Advertisement

IPL 2025: रात 11.30 बजे धमाल, जीती दिल्ली और जश्न मुंबई-आरसीबी ने मनाया, प्लेऑफ में पहुंच चुकी टीमों ने बनाई हार की हैट्रिक

Last Updated:

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में पहुंच चुकी टीमों ने हार की हैट्रिक बना दी है. गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बाद पंजाब किंग्स भी वह टीम बन गई जो प्लेऑफ में पहुंचने के बाद हारी है. इससे पॉइंट टेबल में टॉप-2 की रेस दिलचस्प हो गई है.

ख़बरें फटाफट
On Google
रात 11.30 बजे धमाल, जीती दिल्ली और जश्न मुंबई-आरसीबी ने मनाया, गुजरात भी...IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में भी गजब ही चल रहा है. यहां जीत-हार कोई रहा है और जश्न कहीं और मन रहा है. और ऐसा एक-दो नहीं लगातार तीन मैचों में हो चुका है. शनिवार रात भी जब दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को हराया तो उसे तो इसका कोई फायदा नहीं मिला लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मुंबई इंडियंस की बांछें खिल गईं. दिल्ली की जीत ने आईपीएल पॉइंट टेबल में टॉप-2 की लड़ाई को सबके लिए ओपन कर दिया है.

आईपीएल (IPL) में शनिवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला हुआ. पंजाब किंग्स प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है और दिल्ली इस रेस से कब की बाहर हो चुकी है. इसके बावजूद यह मुकाबना एक-दो नहीं, पूरी पांच टीमों के लिए अहम था. अगर पंजाब की टीम यह मैच जीत लेती तो वह पॉइंट टेबल में 19 अंक के साथ टॉप पर पहुंच जाती. इससे मुंबई इंडियंस टॉप-2 की रेस से बाहर हो जाती. आरसीबी की उम्मीदों को भी झटका लगता. ऐसा नहीं हुआ. पंजाब किंग्स की टीम 206 रन बनाकर भी यह मुकाबला हार गई. दिल्ली ने उसे 6 विकेट से हराया. दिल्ली की इस जीत से उसे तो ज्यादा फायदा नहीं हुआ. झटका भी सिर्फ पंजाब किंग्स को ही लगा. लेकिन प्लेऑफ में पहुंच चुकी बाकी तीन टीमों गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मुंबई इंडियंस के लिए टॉप-2 का रास्ता आसान कर दिया.

अभी पॉइंट टेबल की तस्वीर कैसी है
आईपीएल 2025 के पॉइंट टेबल में अभी गुजरात टाइटंस के 18, पंजाब और आरसीबी के 17-17 और मुंबई इंडियंस के 16 अंक हैं. इन सबके एक-एक मैच बाकी हैं. पंजाब और मुंबई इंडियंस को आपस में खेलना है. गुजरात टाइटंस का मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और आरसीबी का मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स से है.
गुजरात टाइटंस का समीकरण सबसे आसान
टॉप 2 में पहुंचने का सबसे आसान तरीका गुजरात टाइटंस के पास है. अगर वह अपना आखिरी लीग मैच जीत ले तो उसके 20 अंक हो जाएंगे, जहां तक किसी की भी पहुंच नहीं है. आरसीबी और पंजाब अगर अपना आखिरी मैच जीत लेते हैं तब भी 19 अंक से आगे नहीं जा पाएंगे. मुंबई इंडियंस की अधिकतम सीमा 18 अंक तक जाती है.
पंजाब और आरसीबी में कड़ी टक्कर
पंजाब और आरसीबी अगर अपना आखिरी मैच जीत लेती हैं तो दोनों के 19 अंक हो जाएंगे. ऐसे में दोनों टीमें तभी टॉप-2 में रह सकती हैं जब गुजरात अपना आखिरी मैच हारे. अगर गुजरात टाइटंस अपना आखिरी मैच जीत लेती है तो पंजाब और आरसीबी में से कोई एक 19 अंक लेकर भी टॉप-2 से बाहर हो जाएगी. इसका फैसला नेट रनरेट से होगा. फिलहाल नेट रनरेट में पंजाब किंग्स बेहतर है.
मुंबई का रास्ता मुश्किल पर असंभव नहीं
मुंबई इंडियंस तभी टॉप-2 में पहुंच सकती है जब वह अपना मैच जीते और आरसीबी और गुजरात में से कोई हारे. यह समीकरण उतना भी मुश्किल नहीं है क्योंकि मुंबई इंडियंस जबरदस्त फॉर्म में है. पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत की दावेदार वही है. यानी उसे बस अपना मैच जीतने के बाद आरसीबी की हार की दुआ करनी है. गुजरात टाइटंस का मैच मुंबई से पहले ही है. इसलिए उसका नतीजा पहले से सबको पता होगा.
प्लेऑफ में पहुंचने के बाद पटरी से उतरी टीमें
प्लेऑफ में पहुंचने के बाद तीन टीमें अपना मैच हार गई हैं. गुजरात टाइटंस को गुरुवार को लखनऊ सुपरजायंट्स ने मात दी. अगले दिन सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को हराया. फिर दिल्ली ने पंजाब को धुन दिया. इस तरह प्लेऑफ में पहुंच चुकी टीमों की हार की हैट्रिक हो चुकी है.

About the Author

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड...और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड... और पढ़ें
homecricket
रात 11.30 बजे धमाल, जीती दिल्ली और जश्न मुंबई-आरसीबी ने मनाया, गुजरात भी...
और पढ़ें