ASSOCIATE PARTNER

  • text
NEWS18 हिंदी » CRICKET » IPL 2023 » मैच शेड्यूल
सीरीज शेड्यूल : IPL 2023

इंडियन प्रीमियर लीग, 2023

चेन्नई सुपर किंग्स vs गुजरात टाइटन्स, फाइनल

Mon, May 29 202319:30 (IST) नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

चेन्नई सुपर किंग्स
गुजरात टाइटन्स

आईपीएल 2023 का पूरा शेड्यूल (IPL 2023 Full Schedule) इस पेज पर मिलेगा. मैच की टाइमिंग क्या होगी. कौन सी टीम किसके खिलाफ और कब मैदान पर उतरेगी. वेन्यू क्या होगा. मुकाबले की तारीख, नतीजे और भी बहुत कुछ. इस साल आईपीएल 25 मार्च से शुरू होकर 29 मई तक चलेगा. पिछली बार की तरह इस बार भी किसी भी टीम को घर में खेलने का फायदा नहीं मिलेगा. सभी टीमें तटस्थ मैदानों पर यानी न्यूट्रल वेन्यू पर अपने मैच खेलेंगी. टूर्नामेंट की 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. इन टीमों के बीच सभी मैच मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे. नॉकआउट मैचों के मुकाबलों के लिए अभी जगह तय नहीं है. टूर्नामेंट में सभी 10 टीमों के बीच 74 मैच खेले जाएंगे.