Lucknow Super Giants (LSG)
बल्लेबाज
गेंदबाज
ऑलराउंडर्स
विकेटकीपर्स
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG): आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ ने टीम का नाम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) रखा है. आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप, ने ही 2016 और 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स टीम खरीदी थी. इसी ग्रुप ने अक्टूबर 2021 में लखनऊ टीम को भी 7,090 करोड़ रुपए में खरीदा. आक्रामक बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को टीम का कप्तान बनाया गया है. उन्हें टीम की ओर 17 करोड़ रुपए दिए गए हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को भी नीलामी से पहले ही टीम में शामिल किया है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने इसके अलावा नीलामी के जरिये क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, दीपक हुडा, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, आवेश खान, मार्क वुड, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंता चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुष बधोनी, काइली मेयर्स, करण शर्मा, एविन लुईस को अपनी टीम से जोड़ लिया है.