IPL 2024: शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, सबसे कम उम्र में हासिल की बड़ी उपलब्धि
Written by:
Last Updated:
IPL 2024: शुभमन गिल इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे कम उम्र में 3000 रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं. शुभमन से पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था.
शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस को आरसीबी से मिली हार से लगा झटका (AP) नई दिल्ली. शुभमन गिल इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे कम उम्र में 3000 रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं. उन्होंने महज 24 साल, 215 दिन की उम्र में इस टी20 लीग में 3000 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. शुभमन ने यह उपलब्धि बुधवार को राजस्थान रॉयल्स से मुकाबले के दौरान की. गिल ने इसके साथ ही विराट कोहली का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
शुभमन गिल से पहले सबसे कम उम्र में 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था. विराट कोहली ने 26 साल 186 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया था. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. संजू सैमसन ने 26 साल, 320 दिन की उम्र में आईपीएल में 3000वां रन बनाया था.
आईपीएल में सबसे कम उम्र में 3000 रन बनाने की इस लिस्ट में सुरेश रैना चौथे और रोहित शर्मा पांचवें नंबर पर हैं. सुरेश रैना ने 27 साल, 161 दिन की उम्र में आईपीएल में 3000वां रन बनाया था. रोहित शर्मा ने जब यह उपलब्धि हासिल की तब उनकी उम्र 27 साल, 343 दिन थी.
शुभमन गिल आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप की रेस में भी विराट कोहली को चुनौती दे रहे हैं. विराट कोहली आईपीएल 2024 में 316 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा बनाए हुए हैं. शुभमन गिल 255 रन बना चुके हैं. गिल ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर हैं. दूसरे नंबर पर रियान पराग (261) हैं.
About the Author
विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड...और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड... और पढ़ें
और पढ़ें