बिजनौर के बढ़ापुर, नगीना, चांदपुर और बिजनौर तहसील में लगातार गुलदार देखे जा रहे हैं. अनुमान जताया जा रहा है कि इलाके में करीब 150 गुलदार इन दिनों घूम रहे हैं. ...
Bijnor News: मामला सामने आने के बाद एसपी देहात राम अर्ज का कहना है कि मामले की जांच सीओ नगीना को सौंपी गई है. सीओ वायरल हो रहे वीडियो की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी. उनका कहना यह भी है कि जिसने भी मैदान में नमाज पढ़ी हैं, उनकी पहचान की जा रही है....
Bijnor News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में ही जारी एनसीआरबी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश देश का एक ऐसा राज्य बन गया है जहां साढ़े पांच वर्षों में कोई दंगा नहीं हुआ. आज उत्तर प्रदेश विकास के बारे में सोच रहा है. ...
Bijnor Family Receives Death Threat: अरुण कश्यप उर्फ अन्नू एक छोटे से मकान में अपने परिवार के साथ बिजनौर के बुद्धुपाड़ा इलाके में रहता है. 14 अगस्त की सुबह अरुण कश्यप के परिवार ने उठ कर देखा कि इनके मकान के मुख्य दीवार पर हाथ से लिखी चंद लाइन का धमकी भरा एक कागज चस्पा था. दीवार पर चिपके कागज़ की इबारत कुछ इस तरह लिखी है, "अन्नू तुझे घर-घर तिरंगा देने की बहुत खुशी है. तेरा भी सिर तन से अलग करना पड़ेगा-ISI के साथी." ...
Mandeep Suicide Case : बिजनौर के ताहरपुर की रहने वाली मंदीप कौर की शादी साल 2015 में रनजोत सिंह से हिंदू रीति-रिवाज़ के तहत शादी हुई थी. कुछ महीने बाद टूरिस्ट वीज़ा पर मंदीप कौर अपने पति के साथ अमेरिका के न्यूयार्क में रहने लगी. दहेज के साथ ही भारी-भरकम पैसे की डिमांड पति आए दिन करता रहता. डिमांड पूरी न होने पर पत्नी को लग बेरहमी से पीटता था, जिसकी वजह से एक अगस्त की शाम को पति से तंग आकर घर मे अकेली न्यूयार्क में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. ...
यूपी के बिजनौर में रहने वाली मनदीप कौर की सुसाइड केस में परिवार ने पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाई है. उन्होंने आरोप लगाया कि मनदीप के पति ने उन्हें बगैर किसी सूचना के उसका अंतिम संस्कार कर दिया. मनदीप की दो बेटियां हैं और परिवार भारत सरकार से मांग की है कि मनदीप कौर की जो दो बिटिया हैं, उनकी सुपुर्दगी दिलाई जाए. परिजनों ने बताया कि गुरुवार रात करीब नौ बजे आखिरी बार उनकी अमेरिका में मनदीप के ससुरालवालों से बात हुई थी. ये दोनों बच्चों की कस्टगी चाहते हैं....
Bijnor News: मनदीप कौर की बहन कुलदीप कौर ने आरोप लगाया है कि पति और परिजन उससे एक बेटा चाहते थे. ससुराल के लोग दहेज में 50 लाख रुपये की मांग भी कर रहे थे और इसे लेकर मनदीप कौर के साथ मारपीट की जा रही थी. जब ऐसा नहीं हो पाया तो उन्होंने मेरी बहन को सुसाइड के लिए मजबूर किया. बता दें कि मनदीप कौर का मायका बिजनौर जिले के ताहरपुर गांव में है. ...
Bijnor Mazar Ransacked: एडीजी लॉ एंड आर्डर ने रविवार को बताया था कि प्रदेश के माहौल को बिगाड़ने के लिए यह साजिश रची गई थी. इस मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों से अन्य जांच एजेंसी भी पूछताछ करेंगी. अभी तक जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक आरोपी कमाल सऊदी अरब, कुवैत सहित कई देशों की यात्रा भी कर कर चुका है. अब जांच एजेंसी इस एंगल से भी पूछताछ करेगी....
Bijnor Crime News: पूरा मामला बिजनौर के शेरकोट इलाके का है, जहां पर रविवार शाम दो सगे भाई आदिल व कमाल ने हिन्दू धर्म का लिबास पहनकर सैकड़ों साल पुरानी दरगाह भूरे शाह बाबा व जलालशाह बाबा व तीसरी क़ुतुब शाह की मज़ार तहस नहस करते चले गए. इतना ही नहीं दोनों शातिर भाइयों ने मज़ार पर चढ़ी सभी चादरों को आग के हवाले कर दिया....
प्रदीप का कहना है कि बदमाश उनकी रेकी कर रहे थे, तभी कमरे से निकलते ही वारदात को अंजाम दे डाला. घटनास्थल से तहसील मात्र 250 मीटर की दूरी पर ही थी, वे 5 मिनट में तहसील पहुंचे जाते, इसलिये घात लगाकर इंतजार कर रहे बदमाशों ने अपहरण कर लिया. वहीं, बाबू प्रदीप कुमार ने चांदपुर थाना पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस ने सूचना मिलते ही जिले में अलर्ट जारी कर दिया था....
तहसीलदार ने इस मामले की जांच कराई तो ड्राइवर और उसकी पत्नी के खाते में 21 लाख रुपये की नकदी पाई गई भ्रष्टाचार की कोर्ट तहसीलदार ने एसडीएम को भेजी और एसडीएम ने डीएम बिजनौर को भेजी डीएम ने कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को निलंबित कर दिया. साथ ही धामपुर थाने में चालक नदीम के खिलाफ तहसीलदार कमलेश कुमार की तहरीर पर भ्रष्टाचार अधिनियम की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है....
UPSC Exam Results 2021: स्मृति भरद्वाज के पिता संजय भारद्वाज यूपी ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात हैं. मां सरिता शर्मा हाउसवाइफ हैं और भाई कुशराग भरद्वाज इंजीनियर है. स्मृति भारद्वाज शुरू से ही टॉपर रही हैं. साथ ही साथ वह घर पर रहकर 7 से 8 घंटे पढ़ाई करके उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया. स्मृति भरद्वाज का कहना है कि कुछ समय के लिए उन्होंने दिल्ली में कोचिंग की थी और तीसरे अटेम्प्ट में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 176वीं रैंक हासिल की....
UPSC topper 2022: यूपी के बिजनौर की रहने वाली श्रुति शर्मा ने यूपीएससी सिविल सर्विस सेवा में ऑल ओवर इंडिया में पहली रैंक पाकर जनपद बिजनौर का नाम पूरे देश में रोशन किया है. श्रुति का परिवार दिल्ली में है, लेकिन उनकी चाची बिजनौर में रहती हैं. रिजल्ट आने के बाद श्रुति की चाची के घर में मुबारकबाद देने वालों का तांता लग गया है....
इसके बाद पुलिस इस मामले में आरोपी मुनीर और उसके चार साथियों को जेल भेज दिया था. उसी दौरान मुनीर पर गैंगस्टर एक्ट लगाई गई थी. गैंगस्टर मुनीर पर धामपुर में 91 लाख रुपये की बैंक से लूट करने सहित 36 मामले दर्ज हैं. मुनीर को फिलहाल सोनभद्र की जेल में रखा गया है. जिस गाड़ी के अंदर मुनीर को लाया गया था. उस गाड़ी के आसपास किसी को भी फटकने तक नहीं दिया गया. सजा के बाद मुनीर को फिर सोनभद्र जेल भेजा दिया गया है. ...
एनआईए अफसर तंजील अहमद के मर्डर के बाद उनके बच्चों ने पूरी घटना का जिक्र किया था. बच्चों का कहना था है कि पापा की मौत होने तक हत्यारे गोली मारते रहे. बता दें कि एक शादी से लौट रहे तंजील को यूपी के बिजनौर में 24 गोलियां मारी गई थीं. वे पठानकोट हमले जैसे बड़े मामलों की जांच में शामिल टीम से जुड़े थे....
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हुई हादसे का शिकार, डरा देने वाली हैं तस्वीरें
शादी करके पहुंची दुल्हन तो ससुराल की महिलाओं ने उतरवा दिये कपड़े, जानें वजह
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, मशहूर हस्तियों ने की शिरकत