Bihar Political News: बिहार में सियासी हलचल के बीच बिहार भाजपा के कई दिग्गज नेता दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. दूसरी तरफ, जेडीयू ने सभी सांसदों को पटना पहुंचने का निर्देश जारी किया है. जनता दल यूनाइटेड ने इसके साथ ही सभी विधायकों को भी पटना में रहने को कहा है. ...
JDU MLA Meeting: जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने आरसीपी सिंह द्वारा पार्टी छोड़े जाने पर कहा कि पहले वो नीतीश कुमार के सेक्रेटरी थे बाद में पार्टी ज्वाइन किए थे. ललन ने कहा कि आरसीपी ने अपने लिए लोकसभा का टिकट मांगा था जिसे नीतीश कुमार ने नकार दिया था....
Bihar Politics: ललन सिंह ने आरसीपी सिंह के उस बयान को आड़े हाथ लिया, जिसमें उन्होंने जदयू को डूबता जहाज बताया था. ललन सिंह ने कहा कि जेडीयू डूबता नहीं, दौड़ता जहाज है. नीतीश कुमार ने जहाज में छेद करने वाले को बाहर निकाल दिया. ललन सिंह ने कहा कि एक चिराग तैयार था, दूसरा चिराग मॉडल तैयार हो रहा था....
All Is Well: शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि केंद्रीय मंत्रीमंत्रिमंडल में जेडीयू शामिल नहीं होगा, इसकी घोषणा नीतीश कुमार ने पहले से कर रखी है. जब नीतीश कुमार ने ही यह निर्णय कर लिया, तब यह पार्टी का अंतिम निर्णय है. संख्या बल के आधार पर जेडीयू को केंद्रीय मंत्रिमंडल में सम्मानजनक संख्या नहीं मिली, इसलिए यह निर्णय किया गया था....
Zero Tolerance: जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को मिले नोटिस के बाद यह लगभग तय हो चुका था कि अब पार्टी से उनका नाता खत्म हो सकता है. इस बाबत पार्टी के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी इशारा कर दिया था. इन स्थितियों के बीच जेडीयू की ओर से कदम उठने से पहले आरसीपी ने पार्टी की सदस्यता छोड़ दी. पर यहां यह जान लेना जरूर है कि आखिर वे कौन से आरोप थे जिससे जेडीयू आरसीपी सिंह को घेर रहा था....
corruption Allegations on RCP Singh: आरसीपी सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने आरसीपी सिंह को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. जाहिर है बिहार की राजनीति के लिहाज से जदयू का यह बड़ा और सख्त कदम माना जा रहा है. राजनीति के जानकार भी बताते हैं कि आरसीपी सिंह के जवाब से असंतुष्ट होने पर जदयू की ओर से कभी भी कोई बड़ा फैसला किया जा सकता है. ...
Bihar Politics: जदयू ने आरसीपी सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है. नालंदा जिला के जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष के आरोप पर पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने नोटिस जारी किया है. आरसीपी सिंह को नोटिस भेजे जाने के मामले को बिहार और जदयू की राजनीति को लेकर बड़ी बात मानी जा रही है....
Bihar News: अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ हुई बैठक में बीजेपी के विधायकों ने पिछले कई वर्षों से बीस सूत्री के गठन नहीं होने पर आपत्ति जताई और इस पर केंद्रीय नेतृत्व से हस्तक्षेप करने की मांग की. बीस सूत्री के गठन को लेकर बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल का कहना है कि यह राज्य के लिए और सरकार के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि जमीनी स्तर पर सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का यह एक माध्यम होता है...
Bihar News: पूर्व मंत्री और बीजेपी के विधायक विनय बिहारी ने फिल्मसिटी और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम निर्माण को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जब मैं कला एवं संस्कृति मंत्री था तब फिल्म सिटी और राष्ट्रीय स्टेडियम निर्माण की तैयारी जोरों पर थी, लेकिन आठ वर्ष बीत गए इसके बाद भी फिल्मसिटी और स्टेडिएम का निर्माण नहीं हो सका है. यह काफी चिंता का विषय है...
Bihar News: पटना में बीजेपी के सभी सात मोर्चों की पहली संयुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वो बूथ स्तर पर दलितों, आदिवासियों और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) जैसे कमजोर वर्गों के लिए नरेंद्र मोदी के राजनीतिक समर्थन को लेकर जन जागरूकता बढ़ाएं...
Bihar News: पटना में दो दिन तक चली बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी बिहार में 2024 का लोकसभा चुनाव और 2025 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव एनडीए के सहयोगियों के साथ मिल कर लड़ेगी. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन में आपस में बहुत प्रेम और एकता है. बीजेपी गठबंधन धर्म का पालन करती है और गठबंधन के साथियों को सदैव सम्मान देती है...
JP Nadda Bihar Program: रविवार को पटना में जेपी नड्डा ने बिहार के 16 जिलों में नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया साथ ही 7 जिलों में कार्यालय का शिलान्यास किया. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजद सहित अन्य दलों के वंशवाद पर भी करारा हमला बोला....
Bihar News: अल्पसंख्यक कल्याण समिति के सभापति अफाक आलम ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा से शिकायत की थी कि AIMIM के विधायक और इस समिति के सदस्य अख्तरूल ईमान ने कमेटी की बैठकों में अपनी पार्टी का एजेंडा और पार्टी के लोगों को बुलाकर बैठक को प्रभावित करने की कोशिश की है जिसके कारण उनकी बैठक नहीं हो पा रही है, और कमेटी अपने संसदीय दायित्व का निर्वहन करने में असहज महसूस कर रही है...
Bihar News: बीजेपी के सभी सात मोर्चों के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में देश भर से लगभग बीजेपी के 750 नेता पटना पहुंचे हैं जो यहां के ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इन सभी नेताओं के साथ बिहार बीजेपी के भी कई नेता बैठक में उपस्थित रहे. अपने संबोधन में नड्डा के द्वारा देश भर में तुष्टिकरण की राजनीति के खिलाफ मुहिम चलाने की बात कही गई...
Bihar News: ग्राम संसद कार्यक्रम को जेपी नड्डा ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम के विषय को लेकर गहन चिंता करने आए हैं. ग्राम स्वराज की कल्पना महात्मा गांधी ने रखी थी, बीजेपी की सरकार ने उसे रूप दिया है. उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण से मुझे प्रेरणा मिली है. उन्होंने आह्वान किया था कि छात्र कल का नागरिक नहीं, आज का नागरिक है. हमें अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है और तब से हम लोग इस राजनीतिक सफर में निकले हैं...
राजस्थान के इस गांव में अनोखे अंदाज में मनाते हैं रक्षाबंधन, पेड़ों को...
'Gandi Baat' फेम महिमा गुप्ता ने शेयर कीं बोल्ड तस्वीरें, बनीं इंटरनेट सेंसेशन
MS Dhoni से मिले हार्दिक पंड्या... लोग बोले- एक फ्रेम में दो लीजेंड
मेष
वृषभ
मिथुन
कर्क
सिंह
कन्या
तुला
वृश्चिक
धनु
मकर
कुंभ
मीन