सिस्टम के कारण चीनी सेना सीक्रेट मूवमेंट कर रही है. ...
चीन के हेलीकॉप्टरों (Chinese Helicopters) के लगातार भारतीय एयर स्पेस उल्लंघन की खबरें आती रहती हैं. किसी भी तरह के उल्लंघन को रोकने का जिम्मा भी अब एविएशन ब्रिगेड के पास है. ...
Arunachal Pradesh Road Network: अरुणाचल में तवांग सामरिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण इलाका है. 1962 में चीन (China) इसी ओर से भारत में घुसा था. पहले तवांग तक पहुंचने के लिए सिर्फ एक ही रास्ता हुआ करता था....
जाह्नवी कपूर ने दिखाया May में कैसा रह उनका Mood, तस्वीरों में देखें एक्ट्रेस के ढेरों रूप
इन 11 शेयरों पर बुलिश हैं मार्केट एक्सपर्ट, 3-4 हफ्तों में मिल सकता है तगड़ा रिटर्न
GT vs RR: सौरव गांगुली ने मैच से पहले पिच देखी, गुजरात टाइटंस ने जमकर बहाया पसीना, Photo
मेष
वृषभ
मिथुन
कर्क
सिंह
कन्या
तुला
वृश्चिक
धनु
मकर
कुंभ
मीन