देवास में गोहत्या मामले में पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनके अवैध कब्जों को भी बुलडोजर से तोड़ा जा रहा है. मंगलवार को जिला प्रशासन और पुलिस की टीम आरोपियों के अवैध कब्जे तोड़ने पहुंची. यहां अवैध मकानों को जमींदोज कर दिया गया. बता दें कि मामले का मुख्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. पुलिस ने आरोपी के सिर पर 10 हजार के इनाम की भी घोषणा की है....
Accident In Dewas. देवास के टोंकखुर्द क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव देवली के पास दर्दनाक हादसा हो गया. रेत के डंपर ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मारते हुए अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में चचेरे भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरी बालिका पूजा बुरी तरह घायल हो गयी. उसे देवास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा इतना भीषण था कि दोपहिया वाहन के दो टुकड़े हो गए. तीनों बच्चे परीक्षा देकर घर लौट रहे थे....
देवास में शादी समारोह में खाने वाले करीब 200 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. देवास जिले के गुराड़ियाभील गांव में रविवार को शादी थी. यहां खाना खाने आए लोगों की शाम को अचानक हालत बिगड़ने लगी. शुरुआत में सभी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. इसके बाद रात में एक साथ करीब 200 लोग उल्टी दस्त का शिकार हो गए. जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव में पहुंच गई हैं. अब हालत काबू में बताई जा रही है. ...
मध्यप्रदेश के देवास जिले में तीन बालिकाओं की कुएं में गिरने से मौत हो गई. तीनों पानी पीने के लिए कुएं के पास गईं थी. बिना मुंडेर के कुएं में तीनों बालिकाएं पानी पी रही थीं. इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और तीनों कुएं में गिर गईं. पानी में डूबने से तीनों की मौत हो गई. हादसा शुक्रवार का बताया जा रहा है. बालिकाओं के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है....
Commotion in Hospital. कुछ दिन पहले एक महिला मरीज को सोनकच्छ सिविल अस्पताल में लाया गया था. वो पथरी के दर्द से तड़प रही थी. उस वक्त डॉ मृणालिनी यादव की ड्यूटी थीं लेकिन वो नदारद थीं. डॉक्टर न होने के कारण मरीज के परिवार ने अस्पताल में हंगामा काट दिया. शासकीय स्वास्थ केंद्र के कांच भी फोड़ दिए. डॉ मृणालिनी यादव के ड्यूटी पर ना होने की वजह से उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया. उसके बाद एसडीएम ने मृणालिनी यादव को 5 दिन तक लगातार 12 घंटे की ड्यूटी करने का आदेश दे दिया. बस मृणालिनी भड़क गयीं और अपना आपा खो बैठीं....
Unique Wedding Card: वैसे तो आजकल कई तरह के शादी के कार्ड बाजार में मिल जाते हैं, लेकिन ऐसे कम ही मिलते हैं, जिस पर मन अटक जाता है. इसी तरह का एक शादी का कार्ड बांटा गया देवास जिले के मालीपुरा गांव में. यहां टीचर बालूसिंह मूवेल की बेटी गायत्री की शादी थी. उन्होंने जो वैवाहिक पत्रिका बांटी, वह अपने आप में अनोखी थी. इसमें इसमें बेटी, प्रकृति, संस्कृति और शिक्षा का महत्व बताया गया. पंचतत्व पृथ्वी, अग्नि, जल, आकाश, वायु और आदिवासी पूर्वजों को साक्षी माना गया. अब यह कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है....
Today Mega Story: मध्य प्रदेश के खरगोन में फैले सांप्रदायिक तनाव के बाद देवास में प्रशासन अलर्ट पर है. यहां पुलिस के अलावा प्रशासन ने स्पेशल पुलिस फोर्स, ब्लैक कमांडो, क्यूआरएफ और महिला फोर्स को तैनात किया है. जिले के संवेदनशील इलाकों की निगरानी ड्रोन से की जा रही है. गुरुवार शाम को भी भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया....
देवास. देवास में वेस्ट से बेस्ट बनाया जा रहा है. कचरे में फेंक दी जाने वाली फूल मालाओं से यहां अब धूप बत्ती बनायी जा रही है. शहर के 6 मंदिरों से चढ़े हुए फूल इकट्ठा कर नगर निगम और माता की टेकरी ट्रस्ट मिलकर ये सामान बना रहा है. माता की टेकरी पर इसका प्लांट लगाया गया है. ...
Crime News Dewas. देवास में जो फैक्ट्री मिली उसमें पुलिस के हाथ -2 रिवॉल्वर, 8 कारतूस, 12 देसी पिस्टल, पांच 315 बोर के देसी कट्टे, चार 12 बोर के देसी कट्टे , एक 12 बोर की बड़ी बैरल वाली बंदूक, 1 तलवार, दो फ़ालिया और एक गुप्ती पकड़ी गयी. पूरे मामले में दो आरोपी सिवनी फाटा डबल चौकी में रहने वाला जितेन्द्र विश्वकर्मा और कालापाठा में रहने वाला राजू सिकलीगर पकड़ा गया....
MP Big Crime: आज भी बेटे की चाहत ससुरालवालों को हैवान बना रही है. इसके लिए वे प्रताड़ना की हद पार कर रह हैं. ताजा मामला देवास के बरोठा थाना अंतर्गत नरियाखेड़ा गांव का है. यहां बेटी पैदा होने पर ससुरालवालों ने महिला को गर्म सरिये से दाग दिया. उसकी हालत गंभीर है. उसके हाथों-पैरों में गड्ढे हो गए हैं. जब मायका पक्ष अपनी बेटी से मिलने आया तब उनके होश उड़ गए. मायकेवालों ने डायल 100 को बुलाया और महिला ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने पीड़िता के पति के साथ-साथ 5 लोगों पर 7 धाराओं में मामला दर्ज किया....
Dewas me Holi. देवास. होली का उल्लास पूरे देश में छाया हुआ है. हुरियारे सड़कों पर निकल चुके हैं. रंग और गुलाल की बौछार में सब सराबोर हैं. लेकिन देवास में लीक से अलग हटकर होली मनायी जाती है. रंगों के इस पर्व पर यहां रंगोली बनायी जाती हैं और सब एक से बढ़कर एक. (रिपोर्ट - वरुण राठौर, देवास) ...
MP Big Scam: देवास बैंक नोट प्रेस में चोरी करने वाले मनोहर वर्मा को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. उसके अपराध को कोर्ट ने जघन्य अपराध माना है. वर्मा अपने पद का फायदा उठाकर जूतों और कपड़ों में नोट भरकर घर ले जाता था. 19 जनवरी 2018 को उसे सीआईएसएफ के जवानों ने देख लिया. उसके बाद उसकी तलाश ली गई तो नोट मिले. बैंक प्रेस नोट के अधिकारियों ने उसके कैबिन और घर पर भी छापा मारकर बड़ी संख्या में कैश बरामद किया था. कोर्ट ने आरोपी मनोहर वर्मा को 409, 489 (ख) IPC में उम्रकैद की सजा सुनाई. इसके साथ-साथ उस पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. ...
Tantric Crime Story: मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक तांत्रिक ने महिला को भूत-प्रेत का डर दिखाया और रेप किया. पुलिस ने महिला की शिकायत पर तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है. महिला के मुताबिक, उसे पिछले सात सालों से सिर में दर्द है. उसकी बहन ने उसे बताया कि देवास का तांत्रिक भगवानदास दर्द ठीक कर सकता है. तांत्रिक उसके घर आया और कहा कि तुम्हारे ऊपर बुरी आत्मा का साया है. इसके बाद उसने पीड़िता को 4 जनवरी को नेमावर बुलाया और तंत्र के नाम पर बलात्कार किया. ...
Dewas ki Khabar. देवास शहर के बड़ा बाजार में अति प्राचीन जैन मंदिर है. इसकी खुदाई का काम चल रहा था. उसी दौरान जमीन से एक के बाद एक 7 मूर्तियां निकलीं. ये अष्टधातु की हैं. प्रतिमाएं सैकड़ों वर्ष पुरानी मानी जा रही हैं, जो लाखों रुपये की होने का अनुमान है. बताया जा रहा करीब 35 वर्ष पूर्व जब आदेश्वर जैन मंदिर का पुनः निर्माण कार्य हुआ था तब भी कुल 16 प्रतिमाएं यहां पर मिली थीं. ये मंदिर में ही स्थापित कर दी गयीं. इस मंदिर में भगवान की पुरानी प्रतिमाएं हैं वह भी करीबन 2 हजार वर्ष पुरानी हैं. ...
MP Big News: शूटिंग की शानदार लोकेशन के लिए प्रसिद्ध हो चुके मध्य प्रदेश के लिए अच्छी और बड़ी खबर है. प्रदेश के देवास जिले में फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव मिला है. यहां की शंकरगढ़ की पहाड़ी को इस फिल्म सिटी के लिए चुना गया है. टेलीफिल्म्स मुंबई ने कहा है कि अगर प्रस्ताव स्वीकृत हुआ तो पहले फेज में फिल्म सिटी के लिए 150 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. टेलीफिल्म कंपनी ने इस पर प्रजेंटेशन भी दिया. गौरतलब है कि शंकरगढ़ की पहाड़ी बहुत खबूसूरत है. यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है....
111 किलो की अंगूठी, सोने से बनी शराब, अनोखे खजाना महल में होंगी ये कई बेशकीमती चीजें
सुमित्रानंदन पंत की जयंती पर पढ़ें उनकी लिखी खूबसूरत कविताओं की चुनिंदा पंक्तियां
Assam Flood: असम को आपदा से नहीं मिल रही राहत, 29 जिलों में बाढ़ के हालात बिगड़ने से बढ़ी परेशानियां
मेष
वृषभ
मिथुन
कर्क
सिंह
कन्या
तुला
वृश्चिक
धनु
मकर
कुंभ
मीन