विकास गर्ग
15 साल से ज्यादा वक्त से बिजनेस पत्रकारिता कर रहा हूं. शुरू में अखबारों में काम करने के बाद जी बिजनेस और फिर CNBC-आवाज़ में कार्यरत हूं. CNBC-आवाज़ में एसोसिएट एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहा हूं. यहां बिजनेस की खबरें लिखने के साथ ओपनिंग प्राइम टाइम शो बनाता हूं. शेयर बाजार से जुड़े फैक्ट्स से जुड़ी स्टोरी करना पसंद है. क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी में खास दिलचस्पी है. सिनेमा, साहित्य, जियोपॉलिटिकल और वर्ल्ड ट्रेंड्स पर भी पैनी नजर रहती है. घुमक्कड़ी स्वभाव में है और वीकेंड कुकिंग का शौक भी रखता हूं. कुछ कहना-सुनना हो तो vikas.garg@nw18.com पर मिलें.