ऋषिकेश-चंबा एनएच- 94 में सफर करना इन दिनों जोखिम से भरा हुआ है. ऑल वेदर रोड निर्माण के चलते इन दिनों लगातार हो रही लैंड स्लाइडिंग औऱ रोड पर बने गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोई इंतजामात नहीं किए गए हैं.जिलाधिकारी का कहना है कि चालू रोड पर ही निर्माण कार्य चल रहा है. इसके चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था को यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं....
टिहरी में आज सुबह एक सड़क हादसा हुआ है. दिल्ली से घनसाली जा रही एक टाटा सुमा कार गंगोत्री हाईवे पर सड़क से नीचे गिर गई. ऋषिकेश चम्बा नेशनल हाईवे पर हुई दुर्घटना में गाड़ी में सवार सातों लोग घायल हो गए. घायलों में से तीन को ऋषिकेश एम्स भेजा गया है और चार का नरेन्द्रनगर में इलाज किया जा रहा है. सभी घायल टिहरी के घनसाली निवासी बताए जा रहे हैं जो दिल्ली से घर लौट रहे थे. हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है....
टिहरी जिले का पर्यटक नगरी धनोल्टी इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है. पर्यटक नगरी धनोल्टी में पारा माइनस 5 डिग्री तक चला गया है. पानी के पाइपों में भी बर्फ जम चुकी है. वहीं कुदरती नाले भी बर्फ में तब्दील हो गए हैं. अब यहां पेयजल संकट पैदा हो गया है और लोग आग जलाकर किसी तरह कड़ाके की ठंड से बच रहे हैं. टिहरी मसूरी मोटरमार्ग पूरी तरह पाले की चपेट में है. मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को हर वक्त हादसे का डर बना रहता है. कई दफा वाहन पाले की चपेट में आकर फिसल जाते हैं. दो पहिया गाड़ी चलाने में काफी सावधानी बरतनी पड़ती है. प्रशासन द्वारा जगह जगह पाले में वाहन चलाने में सावधानी बरतने के साइन बोल्ड लगाए गए हैं....
नई टिहरी बौराड़ी मस्जिद में इंतिज्यामा कमेटी के लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों पर चोरी छुपे पेड़ काटने का आरोप लगाते और वन विभाग के खिलाफ हंगामा करते हए मजदूरों और अधिकारियों को बंधक बना लिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि कमेटी की अनुमति के बिना विभागीय अधिकारियों द्वारा मस्जिद में पेड़ों को काटा गया. इसके बाद जब पीछे के रास्ते काटे गए उन सभी पेड़ों को ले जाया जा रहा था तब स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ा. वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि उनके पास पेड़ काटने की अनुमति थी और दो दिन पहले ही पेड़ काट दिए गए थे और आज उन्हें ले जाया जा रहा था....
चम्बा मोटर मार्ग पर बादशाहीथौल के पास पाले पर फ़िसलने की वजह से एक बस सड़क पर पलट गई....
टिहरी जिला अस्पताल बौराड़ी में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही एक बार फिर दूर दराज से आने वाले मरीजों पर भारी पड़ रही है. जिला अस्पताल बौराड़ी में पौने दो करोड़ की लागत की डिजिटल एक्स-रे मशीन में एक्स-रे फिल्म नहीं होने के चलते मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस वजह से पुरानी एक्स-रे मशीन से ही एक्स-रे किए जा रहे हैं. इसमें काफी समय लग रहा है और एक्स-रे की तस्वीर भी साफ नहीं आ रही है. मरीजों का कहना है कि करोड़ों की एक्स-रे मशीन सिर्फ दिखाने के लिए रखी गई है. इसका कोई भी उपयोग नहीं हो रहा है. वहीं अस्पताल प्रबंधन इस मामले में बोलने को तैयार नहीं है और बजट का रोना रो रहा है....
टिहरी गढ़वाल के कंडीसौड़ बाजार में एक घर में लगी आग से एक ही परिवार के 6 लोग बुरी तरह झुलस गए. घटना तब घटी जब घर में रखे रसोई गैस सिलेंडर पर बिजली का स्विच आन करते ही आग लग गई. इस आग में दादा, दादी समेत चार पोतियां भी झुलस गईं. घर में लगी आग पर स्थानीय लोगों ने किसी तरह काबू पाया. आग से झुलसे सभी लोगों को तुरंत ही सीएचसी में भर्ती कराया गया. आग में झुलसी तीन बच्चियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से झुलसी तीन बच्चियों को चम्बा हेलीपैड से एयर एंबुलेंस के जरिए ऋषिकेश AIIMS भेजा गया है. साथ ही अन्य तीन घायलों को भी सड़क मार्ग से ऋषिकेश AIIMS भेजा गया है. ...
टिहरी गढ़वाल में वेतन विसंगति दूर करने सहित 7 सूत्री मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. कर्मियों ने मांगें जल्द पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. एनएचएम कर्मचारियों का कहना है कि सरकार द्वारा लगातार उनकी उपेक्षा की जा रही है. कर्मचारियों ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर वे पूर्व में भी आंदोलन कर चुके हैं. लेकिन उन्हें सिर्फ झूठे आश्वासन दिए गए. यदि इस बार उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे....
पुलिस और बचाव दल मौके पर मौजूद हैं. गहरी खाई और कोहरे के चलते बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं. ऋषिकेश से कर्णप्रयाग जा रही थी कार. ...
नई टिहरी पहुंचे कांग्रेस के डीआरओ बंसत राणा ने 'शक्ति एप' की जानकारी देते हुए बताया कि अब इस एप के जरिए कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से सीधे संवाद कर सकेंगे. संवाद के जरिए जनता उन्हें अपने क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत करा सकेंगे. बसंत राणा ने कहा कि कि अभी 'शक्ति एप' के जरिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को मेसेज भेजे जा रहे हैं और जल्द ही इसे टू वे किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा भी जनता से सवालों का जवाब ' शक्ति एप' के जरिए दिया जाएगा. ऐसे में पार्टी कार्यकर्ता और अध्यक्ष के बीच सीधे संवाद हो सकेगा....
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय बादशाहीथौल टिहरी के कुलपति ने विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक ली. उन्होंने सभी को समय पर परीक्षा आयोजित कराने और समय से परीक्षा परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया. कुलपति ने कहा कि अक्सर परीक्षा के आयोजन में विलंब होने के चलते परीक्षा परिणाम भी देर से घोषित हो पाता है. इस वजह से छात्रों को खासी परेशानी होती है. उनका बहुमूल्य समय बर्बाद होता है. कुलपति ने कहा कि इसके लिए विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी 165 कॉलेजों को निर्देशित किया गया है कि वो परीक्षा के आयोजन और परीक्षा परिणाम में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतेंगे....
उत्तराखंड में पर्यटन विभाग की लापरवाही के चलते साहसिक खेल अकादमी से युवाओं को लाभ नहीं मिलने की खबर न्यूज़18 पर चलने के बाद विभाग हरकत में आया. करीब 4 सालों से बंद पड़ी राजीव गांधी साहसिक खेल अकादमी के संचालन की राह खुल गई है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाटर स्पोर्ट्स गोवा के साथ एमओयू होने के बाद अब पर्यटन विभाग जल्द ही वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग टिहरी झील में शुरू करेगा. यानी अब युवाओं को गोवा नहीं जाना पड़ेगा. इसके अलावा इसी अकादमी में वाटर के साथ साथ लैंड और एरो स्पोर्ट्स की भी ट्रेनिंग कराई जाएगी. इससे युवा इन क्षेत्रों में अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं....
उत्तराखंड फुटबॉल फेडरेशन की ओर से एक सप्ताह के ट्रेनिंग कैंप में दूरदराज से पहुंचे खिलाड़ियों के लिए बौराड़ी स्टेडियम परेशानी का सबब बना हुआ है. खेल के किसी भी मानक के अनुसार बौराड़ी स्टेडियम नहीं है. मैदान में गंदगी और गड्ढों के चलते सभी खिलाड़ियों को खासी परेशानी होती है. पूर्ववर्ती सरकार ने स्टेडियम के विस्तारीकरण की योजना बनाई थी, लेकिन बजट के अभाव में वो योजना अधर में लटक गई. अब स्टेडियम की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. इसके चलते खिलाड़ियों में शासन प्रशासन के खिलाफ खासा रोष है....
वोटर लिस्ट से नाम गायब होने की शिकायत तो राजधानी देहरादून समेत राज्य के कई इलाकों से आई लेकिन टिहरी से फ़र्ज़ी वोटिंग का सनसनीखेज मामला भी सामने आया है. नई टिहरी के वार्ड नंबर-2 में फ़र्ज़ी वोटिंग का मामला सामने आया है. नई टिहरी निवासी बुजुर्ग मतदाता विक्रम बिष्ट जब अपना वोट डालने पहुंचे तो पता चला कि उनका वोट पहले ही डाला जा चुका है. उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि जब मतदान के समय पहचान पत्र देखे जा रहे थे तो बिना पहचान चेक किए कोई उनका वोट कैसे डाल गया. परेशान बिष्ट ने पोलिंग बूथ कर्मचारियों और अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया और एसडीएम से इसकी शिकायत की है. ...
टिहरी जिले के सीमांत घनसाली क्षेत्र में भी निकाय चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. घनसाली और चमियाला नया नगर पंचायत बनाए गए हैं. घनसाली नगर पंचायत सीट पर सबसे अधिक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. घनसाली में कांग्रेस और बीजेपी सहित 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. चमियाला में 4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सीमांत क्षेत्र होने के चलते घनसाली में सड़क पार्किंग, कूड़ादान, सीवरेज सहित कई तरह की समस्याएं प्रत्याशियों के चुनाव एजेंडे में शामिल हैं. वहीं बीजेपी और कांग्रेस के बागियों ने दोनों राष्ट्रीय पार्टियों की मुश्किलें भी बढ़ा दी है....
PHOTOS: दिल्ली में मानसून की दस्तक, देखें कुछ ही देर में कैसे तर हो गई राजधानी
अब 2200 फीट लंबी सुरंग से कीजिए नियाग्रा फाल्स का दीदार, PHOTOS
हंसने और हंसाने के लिए पढ़ें ये चटपटे मजेदार जोक्स
मेष
वृषभ
मिथुन
कर्क
सिंह
कन्या
तुला
वृश्चिक
धनु
मकर
कुंभ
मीन